RGI : CURRENT EVENTS



21-12-2015 : राधारमण में सिविल इंजीनियरिंग विषय में करियर आपरचूनिटीज विषय पर सेमीनार आयोजित



भोपाल, 19 दिसम्बर, 2015 : सिविल इंजीनियरिंग डिग्री कन्स्ट्रक्शन इण्डस्ट्री में काम करने के लिए तैयार करती है। साथ ही साथ यह डिग्री व्यापक परिदृश्य में बिजनेस, मैनेजमेंट और फायनेंशियल सेक्टर भी में रोजगार के दरवाजे खोलती है। इस डिग्री को प्राप्त कर आप बिल्ंिडग कंट्रोल सुपरवाइजर, कन्सलटिंग सिविल इंजीनियर, कान्ट्रेक्टिंग सिविल इंजीनियर, साइट इंजीनियर, स्ट्रक्चरल इंजीनियर तथा वाटर इंजीनियर जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभा सकते हैं। इन भूमिकाओं के लिए कन्स्ट्रक्शन सेक्टर सहित ट्रांसपोर्ट व कम्युनिकेशन से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में भरपूर रोजगार उपलब्ध हैं। 
उक्त बात आज राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूटस परिसर में चल रही एक्सपर्ट लेक्चर सीरिज के तहत आयोजित एक सेमीनार में आरईसी के सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. अजय प्रताप सिंह ने कही। यह सेमीनार करियर ऑपरचूनीटिज फॉर सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स विषय पर आयोजित किया गया था। डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में सिविल इंजीनियरिंग विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। 
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि ऐसे लैक्चर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं और उन्हें पढ़ाए जा रहे विषयों के क्षेत्र में मौजूद अवसरों की गहन जानकारी प्राप्त होती है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में सिविल इंजीनियरिंग वि - 21-12-2015                




                राधारमण में सिविल इंजीनियरिंग वि - 21-12-2015                




                राधारमण में सिविल इंजीनियरिंग वि - 21-12-2015