RGI : CURRENT EVENTS



29-12-2015 : राधारमण ओपन कैम्पस में 10 विद्यार्थी चयनित



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में देश की अग्रणी फायनेंशियल मार्केट एनालिस्ट कंपनी ट्रायफिड रिसर्च द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 10 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के वर्ष 2014 से 2016 तक के बैच के सभी स्पेश्यलाइजेशन के एमबीए विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। कपनी से आए अधिकारियों ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया। इन चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले 10 विद्यार्थियों को कंपनी ने अंतिम रूप से चयनित किया। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह द्वारा प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी रोजगार के अवसर दिलाने के उद्देश्य से ऐसे ओपन कैम्पसों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। इन कैम्पसों के जरिए समूहों हजारों विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करा चुका है। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ओपन कैम्पस में 10 विद्यार् - 29-12-2015