RGI : CURRENT EVENTS



04-08-2016 : राधारमण ओपन कैम्पस मे 6 विद्यार्थी एप्रिकॉट सॉफ्ट लैब्स में चयनित



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में विश्व की अग्रणी सॉफ्टवेयर निर्माता व डिजीटल कंटेंट डेवलपमेंट कंपनी एप्रिकॉट सॉफ्ट लैब्स द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। बीई-सीएस व आईटी तथा एमबीए के 2016 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू द्वारा योग्यता की परीक्षा ली। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पार करने वाले 6 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया।
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि समूह में अपनी पढ़ाई के अंतिम वर्ष में सभी विद्यार्थियों को देश-विदेश की कंपनियों में 4.5 से लेकर 24 लाख तक के पैकेज पर नौकरियां मिल चुकी हैं। शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों में विकसित किये जा रहे स्किल्स के चलते आज राधारमण समूह देश-विदेश की कंपनियों के लिए फेवरिट कैम्पस डेस्टीनेशन बन गया है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ओपन कैम्पस मे 6 विद्यार्थì - 04-08-2016