RGI : SPORTS EVENTS

 

Sports EVENTS

25-11-2015 : राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 विजेता टीमों का अगले चरण में प्रवेश सुपर ओवर के जर



भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में चल रहे राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पूर्व के मैचों की विजेता टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया। आज एलएनसीटी कॉलेज एवं आरजीटीयू तथा आरकेडीएफ और बंसल कॉलेज के बीच मुकाबले हुए। गुरुनानक हायर सेकण्डरी स्कूल, ईदगाह हिल्स की प्राचार्या श्रीमती अनुपमा शर्मा ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर आज के खेल आरंभ करने की घोषणा की। 
पहले मैच में एलएनसीटी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में एलएनसीटी ने 9 विकिटों पर 130 रन बनाए। धीमी गति से ओवर डालने की वजह से आरजीटीयू को 1 ओवर की पेनल्टी दी गई और उसे यह लक्ष्य 19 ओवरों में पूरा करने का आदेश मिला। रोचक बात यह रही कि 19 ओवरों में आरजीटीयू ने 10 विकिट गंवाकर 130 रनों से मैच टाई कर लिया। बराबर स्कोर होने की वजह से दोनों टीमों को सुपर ओवर खिलाया गया जिसमें आरजीटीयू ने 18 रन बनाए जबकि एलएनसीटी 12 रन ही बना सकी। सुपर ओवर के जरिए विजेता बनी आरजीटीयू के सिद्धार्थ को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकिट हासिल किए जबकि सुपर ओवर में 3 चौकों की सहायता से 18 रन बनाकर टीम को जीत भी दिलाई।
दूसरे मैच में आरकेडीएफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 14.1 ओवर में 69 रन बनाकर आल आउट हो गई। बंसल कॉलेज की टीम ने इस मैच को बड़ी आसानी से 6 ओवरों में 1 विकिट खोकर व 70 रन बनाकर जीत लिया। बंसल कॉलेज के दीप को उनकी अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर 5 विकिट झटके। 
कल के मैच : राधारमण कॉलेज मेन बनाम लक्ष्मीपति कॉलेज तथा जेएनसीटी कॉलेज बनाम पटेल कॉलेज

Posted By :

                 - 25-11-2015                




                 - 25-11-2015