Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित
Details : राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित भोपाल: राधारमण वार्षिकोत्सव विहान 2023 के अंतिम दिन समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित महामहिमने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पढाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. उन्हें शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए और पिज़्ज़ा बर्गर जैसे फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों ही मिलकर शिक्षा नीति को बेहतर बनाने और शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की दिशा में कार्यरत हैं. मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत सरण सिंह, आई आई एम इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय तथा भोपाल के समाजसेवी जाने-माने सर्जन डॉ. अभिजीत देशमुख इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृती चिन्ह भेंट किये. इस अवसर पर वार्षिकोत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. साथ ही समूहके उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जिनका प्लेसमेंट देश विदेश की विभिन्न कंपनियों में हुआ है. इनमें अदनान उर रहमान, विनय कुमार ठाकुर, अमृता पटेल, आयुष धोटे, मृत्युंजय सिंह तथा अतुल पटेल शामिल थे. अतिथि द्वारा दिया गया उद्बोधन असफलता, नवाचार के प्रयासों का प्रतीक मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह ने कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि असफलता, नवाचार के प्रयासों का प्रतीक होती है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए युवाओं में सदाचरण, अध्ययन शीलता, आशावाद, दृढ़ निश्चय और स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है. समाजसेवी डॉ. अभिजीत देशमुख ने युवाओं को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि निरंतर कौशल उन्नयन, विकास और नवाचार का आधार होता है. युवाओं से कहा कि सबके साथ और सहयोग से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सहयोग करें. भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि लक्ष्य के लिए पूर्ण क्षमता के साथ संकल्पित प्रयास ही व्यक्ति का स्वधर्म है. उन्होंने कहा कि नवाचार के लिए धन होने की अवधारणा निराधार है..

 

 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यप - 26-03-2023                


 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यप - 26-03-2023                


 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यप - 26-03-2023                


 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यप - 26-03-2023                


 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यप - 26-03-2023                


 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यप - 26-03-2023                


 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यप - 26-03-2023                


 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यप - 26-03-2023                


 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यप - 26-03-2023                


 राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यप - 26-03-2023