RGI : CURRENT EVENTS



18-01-2017 : राधारमण के 10 विद्यार्थी मेनटेक टेक्नालॉजीस में चयनित



राधारमण के 10 विद्यार्थी मेनटेक टेक्नालॉजीस में चयनित
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के 10 विद्यार्थी अमेरिकी सूचना तकनीक कंपनी मेनटेक टेक्नालॉजीस में चयनित हुए है। कंपनी द्वारा हाल ही में समूह परिसर में  कैम्पस का आयोजन किया था जिसमें कम्प्यूटर साइंस, इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशंस विषय के 2017 बैच के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए विद्यार्थियों की प्रतिभा व कौशल का आंकलन किया। इन राउण्ड्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 10 विद्यार्थियों को अंतिम चयन हेतु चयनित किया गया। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि समूह द्वारा विभिन्न स्तरों पर विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट व प्रेक्टिकल नॉलेज बढ़ाने के प्रयास सततरूप से किये जाते हैं। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि हर वर्ष समूह परिसर में देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियां अपने लिए योग्य कर्मचारी ढूंढने राधारमण समूह परिसर में आती हैं। समूह के विद्यार्थी अपने स्किल्स की वजह से 24 लाख रूपए तक के शानदार पैकेज के ऑफर पहले ही पा चुके हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के 10 विद्यार्थी मेनटेक टे - 18-01-2017