RGI : CURRENT EVENTS



13-05-2016 : राधारमण में स्टार्ट अप व इनोवेशन पर सेमीनार संपन्न



युवा रोजगार मांगने वालों की बजाय रोजगार पैदा करने वाले बनें
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में विगत दिवस मोटीवेशनल स्टार्टअप एण्ड इनोवेशन इन सिविल इंजीनियरिंग विषय पर आरआईटीएस सिविल इंजीनियरिंग विभाग 
द्वारा सेमीनार का आयोजन किया गया। इण्डिया स्पीकिंग फोरम के यंग लीडर्स कान्क्लेव के संयोजक राजपाल सिंह इस कार्यक्रम के वक्ता थे। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि देश में इस समय स्टार्टअप्स का जबर्दस्त दौर चल रहा है। हर क्षेत्र में युवा नए आयडियाज व क्रिएटिविटी के साथ अपने कारोबार स्थापित कर लोगों को सुविधाओं के साथ साथ अपने लिए आमदनी जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढऩा चाहिए ताकि वे न केवल अपनी जीविका जुटा सकें बल्कि औरों को भी कामकाज मुहैया करा सकें। 
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि युवाओं के लिए यह बहुत उचित समय है कि वे स्वयं के उद्यम स्थापित करें व देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि उनका समूह समय-समय पर उद्योग जगत की हस्तियों को अपने यहां आमंत्रित कर विद्यार्थियों को स्वरोजगार की ओर बढऩे हेतु प्रेरित करता है। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में स्टार्ट अप व इनोवेशन ê - 13-05-2016                




                राधारमण में स्टार्ट अप व इनोवेशन ê - 13-05-2016                




                राधारमण में स्टार्ट अप व इनोवेशन ê - 13-05-2016                




                राधारमण में स्टार्ट अप व इनोवेशन ê - 13-05-2016                




                राधारमण में स्टार्ट अप व इनोवेशन ê - 13-05-2016                




                राधारमण में स्टार्ट अप व इनोवेशन ê - 13-05-2016