RGI : CURRENT EVENTS



09-05-2016 : राधारमण विद्यार्थियों ने की इण्डस्ट्रियल विजिट



भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने हाल ही में एक डिस्टलरी एवं ब्रेवरीज कंपनी के प्लांट का दौरा किया। इस दौरान कंपनी अधिकारियों ने उन्हें कंपनी के वेस्ट डिस्पोजल ट्रीटमेंट के लिए बनाए गए इफ्लूयेंट ट्रीटमेंट प्लांट की विजिट कराई तथा इस प्लांट से कैसे अशुद्ध पानी को शुद्ध किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि शुद्ध किये गए पानी का इस्तेमाल बागवानी व खाद निर्माण के लिए किया जाता है। साथ ही उन्होंने फोरआर प्रिंसिपल के विभिन्न तत्वों जैसे रिड्यूज, रीयूज, रीसायकल व रिकवर आदि के बारे में विस्तार से जाना। 
समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस इण्डस्ट्रियल विजिट को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसी विजिट से विद्यार्थियों को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली के व्यावहारिक पहलुओं को सीधे तौर पर देखने व समझने का अवसर मिलता है। इस अनुभव से उन्हें आने वाले समय में होने वाले कैम्पस इंटरव्यू में लाभ मिलता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने की इण्ड - 09-05-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों ने की इण्ड - 09-05-2016