RGI : CURRENT EVENTS



02-06-2016 : बीई फस्र्ट सेमेस्टर में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम



भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीई फस्र्ट सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय के च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के मुताबिक इस परीक्षा में राधारमण समूह का परिणाम प्रशंसनीय रहा। समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के ईसी ब्रांच के विद्यार्थी रितेश कुमार रंजन ने इस परीक्षा में 9.31 एसजीपीए प्राप्त कर पूरे समूह की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा समूह परिसर में शिक्षण-प्रशिक्षण के अच्छे माहौल को दिया है।  उल्लेखनीय है कि समूह के अच्छे प्रदर्शन के चलते विगत वर्ष देश-विदेश की 287 कंपनियां समूह परिसर में प्लेसमेंट के लिए आई जिससे 3352 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला। इसमें अधिकतम प्लेसमेंट 24 लाख तक के पैकेज का रहा।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                बीई फस्र्ट सेमेस्टर में राधारमण क - 02-06-2016