Media & Advet.

Media & Advet. / Sport Coverage

Sport Coverage Detail

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage


Title : राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ओरिएंटल और आईईएस अगले दौर में
Details : भोपाल। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीटृयूटृस परिसर में चल रहे नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन ओरिएंटल काॅलेज व आईईएस की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूटृस के सीनियर के डायरेक्टर एवं पूर्व नेशनल हाकी खिलाडी डाॅ ए आर सिद्दकी ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर दिन के मैच आरंभ करने की औपचारिकता की। खेल के अंत में उन्होंने मैन आॅफ दि मैच खिताब भी प्रदान किए। टूर्नामेंट का पहला मैच ओरिएन्टल काॅलेज एवं वीएनएस के बीच खेला गया जिसमें ओरिन्टल काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकिट पर 20 ओवरों में 190 रन का विशाल स्कोर खडा किया। इसके जवाब में वीएनएस की टीम ने शुरूआत तो अच्छी कि किंतु जल्द ही उसके विकिटों के गिरने का सिलसिला आरंभ हो गया और 20 ओवरों की समाप्ति पर टीम 9 विकिट पर केवल 127 रन बनाकर मैच हार गई। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतीक को मैन आफ दि मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए इसमें 5 चैके व 2 छक्के शामिल थे। दूसरा मैच आईईएस काॅलेज और आरजीपीएम के बीच खेला गया जिसमें आईईएस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकिट खोकर 223 रन बनाए। इसके जवाब में आरजीपीएम की टीम मात्र 81 रन बनाकर आलआउट हो गई। दोहरे प्रदर्शन के लिए आईईएस के अम्बरेश को मैन आॅफ दि मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 64 रन बनाए तथा 4 विकिट लेने में सफलता हासिल की। कल के मैच: मित्तल काॅलेज बनाम पटेल काॅलेज तथा आरजीटीयू काॅलेज बनाम टूबा कालेज और बंसल कालेज आनंद नगर बनाम बंसल कालेज मण्डीदीप.

 

  - 19-11-2015                


  - 19-11-2015                


  - 19-11-2015                


  - 19-11-2015                


  - 19-11-2015                


  - 19-11-2015                


  - 19-11-2015                


  - 19-11-2015                


  - 19-11-2015                


  - 19-11-2015