RGI : CURRENT EVENTS



11-06-2018 : राधारमण विद्यार्थियों ने एकबार फिर लहराया परचम



राधारमण विद्यार्थियों ने एकबार फिर लहराया परचम
भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा बीई आठवे सेमेस्टर के लिए घोषित परीक्षा परिणामों में राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों ने एकबार पुनः अपनी श्रेष्ठता साबित की है। हर वर्ष शानदार परीक्षा परिणामों के लिए ख्यातिप्राप्त इस समूह के काॅलेज राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) का परीक्षा परिणाम 85.56 रहा जबकि राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) का 85.54 प्रतिशत रहा।
घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस की सीएस ब्रांच की छात्रा साम्भवी सुमन 9.38 न केवल काॅलेज बल्कि पूरे समूह में प्रथम आईं। वहीं ईसी ब्रांच की छात्रा रिमशा अजीम 9.25 एसजीपीए के दूसरे स्थान पर रहीं। इसी काॅलेज की मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा मृणालिनी शर्मा 9.13 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आईं। इसी प्रकार ईएक्स ब्रांच के विद्यार्थी विजय कुमार गुप्ता, सीई के मोहम्मद मिनहाज तथा आईटी के योगेन्द्र पाली क्रमशः 9.06, 9 व 8.5 एसजीपीए लेकर मेरिट लिस्ट शामिल रहे।
राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के धर्मेंन्द्र बिसेन (ईएक्स ब्रांच) तथा आयुषी जैन (ईसी ब्रांच) ने 9.13 का समान एसजीपीए पाकर मेरिट लिस्ट में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 8.94 के एसजीपीए के साथ कोमल कुमारी, अवधेश कुमार, अरूण यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि समूह अपनी स्थापना के बाद से लगातार पढ़ाई की गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस हेतु समूह में मैनिट व अन्य आईआईटी जैसे संस्थानों के वरिष्ठ और अनुभवी प्राध्यापकों की नियुक्ति से लेकर वल्र्ड क्लास लायब्रेरी व वर्कशाॅप आदि का इंतजाम किया गया है। साथ ही विद्यार्थियों को औद्योगिकी भ्रमणों तथा समूह परिसर में विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल अनुभव भी वर्ष भर प्रदान किये जाते हैं। इन्हीं सब प्रयासों का परिणाम है कि बीते अनेक वर्षों से समूह का परीक्षा परिणाम तो श्रेष्ठ रहता ही है बल्कि यहां का प्लेसमेंट भी शानदार बना हुआ है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने एकबार फिर लहराया परचम - 11-06-2018