RGI : CURRENT EVENTS



13-02-2019 : राधारमण में टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सप्ताह सम्पन्न



राधारमण में टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सप्ताह सम्पन्न 
भोपाल।  राधारमण समूह में टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सप्ताह आयोजित किया गया। पूरे सप्ताह चले इस कार्यक्रम में पाइथन प्रोग्रामिंग,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,वर्चुअल रेयलिटी,क्लाउड कंप्यूटिंग आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। सप्ताह के समापन पर एमपीकाँन के असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्री ए.के शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर एमपीकाँन के सीनियर कंसल्टेंट पी के गांगुली एवं सक्षम डिजिटल टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर  शिलादित्य राज भी उपस्थित थे।  श्री शर्मा ने छात्रों को इन सभी तकनीकों का अपने छात्र जीवन के साथ ही व्यवहारिक जीवन में भी बेहतर उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमें अपना व्यक्तित्व ऐसा बनाना चाहिए जिसमे हम केवल नौकरी न करे बल्कि हम दूसरों को नौकरी दे भी सकें।  उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप बनने के लिए भी प्रेरित किया जिससे वो अपने नए आइडियाज  के साथ आगे आएं और समाज को अच्छा योगदान दे, साथ ही दूसरे लोगो को रोजगार देने में मदद कर सकें। श्री शिलादित्य राज ने पाइथन प्रोग्रामिंग की बारीकियों के साथ साथ एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग इत्यादि पर काम करने की सलाह दी। 
कार्यक्रम के अंत में राधारमण समूह के ग्रूप डायरेक्टर डॉ. जे. एल. राणा  एवं रिसर्च विंग के हेड श्री पी के लहरी जी ने छात्रों को प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा करने के लिये बधाई दी. कार्यक्रम में  भाग लेने वाले सभी फैकल्टी मेंबर्स  एवं स्टूडेंस को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र  प्रदान किये गए।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सप्ताह सम्पन्न  - 13-02-2019                




                राधारमण में टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सप्ताह सम्पन्न  - 13-02-2019