RGI : CURRENT EVENTS



20-07-2016 : राधारमण ओपन कैम्पस में 16 विद्यार्थी मनी केपिटल हाइट में चयनित



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में देश की अग्रणी कमोडिटी व शेयर बाजार ट्रेडिंग कंपनी मनी केपिटल हाइट प्रायवेट लिमिटेड में 16 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। एमबीए तथा बीई की सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार के जरिए विद्यार्थियों की योग्यता व क्षमताओं का आंकलन किया। इन चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 16 विद्यार्थियों को नियुक्ति हेतु चुना गया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधारमण समूह में छात्रों का शानदार प्लेसमेंट जारी है। इस शैक्षिक सत्र में समूह द्वारा अब तक 50 से अधिक कंपनियों को आमंत्रित कर सैकड़ों विद्यार्थियों को कॉलेज छोड़ने के पूर्व देश विदेश की कंपनियों में अच्छे पैकेजों पर नियुक्ति दिलाई जा चुकी है। 
अब तक 410 कंपनियों ने यहां कैम्पस आयोजित कर 4894 विद्यार्थियों को नौकरियां दी हैं। समूह ने विद्यार्थियों को बेहतर प्रोफेशनल बनाने हेतु देश विदेश की 12 दिग्गज कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है। इन कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, आईबीएम, एक्सेंचर, एमयू सिग्मा, इन्फोसिस तथा जीएमआर आदि प्रमुख हैं। शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों में विकसित किये जा रहे स्किल्स के चलते आज राधारमण समूह देश-विदेश की कंपनियों के लिए फेवरिट कैम्पस डेस्टीनेशन बन गया है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ओपन कैम्पस में 16 विद्यार् - 20-07-2016                




                राधारमण ओपन कैम्पस में 16 विद्यार् - 20-07-2016