Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण समूह के छात्रों का 8 वें सेमेस्टर में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
Details : भोपाल। इंजीनियरिंग शिक्षा व प्लेसमेंट के क्षेत्र में मध्यभारत में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट परिणामों से एक बार फिर समूह काे श्रेष्ठ साबित किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित आठवें सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी एंड साइंस ने क्रमशः 97.49 तथा 92.70 प्रतिशत हासिल किए। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सीएस ब्रांच की छात्रा आफरीन खान और ईएक्स ब्रांच की शिवानी झरबड़े ने 9.38 एसजीपीए अंक प्राप्त कर समूह में टॉप किया। वहीं कॉलेज के सिविल ब्रांच के अंकित सिंह ने 9.06 एसजीपीए और मैकेनिकल के अक्षय कुमार सोनी ने 9.00 एसजीपीए अंक प्राप्त किए। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी एंड साइंस में सीएस के बिश्वजीत कुमार ने 9.25, सिविल के अभिलाष कुमार साहू ने 9.19, आईटी के शैलेंद्र मनकर 8.63, ईएक्स के आशीष कुमार ने 9.13, ईसी के रौशन कुमार ने 9.13 और मैकेनिकल के दीपांश वर्मा ने 9.13 एसजीपीए अंक प्राप्त किए। छात्रों की सफलता पर समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा कि सफलता के उच्च आंकड़े पढ़ाई के प्रति हमारे फैकल्टी मेम्बर्स की गंभीरता और उनकी कड़ी मेहनत को प्रदर्शित करते हैं। आज के दौर में टीचिंग एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है और इस चुनौती को हमारे फैकल्टी मेम्बर्स बखूबी निभाते हैं। इसका कारण उनका न केवल अत्यंत उच्च शिक्षित होना है बल्कि आईआईटी एवं मैनिट, भोपाल जैसे संस्थानों में शिक्षण का लंबा अनुभव भी है। फैकल्टी मेम्बर्स अपने अनुभव और वर्तमान दौर में इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक विद्यार्थियों को तैयार करते हैं। इसका परिणाम न केवल छात्रों के परीक्षा परिणामों में बल्कि उनके बेहतरीन प्लेसमेंट में भी दिखाई देता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था। .

 

 राधारमण समूह के छात्रों का 8 वें से - 20-06-2019