RGI : CURRENT EVENTS



29-10-2020 : कोविड के दौर में भी राधारमण समूह अव्वल



कोविड के दौर में भी राधारमण समूह अव्वल
भोपाल। कोविड के बीच विद्यार्थियों को मिलने वाली शिक्षा का स्तर बरकरार रखने के लिए मध्यभारत का अग्रणी हायर एजूकेशन संस्थान राधारमण समूह पूरी तरह से सक्रिय है। यह बात हाल ही में जारी सेमेस्टर परिणामों में राधारमण विद्यार्थियों के शानदार परीक्षा परिणामों के द्वारा सिद्ध हुई है। समूह द्वारा लॉकडाउन के तुरंत बाद वैकल्पिक उपाय के तौर पर ऑनलाइन क्लासों का सिलसिला आरंभ किया गया था जिसमें फैकल्टी मेम्बर्स ने विद्यार्थियों को घर बैठे ही वह शिक्षा प्रदान की जोकि उन्हें कॉलेज आने पर ही मिलती थी।  कोविड से सुरक्षा की बात को ध्यान में रखते हुए समूह ने यह निर्णय लिया है कि वह मध्यप्रदेश सहित बिहार व झारखंड आदि राज्यों के विद्यार्थियों को नये एडमीशन व एजूकेशन का काम ऑनलाइन भी करेगा। ऐसे में विद्यार्थी अब अपने घर बैठे ही ऑनलाइन क्लासों के जरिये इंजीनियरिंग, एमबीए, फार्मेसी व अन्य उपलब्ध पाठ्यक्रमों की शिक्षा ले सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि मैनिट जैसे राष्ट्रीय संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स व विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के चलते यहां के विद्यार्थी न केवल परीक्षा में अव्वल आते हैं बल्कि अच्छी ट्रेनिंग की वजह से उन्हें शिक्षा पूरी करते ही शानदार पैकेज पर देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब के आफर मिल जाते हैं। साथ ही समूह केे एंटरप्रेनरशिप विंग की मदद व मार्गदर्शन से अनेक विद्यार्थी अपना स्वरोजगार स्थापित कर न केवल अपने लिये बल्कि औरों के लिए आमदनी के अवसर निर्मित करते हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                कोविड के दौर में भी राधारमण समूह अ - 29-10-2020