RGI : CURRENT EVENTS



24-04-2017 : राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इटली की संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन



राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इटली की संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में इटली की संस्था इटालियन नेशनल एजेंसी फॉर न्यू टेक्नालॉजीस, एनर्जी एण्ड सस्टेनेबल इकानॉमिक डेवलपमेंट द्वारा सोलर एनर्जी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समूह के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला को एनर्जी विशेषज्ञ डॉ. वी.के. शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में इटली में अपनाए गए सोलर एनर्जी मॉडल व उससे मिले लाभों के बारे में बताते हुए कहा कि भारत जैसे देश में सोलर एनर्जी के उपयोग से न केवल प्राकृतिक तरीके से बिजली का उत्पादन किया जा सकता है बल्कि एनर्जी की मांग व पूर्ति के बीच के बड़े अंतर को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने अपने प्रजेंटेशन में उन सभी क्षेत्रों की बात कही जहां सोलर एनर्जी का इस्तेमाल आसानी और कम लागत से किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर भी कार्यक्रम के अंत में दिए।
कार्यक्रम के अंत में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पाण्डे ने श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इé - 24-04-2017                




                राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इé - 24-04-2017                




                राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इé - 24-04-2017                




                राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इé - 24-04-2017                




                राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इé - 24-04-2017