RGI : CURRENT EVENTS



23-10-2018 : राधारमण नोडल रायफल व एयर गन शूटिंग में मो. हुसैन व शशांक ने पहले पुरस्कार पर साधा निशाना



राधारमण नोडल रायफल व एयर गन शूटिंग में मो. हुसैन व शशांक ने पहले पुरस्कार पर साधा निशाना
भोपाल। राधारमण समूह परिसर में पहली बार आयोजित एक दिवसीय नोडल रायफल एवं एयर गन शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। पांच घंटे चली 10 मीटर दूरी व 20 शाॅट्स की इस प्रतियोगिता में जहां एसआईआरटी के मोहम्मद हुसैन ने राइफल शूटिंग में 85 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया तो वहीं एयर गन में 180 अंकों के साथ टीआईटी के शिवांक सक्सेना प्रथम आए। विगत दिवस आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने किया। इस अवसर पर राधारमण इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक डाॅ. अनुराग जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। राइफल शूटिंग में विभिन्न महाविद्यालयों के 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया तो वहीं एयर गन में 5 खिलाड़ी शामिल हुए। 
प्राप्त परिणामों के मुताबिक राइफल शूटिंग में ट्रिनिटी काॅलेज के अरसलान कबीर 72 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रहे। एयर गन में 180 अंक प्राप्त कर आॅल सेंट्स के सैफ खान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 
समापन कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विजेताओं को ट्राॅफी, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शीर्ष पर रहे चुनिंदा प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। यह प्रतियोगिता 25 अक्टूबर को ग्वालियर में संपन्न होगी।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण नोडल रायफल व एयर गन शूटिंग में मो. हुसैन व शशांक ने पहले पुरस्कार पर स - 23-10-2018                




                राधारमण नोडल रायफल व एयर गन शूटिंग में मो. हुसैन व शशांक ने पहले पुरस्कार पर स - 23-10-2018                




                राधारमण नोडल रायफल व एयर गन शूटिंग में मो. हुसैन व शशांक ने पहले पुरस्कार पर स - 23-10-2018                




                राधारमण नोडल रायफल व एयर गन शूटिंग में मो. हुसैन व शशांक ने पहले पुरस्कार पर स - 23-10-2018                




                राधारमण नोडल रायफल व एयर गन शूटिंग में मो. हुसैन व शशांक ने पहले पुरस्कार पर स - 23-10-2018                




                राधारमण नोडल रायफल व एयर गन शूटिंग में मो. हुसैन व शशांक ने पहले पुरस्कार पर स - 23-10-2018