RGI : CURRENT EVENTS



07-08-2018 : राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में लोकगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन



राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में लोकगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन
ढोलक वादन की विभिन्न प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सजाएंगे श्री भुट्टे खान

भोपाल, 7 अगस्त 2018। स्पिक मैके आरजीआई चैप्टर द्वारा राधारमन ग्रुप में लोकगीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई पीढ़ियों से संगीत की परम्परा को निभाते चले आ रहे भुट्टे खान मनियार धरोहर लोक संस्थान बाड़मेर के कलाकारों के दल द्वारा राजस्थानी नृत्य गीत से भरी प्रस्तुतियां दी जाएगी इस कार्यक्रम का आयोजन 8 अगस्त 2018 को दोपहर 2 बजे से आर आई आर टी वर्कशॉप में किया जाएगा।

श्री भुट्टे खान कई वर्षों से अपने समूह के साथ संगीत की इस विधा को देशभर में प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने जोधपुर, जयपुर समेत भारत के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर आयोजित संगीत समारोहों समेत विशिष्ट प्रस्तुतियां दी हैं। धरोहर (लोकगीत संस्थान) की स्थापना उनके द्वारा की गई थी, जो लोक संगीतकारों और मंगलियार समुदाय के नर्तकों की मंडली है, जिन्होंने संगीत की परम्पराओं को जीवित रखने और राजस्थान की लोक धुनों और धड़कनों को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।

यह कार्यक्रम स्पिक मैके के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। स्पिक मैके युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गैर लाभकारी, स्वैच्छिक और अराजनैतिक एवं प्रतिभागी युवा आन्दोलन की सोसायटी है । भारत के शास्त्रीय संगीत की धरोहर के प्रसार एवं संवर्धन के माध्यम से एवं भारतीय शास्त्रीय कला के लालित्य को विशेष कर निष्पादन कलाओं के माध्यम से शिक्षा को समृद्ध बनाने के लिए इसका उद्देश्य आयोजनों, कार्यशालाओं एवं भारत के शास्त्रीय संगीत एवं कला पर पूरे वर्ष ब्याख्यान आयोजित करके सद्भावना निर्मित करना है। स्पिक मैके इस समृद्धि एवं विविध सांस्कृतिक ताने-बाने को इस देश के युवकों में शास्त्रीय कलाओं के माध्यम से और उनके उपाख्यानों, कर्मकांडों, पौराणिक कथाओं एवं दर्शन के साथ एवं उनके गहरे एवं सूक्ष्म मूल्यों की जागरुकता निर्मित करने में सहायक होता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में लोकगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन - 07-08-2018