RGI : CURRENT EVENTS



28-09-2016 : राधारमण के छात्रों को सिखाए फिट रहने के तरीके, विशाल फिटनेस प्लानेट से आए, विशाल वर्मा



राधारमण के छात्रों को सिखाए फिट रहने के तरीके, विशाल फिटनेस प्लानेट से आए, विशाल वर्मा ने...

राधारमण में मेरा सफर कार्यक्रम में विशाल फिटनेस के डायरेक्टर ने की विद्यार्थियों से बात
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स ने सफल व्यक्तियों संघर्ष के सफर पर आधारित आरंभ की गई श्रृंखला मेरा सफर अब तक...के तहत भोपाल में विशाल फिटनेस प्लेनेट सेंटर की श्रृंखला चलाने वाले विशाल वर्मा  ने समूह के विद्यार्थियों से नौकरी से लेकर एक सफल बिजनेस बनने तक की यात्रा के अनुभव साझा किये। समूह के इंजीनियरिंग, एमबीए, फार्मेसी तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 
श्री शर्मा ने बताया कि कहा कि छात्रों को पढ़ाई के सााथ साथ अपनी पर्सनल्टी और फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपकी पर्सनाल्टी से ही आप की पहली छवि बनती है, खासकर जब आप कहीं इंटरव्यू देने जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर छात्र में एक प्रतिभा छुपी होती है पढ़ाई के साथ-साथ उस प्रतिभा को निखारने की कोशिश भी करना चाहिए क्योंकि बहुत से मामलों में आपकी हॉबी ही आपको एक अच्छा करियर दे जाती है। जो छात्र अपने कारोबार में आने की सोच रहे हों उन्हें बिजनेस को बढ़ाने के लिए क्वॉलिटी, अनुशासन व ईमानदारी जैसे तीन बिंदुओं को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।
श्री  वर्मा ने आगे कहा कि यदि आप यह सोचते हैं कि फलां चीज से तो बाजार भरा पड़ा है इसलिए किसी नई चीज में हाथ आजमाना चाहिए, तो आप गलत हैं। हर वक्त मौजूदा बाजार में नई संभावनाएं बनी रहती हैं, जरूरत सिर्फ उन्हें पहचानने व ग्राहक की जरूरत के मुताबिक अपनी पोजिशनिंग करने की जरूरत होती है। उन्होंने पहले से मौजूद अनेक फिटनेस क्लबों के बीच अपना क्लब आरंभ किया और अपना अलग मुकाम बनाया।
अपनी सफलता की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा कि वे जम्मू में इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन कंपनी लॉर्सन एण्ड टूब्रो कार्यरत थे जहां से उनका भोपाल स्थानांतरण हुआ। अपने को फिट रखने के शौकीन श्री शर्मा ने भोपाल में कुछ फिटनेस क्लब ज्वाइन किए लेकिन वहां उन्हें मनमाफिक सुविधाएं व स्वच्छता नहीं मिलने के चलते उन्होंने तय किया कि वे स्वयं का जिम आरंभ करेंगे। कुछ मशीनें खरीदकर उन्होंने अपनी नौकरी के साथ साथ यह काम आरंभ किया। उन्हीं के ऑफिस के 8-9 कर्मचारी उनके पहले ग्राहक बने। इसके बाद यह काम चल पड़ा और मांग को पूरा करने उन्होंने न केवल नौकरी छोड़ी बल्कि बड़ा स्थान व ज्यादा मशीनें लेकर काम को आगे बढ़ाया।  आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उनके फिटनेस सेंटर हैं। 
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में श्री शर्मा की बात का समर्थन करते हुए कहा कि अवसर हमारे चारों ओर हमेशा मौजूद रहते हैं। हम आंख, नाक व कान खुले रखकर उन्हें पहचान व पकड़ सकते हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के छात्रों को सिखाए फिट रì - 28-09-2016                




                राधारमण के छात्रों को सिखाए फिट रì - 28-09-2016                




                राधारमण के छात्रों को सिखाए फिट रì - 28-09-2016                




                राधारमण के छात्रों को सिखाए फिट रì - 28-09-2016                




                राधारमण के छात्रों को सिखाए फिट रì - 28-09-2016                




                राधारमण के छात्रों को सिखाए फिट रì - 28-09-2016                




                राधारमण के छात्रों को सिखाए फिट रì - 28-09-2016