RGI : CURRENT EVENTS



30-03-2016 : राधारमण सोलर कार को मिला आईएसआईई फ्चूयर अवार्ड



भोपाल। विगत दिवस संपन्न हुई एशिया की सबसे बड़ी सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल चैम्पियनशिप 2016 में राधारमण सोलर कार को आईएसआईई फ्यूचर अवार्ड मिला है। समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में चार दिनों तक चली इस चैम्पियनशिप में देश के 19 राज्यों के 40 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई 76 कारों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार चैन्नई के हिन्दुस्तान यूनिवर्सिटी, चैन्नई की टीम ताइयो जेन को दूसरा पुरस्कार हैदराबाद के श्रीनिधी इन्स्टीट्यूट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी की टीम मैकेनाइजर 10.0 को तथा तीसरा पुरस्कार पुणे के कालेज आॅफ इंजीनियरिंग की टीम सीओईपी सनराइजर्स को मिला। वहीं बेस्ट डिजाइन के लिए मैनिट, भोपाल की टीम सोलारेसर्स 2.0 चुनी गई।
इस रेस के उद्घाटन समारोह में आरजीपीवी के वाइस चांसलर पीयूष त्रिवेदी, मध्यप्रदेश उर्जा विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु श्रीवास्तव, स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा तथा इम्पीरियल सोसायटी आॅफ इनोवेटिव इंजीनियर्स, पंजाब के प्रेसीडेंट विनोद गुप्ता शामिल हुए। वहीं रेस के ग्रेंड फिनाले में सीआईआई, मध्यप्रदेश के चेयरमेन व दौलतराम इण्डस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर सी पी शर्मा भी टीमों का हौसला बढ़ाने रेस ट्रेक पर पहंुचे। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण सोलर कार को मिला आईएसआईई ê - 30-03-2016                




                राधारमण सोलर कार को मिला आईएसआईई ê - 30-03-2016