RGI : CURRENT EVENTS



27-04-2016 : राधारमण में स्टेड प्रो सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम



भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस में पांच दिनी स्टेड प्रो इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। बेंटली सिस्टम्स नामक कंपनी के इस अमेरिकन सॉफ्टवेयर का उपयोग थ्री डी स्ट्रक्चरल एनालिसिस और डिजाइन के लिए किया जाता है। बड़ी इमारतों से लेकर पुलों व हवाई अड्डों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला यह साफ्टवेयर इन दिनों जबर्दस्त मांग में है। कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को इसका प्रशिक्षण देश की जानी मानी कंपनी कान्सेप्ट टेली सिस्टम से आए विषेषज्ञ हिमांशु कुलश्रेष्ठ द्वारा दिया जा रहा है।  इस साफ्टवेयर के जरिए बनने वाले डिजाइनों का प्रेक्टिकल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में जिन प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है उसमें फस्र्ट ऑर्डर स्टेटिक एनालिसिस, सेकण्ड ऑर्डर पी-डेल्टा एनालिसिस, जियोमेट्रिक नान लिनियर एनालिसिस तथा बकलिंग एनालिसिस प्रमुख हैं। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों को श्रेष्ठतम शिक्षण व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इण्डस्ट्री के जाने माने विशेषज्ञों को समय समय पर आमंत्रित करता रहता है। यह कार्यक्रम भी इसी श्रृंखला का हिस्सा है जिससे विद्यार्थी इस विश्वस्तरीय सॉफ्टवेयर को सीखने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में स्टेड प्रो सॉफ्टवेयर - 27-04-2016                




                राधारमण में स्टेड प्रो सॉफ्टवेयर - 27-04-2016