RGI : CURRENT EVENTS



01-02-2024 : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (आर आई टी एस ) के सी एस ई ब्रांच के मुहम्मद नाबील 9.46 एस जी पी ए के साथ समूह के ग्रुप टॉपर रहे.



राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (आर आई टी एस ) के सी एस ई ब्रांच के मुहम्मद नाबील 9.46 एस जी पी ए के साथ समूह के ग्रुप टॉपर रहे. आर आई टी एस का ओवरआल रिजल्ट 92 प्रतिशत रहा. आर आई टी एस के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के ज़ीशान इकबाल 9.2 एस जी पी ए के साथ कॉलेज के मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे जबकि मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के अमन कुमार शर्मा 9.04 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आये. ई एक्स ब्रांच के बीरु महतो 8.63 एसजीपीए के साथ चौथे स्थान पर आये.  
आर आई टी एस का परीक्षा परिणाम ई सी विषय में तो 100 प्रतिशत रहा. वहीं ई एक्स विषय के 97.37 विधार्थी उत्तीर्ण हुए. इसी प्रकार सिविल इंजीनियरिंग का परिणाम 96.97 तो सी एस ई का परिणाम 94.12 प्रतिशत रहा.समूह के दूसरे महाविद्यालय...
#mechanicalengineering #engineeringprograms #careeropportunities #highpayingjobs #educationforsuccess #mechanicalengineers #rgibhopal #careeroptions #btech #radharamangroupofInstitutes #topper #toppers

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (आर आई टी एस ) के सी एस ई ब्रांच क - 01-02-2024