Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण कॉलेज ने ग्रामीणों के लिए आयोजित किया हैल्थ चेक अप कैम्प भोपाल।
Details : राधारमण कॉलेज ने ग्रामीणों के लिए आयोजित किया हैल्थ चेक अप कैम्प भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवम रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा ग्राम पंचायत कुशलपुरा के आंगनवाड़ी केन्द्र पर विगत दिवस एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आर्थराइटिस (जोड़ो के दर्द), लंबर पेन (कमर दर्द), सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस (गर्दन दर्द) सर दर्द, सर्दी, खांसी, जुकाम व महिलाओं में होने वाले श्वेत प्रदर आदि बीमारियों की जांच की गई व दवाईयों का वितरण किया गया। इस शिविर में आए चिकित्सकों ने बीमारियों से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली व रोगों के अनुरूप खानपान संबंधी सलाह भी प्रदान की। साथ ही विशेषज्ञों ने मरीजों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस शिविर में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं उनमें पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. गोविन्द मोयल, एम. डी. (पंचकर्म), हॉस्पिटल के डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट डॉ. अश्विनी पलटलवाला, मेडीकल ऑफिसर डॉ. हर्षा काकडे, मेडीकल ऑफिसर डॉ. विंध्यवासिनी पोर्ते एवं सहायक दीपेन्द् उपाध्याय शामिल थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के प्रति पूरी तरह से सजग है और इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज के सिद्धांत को आगे बढ़ा रहा है। समूह द्वारा आसपास के अनेकों गांवांे में वर्षभर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। साथ ही आवश्यक होने पर समूह के अस्पताल में भर्ती कर मरीजों का निशुल्क उपचार भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस सेवा कार्य को और अधिक विस्तार दिया जाएगा.

 

 राधारमण कॉलेज ने ग्रामीणों के लिए - 15-02-2022                


 राधारमण कॉलेज ने ग्रामीणों के लिए - 15-02-2022                


 राधारमण कॉलेज ने ग्रामीणों के लिए - 15-02-2022                


 राधारमण कॉलेज ने ग्रामीणों के लिए - 15-02-2022