RGI : CURRENT EVENTS



10-04-2018 : राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर



राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर
देश के जाने माने साइंटिस्ट व भारत सरकार के टेक्नालाॅजी डेवलपमेंट प्रोग्राम एण्ड पाॅलिसी रिसर्च, डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी के एडवायजर व हेड डाॅ. नीरज शर्मा ने सेमीनार में सिखाईं बारीकियां

विद्यार्थियों को केवल सरकारी नौकरी पाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। आज के दौर में प्रायवेट सेक्टर में कहीं ज्यादा पैसा और नाम कमाने के अवसर मौजूद हैं। जो व्यक्ति इन मौकों को पहचान लेता है वह बहुत कम समय में बड़े मुकाम हासिल कर लेता है।
उक्त बात आज राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के ई सेल द्वारा आयोजित वर्तमान समय में एंटरप्रेन्यशिप विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए भारत सरकार के टेक्नालाॅजी डेवलपमेंट प्रोग्राम एण्ड पाॅलिसी रिसर्च, डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी के एडवायजर व हेड डाॅ. नीरज शर्मा ने कही। इस सेमीनार में समूह के विभिन्न कालेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। डॉ. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को निकट भविष्य में एक प्रभावी वर्कफोर्स की भूमिका अदा करनी है, जिसके लिए उन्हें अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने स्किल बढ़ाने पर खास ध्यान देने के लिए कहा।
उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थियों को सिर्फ सरकारी नौकरी के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए प्राइवेट सेक्टर में भी अपार संभावनाएं हैं और जरूरत है तो बस सही मौकों को पहचानने और उन्हें भुनाने की। सरकार, स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत लोन मुहैया करा रही है और अगर विद्यार्थियों के पास कोई पुख्ता आइडिया और उन्हें खुद पर भरोसा है तो वे सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर राधारमण समूह के निदेशक डॉ. जे एल राणा और रिसर्च एंड डिवेलपमेंट डायरेक्टर पी. के. लहरी भी सेमिनार के दौरान उपस्थित रहे। डॉ. राणा ने कहा कि एंटरप्रेन्यशिप का प्रचलन पिछले कुछ वक्त में तेजी से बढ़ा है और ऐसे में विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ तरह-तरह के आइडियाज पर काम करते रहते हैं, लेकिन विद्यार्थियों को सही आइडिया पर पैसा और समय खर्च करने से पहले उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है और इसलिए भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर - 10-04-2018                




                राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर - 10-04-2018                




                राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर - 10-04-2018                




                राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर - 10-04-2018                




                राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर - 10-04-2018                




                राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर - 10-04-2018                




                राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर - 10-04-2018                




                राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर - 10-04-2018