RGI : CURRENT EVENTS



18-04-2016 : राधारमण के विद्यार्थियों ने एक बार फिर लहराया परचम



भोपाल।। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा घोषित पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (आरआईटीएस) का आईटी ब्रांच का परिणाम 93.55 प्रतिशत रहा इस कॉलेज के विद्यार्थी रोशन कुमार ने कम्प्यूटर साइंस में 9.19 एसजीपीए पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) का ईसी ब्रांच का परीक्षा परिणाम 85.70 प्रतिशत रहा। कॉलेज के छात्र दुर्गेश हजारे ने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में 8.44एसजीपीए  प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी (आरआईआरटी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 87.36 प्रतिशत परिणाम हासिल किया। कॉलेज के विद्यार्थी शैलांक कुमार सिंह ने 8.06 एसजीपीए के साथ पूरे कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत तथा उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स की कड़ी मेहनत को दिया है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के विद्यार्थियों ने एक बा - 18-04-2016