RGI : CURRENT EVENTS



14-06-2019 : राधारमण में सीएफडी इंटर्नशिप प्रोग्राम संपन्न



राधारमण में सीएफडी इंटर्नशिप प्रोग्राम संपन्न
भोपाल। कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह द्वारा  मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के सेकंड ईयर स्टूडेंट्स के लिए तीन सप्ताह का सीएफडी इंटर्नशिपक प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान राधारमण समूह के अतिरिक्त सीपेट व अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से आमंत्रित विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, एनालिसिस और रिसर्च में सीएफडी के प्रयोग की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि पूरी दुनिया में सीएफडी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर ऑटोमोबाइल, एरोस्पेस, बायो-मेडिकल, सिविल, मेरीन व स्पोर्ट्स आदि क्षेत्रों में होता है। इनमें से बहुत से काम भारत को आउटसोर्स किये जाते है।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि डॉ विशाल गुप्ता एवं डायरेक्टर आरके पांडे  के विशेष प्रयासों से आयोजित  इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों की वास्तविक चुनौतियों जैसे कि बहुमंजिला इमारत की डिजाइन, ज्वालामुखी के फटने व हमारे शरीर में रक्त संचार आदि से अवगत कराना था। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल अनुभवों से अवगत कराते हैं जिससे उन्हें किताबी ज्ञान के अतिरिक्त वास्तविक चुनौतियों का सामना करने व उनका हल निकालने में मिलता है।   

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में सीएफडी इंटर्नशिप प्र - 14-06-2019                




                राधारमण में सीएफडी इंटर्नशिप प्र - 14-06-2019