Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

भोपाल और इन्दौर पहुंचे राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में
03-01-2018

भोपाल। गत विजेता भोपाल ने एकबार पुनः अपने आतिशी प्रदर्शन को जारी रखते हुए राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। कल होने वाले 30 ओवर के फाइनल में भोपाल की भिड़ंत इन्दौर से होगी। राधारमण समूह के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ करने की घोषणा की। टूर्नामेंट में आज सेमी फाइनल के दो मुकाबले संपन्न हुए। पहला मुकाबला भोपाल और ग्वालियर के बीच खेला गया जिसमें भोपाल ने ग्वालियर को 9 विकटों से जबर्दस्त शिकस्त दी। ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकिट पर 123 रन बनाये। इस लक्ष्य को भोपाल ने 1 विकिट खोकर 15.2 ओवरों में 128 रन बनाकर पूरा कर लिया। भोपाल की ओर से अर्जुन सिंह नें 50, केतन ने 45 तथा देवानंद कुमार ने 21 रन बनाये। केतन को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 45 रन बनाने के अतिरिक्त1 विकिट भी लिए। दूसरा मैच इन्दौर और जबलपुर के बीच हुआ जिसमें जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में आल आउट होकर 82 रन बनाए। इन्दौर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस आसान लक्ष्य को 15.2 ओवरों में 7 विकिट गंवाकर प्राप्त कर लिया। जबलपुर के शशांक कुमार को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 22 रन बनाने के साथ साथ 4 विकिट भी प्राप्त किए। कल इस टूर्नामेंट का फाइनल भोपाल और इन्दौर के बीच खेला जाएगा जिसका औपचारिक उद्घाटन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुलपति सुनील कुमार गुप्ता करेंगे। वे समापन समारोह के भी मुख्य अतिथि होंगे तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना भी उपस्थित रहेंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट .जबलपुर और इन्दौर पहुंची सेमी फाइनल में
02-01-2018

जबलपुर और इन्दौर पहुंची सेमी फाइनल में भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह के क्रिकेट मैदान में चल रही राज्यस्तरीय राधारमण-आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट में जबलपुर और इन्दौर की टीमों ने सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज का पहला मैच सागर और जबलपुर के बीच हुआ। सागर नेे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जबलपुर की जोरदार गेंदबाजी और फील्ंिडग के चलते सागर की टीम 16.5 ओवरों में मात्र 65 रनों पर आलआउट हो गई। इस आसान लक्ष्य को पाने में जबलपुर को केवल 9 ओवर लगे जिसमें बिना किसी नुकसान के 66 रन बनाकर जबलपुर ने जीत दर्ज करा दी। जबलपुर की ओर से अमन झा ने 37 तो अजय सेन ने 18 रन बनाये। जबलपुर के शशांक को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 2 विकिट प्राप्त किये। दूसरा मुकाबला इन्दौर और उज्जैन के बीच खेला गया जिसमें इन्दौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकिटों के नुकसान पर 184 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। टीम के तीन बल्लेबाजों - रवि पाण्डे, रूपम झरबडे और राजीव पाण्डे - ने क्रमशः 47, 29 और 28 रनों की पारी खेली। इस लक्ष्य को पाने उतरी उज्जैन की टीम कमजोर साबित हुई और 20 ओवर में 9 विकिट पर 122 रन बनाकर 62 रनों से मैच हार गई। इन्दौर की टीम के रूपम झरबडे को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 29 रन बनाने के साथ साथ 3 विकिट भी लिए। कल से टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच आरंभ होंगे। पहला मुकाबला भोपाल व ग्वालियर के बीच होगा जबकि दूसरा मुकाबला जबलपुर व इन्दौर के बीच खेला जायेगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थी राष्ट्रीय मैथ सम्मेलन में सम्मानित भोपाल।
23-12-2017

राधारमण विद्यार्थी राष्ट्रीय मैथ सम्मेलन में सम्मानित भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के विद्यार्थी मोहित कुमार त्रिपाठी को हाल ही में इन्दौर में आयोजित राष्ट्रीय गणित सम्मेलन में सम्मानित किया गया। मोहित को यह सम्मान उनके द्वारा बीते वर्षों में विज्ञान एवं तकनीक की दिशा की प्राप्त उपलब्धियों तथा सम्मेलन में गणित और विज्ञान से भरा चमत्कार विषय पर दिये गये व्याख्यान के लिए दिया गया। गणित के जाने माने लेखक राजेश कुमार ठाकुर ने यह सम्मान प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय राष्टीªय सम्मेलन में देश के 18 राज्यों के चुनिंदा लोगों ने हिस्सा लिया। इसके पूर्व भी मोहित को प्रतिष्ठित रमन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन द्वारा डॉ. अब्दुल कलाम अवार्ड एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2014 के राज्यस्तरीय इन्फाॅर्मेशन टेक्नालाॅजी अवार्ड से नवाजा गया है। सूचना तकनीक के क्षेत्र का यह अवार्ड मोहित को रीवा शहर की तमाम जानकारियों का सर्च इंजन रीवा सिटी डाॅट इन्फो विकसित करने के लिए दिया गया था राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने मोहित की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके सम्मान से समूह गौरान्वित महसूस कर रहा है

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ
01-01-2018

आरजीपीवी-राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के क्रिकेट मैदान पर आरजीपीवी-राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ। इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में प्रदेश के सात नोडल केन्द्रों की टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की डीन-स्टूडेंट अफेयर्स डॉ. मंजू सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. जे.एल. राणा, वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल तथा डायरेक्टर आर.के. पाण्डे विशेष रूप से उपस्थित थे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ग्वालियर तथा रीवा नोडल टीमों के बीच हुआ। ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 131 रन बनाये। इसमें साजिम के 19 व शुभम के 24 रनों की पारी महत्वपूर्ण रही। इस लक्ष्य के जवाब में मैदान में उतरी रीवा की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकिट खोकर केवल 98 रन बना सकी और मैच हार गई। ग्वालियर टीम के शुभम यादव ने बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाए और दो महत्वपूर्ण विकेट 9 रन देकर अपनी टीम के लिए उनके आल राउण्ड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन सागर और जबलपुर तथा उज्जैन व इन्दौर नोडल के बीच मुकाबला होगा।

  More Detail
Current Event

जनवरी से आरंभ होगा राज्यस्तरीय राधारमण-आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट
28-12-2017

भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह के क्रिकेट मैदान में 1 जनवरी से 4 जनवरी तक राज्यस्तरीय राधारमण-आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में विगत विजेता भोपाल के साथ साथ इन्दौर, जबलपुर, सागर, रीवा, ग्वालियर तथा उज्जैन नोडल केन्द्रों की सात टीमें चैम्पियनशिप अपने नाम करने के लिए अपना दमखम दिखाएंगी। 20-20 फार्मेट के इस टूर्नामेंट के विजेता, उप विजेता, बेस्ट बॉलर, बेट्समेन व फील्डर को समापन समारोह में ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह टूर्नामेंट रोमांच, खेल भावना और विभिन्न नोडलों के विद्यार्थियों को एक साथ आने का मौका प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि खेल स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक होते हैं तथा इन्हें बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

  More Detail
Current Event

राधारमण में पीसीआरए के विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान
01-12-2017

राधारमण में पीसीआरए के विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिवस पेट्रोलियम कन्जर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए), भारत सरकार से आए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विशेषज्ञ निखिल कौशिक ने कॉलेज के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के विद्यार्थियों को हार्मोनिक्स इन इलेक्ट्रिकल सिस्टम एण्ड इट्स मिटिगेशन विषय पर तकनीकी व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में पॉवर सिस्टम से संबंधित सिग्नल व तरंगों से उत्पन्न होने वाली हार्मोनिक्स को खत्म कर उर्जा की बचत व संवर्द्धन के उपायों के बारे में बताया। वर्तमान दौर में उर्जा की बचत व संवर्द्धन की बढ़ती जरूरत के बारे में चर्चा करते हुए श्री निखिल ने कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है जिस पर विद्यार्थियों को ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल नॉलिज दिलाने के उद्देश्य से समय समय पर उद्योग जगत में कार्यरत विशेषज्ञों को आमंत्रित कर ऐसे व्याख्यानों का आयोजन करता रहता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया एचईजी का औद्योगिक भ्रमण
29-11-2017

राधारमण विद्यार्थियों ने किया एचईजी का औद्योगिक भ्रमण भोपाल। राधारमण समूह के डिप्लोमा मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों के एक दल ने हाल ही में मण्डीदीप स्थित दुनिया की सबसे बडी इलेक्ट्रो ग्रेफाइट कंपनी एचईजी लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। प्रोफेसर लोकेश नागर तथा प्रोफेसर राजेश अहिरवार के नेतृत्व में गये इस दल को अधिकारियों ने ग्रेफाइट से इलेक्ट्रोड बनाने की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की तकनीकी जानकारी प्रदान की। साथ ही विद्यार्थियों को वर्ष 1977 में स्थापित इस कंपनी के इतिहास से लेकर इसके उत्पादों की विश्वव्यापी मांग व अलग अलग उद्योगों में कंपनी के उत्पादों के विभिन्न प्रयोगों के बारे में भी बताया गया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि इस तरह के औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों को उद्योग जगत के व्यावहारिक पहलुओं को समझने तथा क्लासरूम में पढ़ी गई बातों को प्रेक्टिकली देखने का अवसर प्रदान करते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण के एमबीए विद्यार्थियों ने सांची मिल्क प्लांट की विजिट की
24-11-2017

राधारमण के एमबीए विद्यार्थियों ने सांची मिल्क प्लांट की विजिट की भोपाल। राधारमण समूह के एमबीए विद्यार्थियों ने अपने पाठ्यक्रम के प्रेक्टिकल पहलुओं के संबंध में सांची मिल्क फेडरेशन के हवीबगंज स्थित मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन की विभिन्न प्रक्रियाओं से लेकर इसके वितरण और मार्केटिंग से जुड़ी बारीकियों को समझना था। इस विजिट के दौरान फेडरेशन अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पूरे प्लांट का भ्रमण कराया और बताया कि कैसे कच्चे दूध को विभिन्न वेण्डरों से प्राप्त कर प्लांट तक लाया जाता है तथा बाद में उसे पाश्चुरीकृत कर उसकी पैकेजिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग की जाती है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि एमबीए विषय जितना पुस्तकों के रूप में समझा जाता है उससे कहीं अधिक इसे व्यवहारिक रूप में जानना और समझना पड़ता है। ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मौजूदा स्थितियों को समझने का मौका प्रदान करते हैं जिसका लाभ उन्हें कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में फूड फेस्टिवल का आयोजन
17-11-2017

राधारमण में फूड फेस्टिवल का आयोजन भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह के एमबीए विद्यार्थीकी स्किल डेवलपमेंट एवं कार्य कुशलता हेतु हाल ही में समूह परिसर में एक दिवसीय फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया छात्रों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाएं जिसमें छोले-कुलचे, वडा-पाव और बिरयानी जैसी डिशेज बेचते नजर आए। मौका था किताबों में सीखी मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्यशिप संबंधी बातों को प्रेक्टिकल लाइफ में आजमाने का। इस फूड फेस्ट में विद्यार्थियों ने बिहार, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश सहित देश के 10 प्रांतों के लोकप्रिय व्यंजनों को अपने-अपने स्टालों पर प्रदर्शित किया। सभी का लक्ष्य था अपने ही साथी विद्यार्थियों को आकर्षित कर ज्यादा से ज्यादा बिक्री और कस्टमर सेटिस्फेक्शन को हासिल कर इस अनूठी प्रतियोगिता को अधिक अंकों से जीतना। इन्हें जज कर रहे थे ज्यूरी बने फैकल्टी मेम्बर। विभिन्न स्वादों और खुशबुओं से भरी इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार भोपाली बिरयानी का स्टाल लगाने वाले शशि और अभिषेक की टीम को मिला। दूसरे स्थान पर छोले भटूरे वाले विजय और सत्यजीत रहे। प्रतियोगिता का एक अन्य आकर्षण जाने माने रेडियो जॉकी व गायक विपिन चौबे रहे जिन्होंने अपनी मौजूदगी से न सिर्फ इस फूड फेस्ट को जीवंत बनाया बल्कि सभी का मनोरंजन व उत्साहवर्धन भी किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने किया। इस अवसर पर समूह के ग्र्रुप डायरेक्टर व प्राचार्यों सहित फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद थे

  More Detail
Current Event

राधारमण बना आरजीपीवी नोडल क्रिकेट चैंपियन
15-11-2017

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट राधारमण बना आरजीपीवी नोडल क्रिकेट चैंपियन ओरियंटल को 12 रनों से हराया भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) आरजीपीवी नोडल क्रिकेट की चैम्पियन बन गई है। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउण्ड पर 14 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में आज हुए फाइनल मुकाबले में आरआईटीएस ने ओरियन्टल कॉलेज को कशमकश से भरे मुकाबले में 12 रनों से हरा कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। आरआईटीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकिट के नुकसान पर 156 रन बनाये। आरआईटीएस के बल्लेबाज अर्जुन सिंह का बल्ला आज एक बार फिर चमका और उन्होंने 61 बालों में 9 चौकों और दो छक्कों की सहायता से शानदार 68 रन बनाये। वहीं असीम ने भी 12 बालों में 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओरियन्टल कॉलेज की टीम की 15 ओवरों तक मजबूती से खेलते हुए अच्छा स्कोर बनाती रही किंतु इस बीच आउट हुए बल्लेबाजों ने उसकी रन रफ्तार धीमी कर दी। निर्धारित लक्ष्य से 12 रन दूर रहते हुए ओवर समाप्त हो गए और ओरियन्टल चैम्पियन बनने से वंचित हो गई। आरआईटीएस के बल्लेबाज अर्जुन सिंह को पूरी श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरिज का खिताब दिया गया। साथ ही उन्हें फाइनल मैच के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। आलोक कुमार को बेस्ट बॉलर एवं असीम को बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब प्राप्त हुआ। मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आरजीपीवी के रजिस्ट्रार एस के जैन तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार व ट्राफी प्रदान किये। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने श्री जैन को राधारमण समूह की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट राधारमण ने किया फाइनल में प्रवेश
14-11-2017

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट राधारमण ने किया फाइनल में प्रवेश ओरियंटल और राधारमण भिड़ेंगे फाइनल में भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउण्ड पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज इस सीजन का अंतिम सेमी फाइनल मैच खेला गया। यह मैच राधारमण इन्स्ट0ीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) तथा आरईसी के बीच हुआ। बैरागढ़ थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर आज के मैच का शुभारंभ किया। आरआईटीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में ऑल आउट होकर 159 रन बनाये। इस स्कोर में असीम अली के 51 तथा अर्जुन सिंह के 31 रनों का योगदान रहा। असीम ने 35 बालों में 5 चौकों और 3 छक्के लगाकर यह स्कोर हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरईसी की टीम यूं तो पूरे 20 ओवरों तक मैदान पर टिकी रही लेकिन खेल समाप्ति तक 7 विकिट पर केवल 100 रन ही जुटा सकी और मैच हार गई। आरआईटीएस के असीम अली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। कल इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच ओरियंटल और आरआईटीएस के बीच खेला जाएगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट
13-11-2017

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट ओरियंटल ने जीता सेमी फाइनल मुकाबला भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के क्रिकेट ग्राउण्ड पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट में आज से सेमी फाइनल मुकाबले चालू हुए। रातीबड़ पुलिस थाने के टाउन इन्स्पेक्टर अशोक कुमार गौतम तथा राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा ने इस अवसर पर टीमों का परिचय प्राप्त कर खेल आरंभ करने की औपचारिक घोषणा की। पहला मुकाबला ओरियंटल और पटेल कॉलेज के बीच खेला गया। ओरियंटल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 17.5 ओवरों में ऑल आउट होकर 111 रन बनाये। इस स्कोर में अतुल कुमार के 31 तथा आलोक कुमार के 14 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटेल कॉलेज की टीम 18.2 ओवरों में आलआउट होकर 106 रन ही बना सकी और मैच हार गई। ओरियंटल के आलोक कुमार को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 14 रनों के साथ साथ 4 विकिट लेने में भी सफलता हासिल की। कल आरआईटीएस व आरईसी बीच दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण में भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
13-11-2017

राधारमण में भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैंक के डिप्टी सर्कल हेड आर के ओबेरॉय, चीफ मैनेजर नारायण पवार सहित विभिन्न आमंत्रित अतिथि इस अवसर पर उपस्थित थे। कुल 28 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता को जीतने अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल ने वंदना गुप्ता को प्रथम, दीक्षा को द्वितीय तथा प्रगति पाल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। विजेताओं को बैंक की ओर से नकद राशि व प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बैंक से आए अधिकारियों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के बारे में जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों को सतर्कता संबंधी शपथ भी दिलाई। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को भारत को आगे ले जाने हेतु सजग बनना होगा साथ ही उन्हें भ्रष्टाचारियों का बहिष्कार करना भी सीखना होगा ताकि लोग बहिष्कार के डर से ही ईमानदारी का रास्ता अपनायें।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट आरईसी और ओरिएंटल ने जीते अपने अपने मुकाबले
12-11-2017

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट आरईसी और ओरिएंटल ने जीते अपने अपने मुकाबले भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउण्ड पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले हुए। इन मुकाबलों के साथ क्वार्टर फाइनल राउण्ड पूरे हुए। कल आरआईटीएस व आरईसी तथा ओरियंटल एवं पटेल कॉलेज के बीच पहला सेमी फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। आज का पहला मुकाबला राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज {आरईसी} और कॉरपोरेट ग्रुप के बीच हुआ। कॉरपारेट ग्रुप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकिटों के नुकसान पर 128 रन बनाये। इसके जवाब में उतरी आरईसी की टीम ने मात्र 17 ओवरों में 5 विकिट पर 131 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इस स्कोर में महेन्द्र के 26 तथा एमडी दानिश के 20 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। महेन्द्र को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरा मुकाबला ओरिएंटल और एलएनसीटी के बीच हुआ। एलएनसीटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवरों में आल आउट होकर 90 रन बनाये। ओरियंटल की टीम ने इस आसान स्कोर को 4 विकिट के नुकसान पर 14 ओवरों में हासिल कर जीत दर्ज कराई। इस जीत में टीम के बल्लेबाज अतुल के 25 तथा आलोक के 13 रनों का खास योगदान रहा। रवि प्रताप सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 5 विकिट हासिल किये।

  More Detail
Current Event

आज के मुकाबले जीत के राधारमण और पटेल कॉलेज ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
11-11-2017

आज के मुकाबले जीत के राधारमण और पटेल कॉलेज ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में खेली जा रही है आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए पहला पटेल कॉलेज वर्सेस मिलेनियम कॉलेज दूसरा मुकाबला आरआईटीएस और सिस्टेक गांधीनगर के बीच खेला गया इस अवसर पर बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए के लिए राधारमण के प्रिंसिपल विशाल गुप्ता वह प्रोफेसर पिंकी सिकरवार मैदान पर मौजूद रहे पहला मुकाबला पटेल कॉलेज वर्सेस मिलेनियम कॉलेज के बीच हुआ जिसमें पटेल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 195 रन बनाए जिसमें देवानंद ने 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली साहिल ने 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जवाब में मिलेनियम कॉलेज की टीम जब मैदान पर उत्तरी इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने करते समय लड़खड़ा गई और अपने 10 विकेट मात्र 36 रन के स्कोर पर गवा दिए बेहतरीन बॉलिंग के लिए पटेल कॉलेज के अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने 3 ओवर में 2 मेडेन ओवर डाल के मात्र1 रन देकर छह विकेट लिए दूसरा मुकाबला राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस {आरआईटीएस } व सिस्टेक गांधीनगर के बीच हुआ राधारमण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाएं विक्की सिंह 35 रन वह अंकित ने 28 रन बनाए जवाब में सिस्टेक गांधीनगर ने 16.1 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 105 रन ही बना पाई और यह मैच हार गई अच्छे प्रदर्शन के लिए राधारमण के अर्जुन सिंह को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाएं एवं शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 8 विकेट लेकर मैच मैच का रुख पलट दिया

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट: कल से होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले
10-11-2017

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट: कल से होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले कॉरपोरेट ग्रुप और सिस्टेक गांधीनगर ने जीते अपने अपने मुकाबले भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउण्ड पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले हुए। इन मैचों का औपचारिक उद्घाटन राधारमण आयुर्वेदिक मेडीकल कॉलेज एण्ड रिसर्च हॉस्पिटल के डॉ. रोहित आठनारे ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। पहला मुकाबला कॉरपोरेट ग्रुप और एसआईआरटी के बीच हुआ। एसआईआरटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकिटों के नुकसान पर 167 रन बनाये। इसमें श्याम नारायण सिंह के 52 तथा आकाश चौहान के 50 रनों की आतिशी पारी ने मैच में रोमांच डाल दिया। इसके जवाब में उतरी एसआईआरटी की टीम 20 ओवरों में 9 विकिट गंवाकर केवल 140 रन ही बना सकी और मैच हार गई। कॉरपोरेट ग्रुप के श्याम नारायण सिंह को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 52 रन बनाने के साथ 4 विकिट भी प्राप्त किये। दूसरा मुकाबला सिस्टेक, रातीबड़ और सिस्टेक, गांधीनगर के बीच हुआ। सिस्टेक, गांधीनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में तेज गति से खेलते हुए 3 विकिट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज मनीष चक्रवर्ती ने जोरदार पारी खेलते हुए 80 रन बनाये। वहीं दूसरे बल्लेबाज दिलनवाज अहमद खान ने 33 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। सिस्टेक रातीबड़ ने शुरूआत तो अच्छी की लेकिन बाद में लड़खड़ा गई और 12 ओवरों में 6 विकिट पर केवल 105 रन बनाकर यह मैच हार गई। कल से टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले आरंभ होंगे। ये मुकाबले पटेल व मिलेनियम तथा आरआईटीएस व सिस्टेक गांधीनगर के बीच होंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट2017
09-11-2017

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट2017 राधारमण और पटेल पहुंची नोडल क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवे दिन दो मुकाबले हुए। इन मुकाबलों की औपचारिक घोषणा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस प्रोफेसर डॉ वाय के राणा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर की। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज और पटेल कॉलेज की टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहला मुकाबला राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज(आरईसी) एवं मित्तल के बीच हुआ। राधारमण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों में राधारमण ने 8 विकिट खोकर 139 रन बनाए। इस स्कोर में माही के 46 और अभिशांत के 16 रनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मित्तल की टीम 20 ओवरों में 8 विकिट पर 129 रन बना सकी और मैच हार गई। राधारमण के अभिशांत को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 16 रन बनाने के साथ साथ 2 महत्वपूर्ण विकिट भी हासिल किये। दूसरा मैच पटेल और टीआईटी के बीच हुआ जिसमें पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 3 विकिट के नुकसान पर तूफानी गति से 168 रन बनाये। इस स्कोर में देवू के 70 तथा वरूण के 61 रनों की जोरदार पारी का योगदान रहा। टीआईटी ने निर्धारित ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर केवल 108 रन बनाये और मैच गंवा दिया। पटेल कॉलेज के देवू को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने शानदार 70 रन बनाये।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट
08-11-2017

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ओरियंटल और मिलेनियम ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवे दिन दो मुकाबले हुए। इन मुकाबलों की औपचारिक घोषणा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर की। ओरियंटल और मिलेनियम की टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आज के दोनों ही मुकाबले रोमांचक रहे और जीत हार में बड़ा ही करीबी मामला रहा। पहला मुकाबला ओरियंटल एवं यूआईटी आरजीपीवी के बीच हुआ। ओरियंटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 15 ओवरों में ओरियंटल ने 9 विकिट खोकर 107 रन बनाए। इस स्कोर में गजेन्द्र ठाकुर के 20 और असीम खान के 17 रनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यूआईटी आरजीपीवी की टीम 15 ओवरों में 9 विकिट पर 100 रन बना सकी मैच हार गई। ओरियंटल के असीम खान को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 17 रन बनाने के साथ साथ 3 महत्वपूर्ण विकिट भी हासिल किये। दूसरा मैच मिलेनियम और टूबा कॉलेज के बीच हुआ जिसमें मिलेनियम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 6 विकिट के नुकसान पर 100 रन बनाये। इस स्कोर में राहुल नवल के 19 तथा सोहराब के 16 रनों का योगदान रहा। टूªबा कॉलेज ने निर्धारित ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 98 रन बनाये और 2 रनों से मैच हार गया। टूªबा के जाइन खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने शानदार 42 रन बनाये।

  More Detail
Current Event

राधारमण बनी नोडल कबड्डी चैम्पियन
07-11-2017

राधारमण बनी नोडल कबड्डी चैम्पियन भोपाल। हाल ही में संपन्न आरजीपीवी नोडल कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने नाम कर लिया है। कॉरपोरेट कॉलेज परिसर में हुए इस टूर्नामेंट में राधारमण ने फाइनल मुकाबले में ओरियेंटल कॉलेज को 27: 17 से शिकस्त दी। फाइनल में पहुंचने के लिए राधारमण ने आरंभिक मुकाबलों में एलएएनसीटी और सिस्टेक को हराया। इस जीत के उपरांत आरजीपीवी के सागर में 8 नवंबर को होने जा रहे राज्य स्तरीय मुकाबले में राधारमण के तीन खिलाड़ियों -अजय कुमार सिंह, जय शंकर साह तथा लोकेश कुमार मण्डल-को भोपाल नोडल की टीम में शामिल किया गया है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने नोडल कबड्डी चैम्पियनशिप जीतने के लिए बधाई देते हुए राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट
06-11-2017

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट आरआईटीएस और एलएनसीटी ने जीते अपने-अपने मुकाबले भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन दो मुकाबले हुए। इन मुकाबलों की औपचारिक घोषणा राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के डीन एसबी खरे ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर की। पहला मुकाबला राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) एवं एलआईएसटी के बीच हुआ। आरआईटीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 19.4 ओवरों में आरआईटीएस ने आल आउट होकर 141 रन बनाए। इस स्कोर में आकिब खान के 35 और अर्जुन सिंह के 25 रनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एलआईएसटी की टीम 17.4 ओवरों में 83 रन बनाकर आल आउट होकर मैच हार गई। आरआईटीएस के अर्जुन सिंह को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 25 रन बनाने के साथ साथ 2 महत्वपूर्ण विकिट भी हासिल किये। दूसरा मैच बंसल, आनंद नगर और एलएनसीटी के बीच खेला गया। बंसल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवरों में एलएनसीटी ने 7 विकिट के नुकसान पर 116 रन बनाये। इसमें सौमिल निगम के 35 और वरूण कुमार के 28 रन शामिल थे। बंसल की टीम ने इस लक्ष्य के विरूद्ध 14.2 ओवरों में आल आउट होकर कुल 86 रन बनाये और मैच हार गई। एलएनसीटी के सौमिल निगम को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 35 रनों के साथ साथ 3 विकिट भी लिए

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT