RGI : CURRENT EVENTS



01-01-2019 : एमएसएमई विजिट कर राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं इंजीनियरिंग की बारीकियां



भोपाल। राधारमण समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज तथा राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के 44 विद्यार्थियो के एक दल ने भारत सरकार के माइक्रो, स्माल और मीडियम एंटरप्राइजेस के भोपाल स्थित दो केन्द्रों का भ्रमण कर अपने विषय से संबंधित विशेषज्ञों से भेंट कर थ्योरेटिकल व प्रेक्टिकल ज्ञान प्राप्त किया। इन विषयों में कैड-कैम ऑटोमेशन, टूल डिजाइन रोबोटिक्स, मेकट्रॉनिक्स तथा पीएलसी आदि प्रमुख थे। एमएसएमई के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रिस्टोफर मिंज, असिस्टेंट डायरेक्टर, एमएसएमई तथा उनके सहयोगियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों को जिन अन्य विषयों की जानकारी दी गई उनमें प्रोग्रामिंग ऑफ मशीन्स, हायड्रोलिक व न्यूमेटिक रोबोटिक्स, वीएलएसआई, एम्बेडेड सिस्टम तथा ऑटोमेशन भी शामिल थे। साथ ही इस दौरान विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में मौजूद रोजगार व करियर संभावनाओं के बारे में भी बताया गया। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों को नवीनतम जानकारियों व ज्ञान की प्राप्ति के लिए समय-समय पर विशेषज्ञों के पास भेजता रहता है ताकि वे समय के साथ आ रहे बदलावों से अपडेट रह सकें। साथ ही समूह अपनी परिसर में भी विद्वानों को आमंत्रित कर विशेष सेमीनार व कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। यही वजह है कि कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियां राधारमण समूह के विद्यार्थियों को अपने लिए संतोषजनक पाती है व उन्हें अच्छे पैकेज पर नियुक्ति प्रदान करती हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                एमएसएमई विजिट कर राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं इंजीनियरिंग की बारीकियां - 01-01-2019                




                एमएसएमई विजिट कर राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं इंजीनियरिंग की बारीकियां - 01-01-2019