RGI : CURRENT EVENTS



11-02-2016 : राधारमण विद्यार्थियों ने किया निर्माणाधीन नए सचिवालय का भ्रमण



भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस)तथा राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टैक्नोलॉजी  के सिविल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों ने विगत दिवस मौजूदा सचिवालय वल्लभ भवन के निकट ही बन रहे राज्य के नए सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने  इस प्रोजेक्ट के सब इंजीनियर एल.एस. मौर्य से इस बहुमंजिला इमारत के निर्माण से जुड़े तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री मौर्य ने उन्हें क्वालिटी कंट्रोल सहित बिल्ंिडग के बहुत से तकनीकी एलीमेंट्स के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कालेज की ओर से विद्यार्थियों के इस दल का नेतृत्व सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख पंकज द्विवेदी तथा आरआईआर टी के एचओडी केजी किरार  ने किया। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि नए सचिवालय की इमारत प्रदेश का एक प्रतिष्ठित निर्माण है जिसे विश्वस्तरीय तकनीक व गुणवत्ता को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। ऐसे निर्माणस्थल पर समूह के विद्यार्थियों का जाना व निर्माण की बारीकियों को समझना उनके ज्ञान को समृद्ध बनाएगा जिसका लाभ उन्हें आने वाले दिनों में बतौर इंजीनियर मिलेगा। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने किया नि - 11-02-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया नि - 11-02-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया नि - 11-02-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया नि - 11-02-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया नि - 11-02-2016