RGI : CURRENT EVENTS



13-05-2019 : राधारमण, मेकेनिकल डिप्लोमा के 32 विद्यार्थी चयनित



राधारमण, मेकेनिकल डिप्लोमा के 32 विद्यार्थी चयनित
राधारमण ओपन कैम्पस में 32 विद्यार्थी टेनेको इंडिया में चयनित  
भोपाल। विगत एक से अधिक दशकों से शानदार कैम्पस प्लेसमेंट संस्थान का नाम कमाने वाले राधारमण समूह ने एक बार पुनः विद्यार्थियों को अच्छे प्लेसमेंट का मौका दिया है। समूह परिसर में हाल ही में विश्व की अग्रणी कंपनी टेनेको इंडिया द्वारा एक ओपन कैम्पस का आयोजन किया गया। इस कैम्पस में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। दिन भर चले इस कैम्पस में राधारमण सहित प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लिखित परीक्षा व ग्रुप डिस्कशन के बाद शॉर्टलिस्ट हुए विद्यार्थियों का कंपनी के अधिकारियों ने पर्सनल इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू का पास करने वाले 32 विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा नियुक्ति हेतु फाइनल किया गया।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि पूरे मध्यभारत में समूह की पहचान न केवल शानदार शैक्षिक परिणामों को लेकर है बल्कि प्लेसमेंट के मामले में भी इसका नाम जाना जाता है। अगर बीते तीन वर्षों के आंकड़े देखें जाएं तो इस दौरान 520 कंपनियों ने समूह में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया है जिसमें 5382 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रूपये सालाना तक का रहा है। इस सफलता का बड़ा कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही मिलने वाले इंडस्ट्री रिलेटेड स्किल्स हैं जिनकी तलाश एक उम्मीदवार में सभी कंपनियों को रहती है।  
 कि उनका समूह न केवल अपने समूह के विद्यार्थियों बल्कि प्रदेश के अन्य कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के प्रति भी अपनी भूमिका निभाता है। साथ ही समूह के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री रेडी बनाने के लिए समूह द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, इंडस्ट्री विजिट तथा एक्सपर्ट लैक्चर्स का आयोजन कराया जाता है। इससे विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करते करते इंडस्ट्री में सीधे रोजगार पाने के काबिल बन जाते हैं। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण, मेकेनिकल डिप्लोमा के 32 वि - 13-05-2019