RGI : CURRENT EVENTS



03-02-2016 : राधारमण विद्यार्थियों ने सीखा फज्जी एप्लीकेशन बनाना



भोपाल। फज्जी लॉजिक कम्प्यूटिंग समस्याओं में अस्पष्ट मानवीय आकलन को शामिल कर प्रभावी व बेहतर विकल्प उपलब्ध कराता है। इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल इंजीनियरिंग के साथ साथ इसका एयरोस्पेस, कृषि, जैविक चिकित्सा आदि अनेक क्षेत्र में बड़ा उपयोग हो रहा है। यह बात राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित फज्जी एप्लीकेशन विषय पर आयोजित एक सेमीनार के दौरान सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. अजय प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी इसका प्रयोग ट्राफिक इंजीनियरिंग, ट्राफिक फ्लो थ्योरी, मेंटेनेंस एवं मैनेजमेंट ऑफ रोड्स तथा ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग आदि क्षेत्रों में बखूबी कर सकते हैं। समूह के सिविल इंजीनियरिंग विषय के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि समय-समय पर विशेष रूप से आयोजित होने वाले इन शैक्षिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल नॉलेज पाने का अवसर प्राप्त होता है। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने सीखा फज - 03-02-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों ने सीखा फज - 03-02-2016