RGI : CURRENT EVENTS



04-01-2016 : राधारमण फैकल्टी को डॉक्टरेट उपाधि



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के फैकल्टी मेम्बर जयपाल सिंह  बिष्ट को मौलाना आजाद नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (मैनिट), भोपाल ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्हें यह उपाधि इन्वेस्टीगेशन ऑन कन्टेंशन रिजॉल्यूशन स्कीम्स फॉर ऑप्टिकल बस्र्ट स्विच्ड नेटवर्क विषय पर उनके द्वारा किये गए शोध पर दी गई। उन्हें यह उपाधि डॉ. आदित्य गोयल, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैनिट, भोपाल के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि डॉ. जयपाल की दो पुस्तकें व 15 से अधिक शोध इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं।  

राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ.) जे.एल. राणा, अन्य डायरेक्टर्स एवं सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने डॉ. जयपाल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि डॉ. जयपाल सिंह बिष्ट की इस उपलब्धि के साथ समूह में पहले से बड़ी संख्या में मौजूद पीएचडी प्राप्त फैकल्टी मेम्बर्स में वृद्धि हुई है जिसका लाभ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विषय के विद्यार्थियों को मिलेगा। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण फैकल्टी को डॉक्टरेट उपाध - 04-01-2016                




                राधारमण फैकल्टी को डॉक्टरेट उपाध - 04-01-2016