Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

Department of Mechanical Engineering , Radharaman Engineering College Organized an Expert lecture.
12-02-2018

Department of Mechanical Engineering , Radharaman Engineering College Organized an Expert lecture. Dr OP Modi, Ex Cheif scientist AMPRI, CSIR and Professor MANIT, Bhopal, delivered lecture on advance material technology, metal casting process and new technologies in the field of material science. He also brief about carrier opportunities in the field of material science. All the students and faculty members of Mechanical Engineering department attended this seminar and gained knowledge to explore various applications of material science and technology.

  More Detail
Current Event

राधारमण में इंटरव्यू स्किल्स पर सेमीनार संपन्न
10-02-2018

राधारमण में इंटरव्यू स्किल्स पर सेमीनार संपन्न भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में विगत दिवस इंटरव्यू स्किल्स पर एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमीनार को मुम्बई से आए कॉरपोरेट ट्रेनर व लाइफ कोच महेन्द्र ठाकुर ने संबोधित किया। सेमीनार के दौरान श्री ठाकुर ने विद्यार्थियों को इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास करने के जरूरी टिप्स प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग, इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न व उनके उत्तर, बॉडी लैंग्वेज तथा इंटरव्यूकर्ताओं को इम्प्रेस करने की तरीके बताए। सेमीनार के अंत में उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। राधारमण समूह के चेयरमेन ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रभावी व्यक्तित्व, टीम वर्क व प्रेक्टिकल नॉलिज जैसे स्किल्स एक सी योग्यता रखने वाले दो व्यक्तियों में जमीन आसमान का अंतर पैदा करते हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को इन गुणों को निखारने पर भी ध्यान देना चाहिए।

  More Detail
Current Event

विज्ञान मेले में राधारमण ग्रुप के छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया
10-02-2018

भोपाल के भेल दशहरा मैदान में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ज्ञान विज्ञान मेले में राधारमण ग्रुप के छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया है राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के सिविल विभाग द्वारा प्रदर्शित मॉडलों को जनता द्वारा बहुत अधिक सराहना मिल रही है यह ज्ञान विज्ञान मेला 9 से 12 फरवरी तक चलेगा कृपया आप भी पधार कर छात्रों का उत्साह बढ़ाएं

  More Detail
Current Event

Department of Mechanical engineering Radharaman Engineering college Organized a workshop on CADD.
09-02-2018

Department of Mechanical engineering Radharaman Engineering college Organized a workshop on CADD. Mr Jagat Khaire Sr. Design Engineer, DAuto, Explain about the design procedure through CADD with the help of live projects. He also brief about smart city project. During the workshop all the students and faculty members of the department along with the head of department and Director was present.

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण
09-02-2018

राधारमण विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मुंगालिया छाप में बन रहे सर्वोदय आईटीआई कॉलेज का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान इस भवन का निर्माण कर रही एसआरएस कन्स्ट्रक्शन कंपनी के वरिष्ठ इंजीनियरों ने विद्यार्थियों को भवन निर्माण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी एवं उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये। विद्यार्थियों को जिन तकनीकी विषयों की जानकारी दी गई उसमें फूटिंग, कॉलम, बीम व स्लैब का रीइन्फोर्समेंट, ब्रिक वर्क, फाउण्डेशन वर्क, प्लिंथ लेवल, टाइल्स फिटिंग तथा इलेक्ट्रिक वर्क आदि शामिल थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस शैक्षिक भ्रमण के बारे में कहा है कि ऐसे भ्रमणों से विद्यार्थियों को तकनीकी पहलुओं को प्रेक्टिकल रूप में देखने व समझने का मौका मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में सस्किया राव डे हास के भीम पलासी ने किया मंत्रमुग्ध
07-02-2018

राधारमण में सस्किया राव डे हास के भीम पलासी ने किया मंत्रमुग्ध भोपाल।राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के ओपन एयर ऑडिटोरियम में दिन के तीसरे पहर में गाये जाने वाले राग भीम पलासी की सुमधुर स्वरलहरियों ने आज राधारमण समूह के विद्यार्थियों को न केवल मंत्रमुग्ध किया बल्कि उन्हें ध्यान की गहराईयों की अनुभूति भी कराई। मौका था भारतीय संस्कृति व धरोहर को सहेजने का काम कर रहे संस्थान स्पिक मैके राधारमण चैप्टर के द्वारा आयोजित संगीत कार्यक्रम का जिसमें नीदरलैंड मूल की प्रख्यात सेलो वादिका सस्किया राव डे हास अपनी प्रस्तुति दी। सस्किया की इस संगीतमय प्रस्तुति को तबले पर उनके सहयोगी प्रांशु लाल ने बखूबी संगत दी। अपनी प्रस्तुति के पूर्व संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि भारतीय संगीत बहुत समृद्ध है और आज के संदर्भ में इसका महत्व इसलिए और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि यह हम सभी को भागदौड़ से भरी जिंदगी में शांति प्रदान करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी संगीत का इस्तेमाल अपने को एकाग्रचित कर बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने में कर सकते है। उनका यह भी कहना था कि संगीत लोगों को जोड़ने के साथ साथ देशों को भी जोड़ने का काम करता है। इस अवसर पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि संगीत हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है इसके बिना हम सभी अधूरे हैं। संगीत हमारे मनोभावों को चंद सैकंडों में बदलने का सामर्थ्य रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने व समझने का प्रयास करना चाहिए ताकि इस अनमोल धरोहर को सहेजा जा सके।

  More Detail
Current Event

SPIC MACAY RGI Chapter Organizing Classical Music Event In Radharaman Group Of Institutions.
06-02-2018

SPIC MACAY RGI Chapter Organizing Classical Music Event In Radharaman Group Of Institutions. Famous Cellist And Composer Esteemed Saskia Rao-De Haas Mam Is Going To Perform 12:30pm On Wednesday,7th Of Feb 2K18. Saskia Mam was born in Abcoude, the Netherlands in a family of music lovers. She studied cello under the Hungarian cellist Tibor de Machula and went on to do a Masters in Ethnomusicology from the University of Amsterdam and the Conservatory of Rotterdam where she studied under Hari Prasad Chaurasia and Koustuv Ray. Saskia Rao de Haas has performed at a number of traditional festivals, such as the Dover Lane Conference in Kolkata and the Harvallabh Sangeet Samelan in Jalandhar.She has also performed at the ‘Vasanta Habbha’ in Bangalore, the ‘Maihar’ festival and the ‘Haridas Sangeet Sammelan’ in Lucknow. She has also performed at numerous international venues including the Kennedy Centre at Washington, D.C. and the Esplanande in Singapore. More recently in 2013 she also performed at various universities of UK including Oxford through the UK chapter of SPICMACAY

  More Detail
Current Event

#Entrepreneurship #Awareness #Camp, of 3 days duration, is conducted in the Radharaman Engineering College
04-02-2018

#Entrepreneurship #Awareness #Camp, of 3 days duration, is conducted in the Radharaman Engineering College sponsored by NSTEDB Govt of India and Organized by MPCON and aims at creating awareness among students about various facets of entrepreneurship while highlighting the merits of pursuing such a career option. In this students are exposed to different aspects of entrepreneurship, including opportunity guidance, services offered by agencies of support system. More than 150 students and teachers are benefitting from the programme. Shri R R saxena, chairman Radharaman Group of Institutes, presided session. Dr P K lahiri, Dr. Anurag Jain, also addressed the gathering.

  More Detail
Current Event

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरु गोविंद सिंह जी का 351वां प्रकाश पर्व, ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण जी सक्सेना के अध्यक्षता में मनाया गया।
03-02-2018

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरु गोविंद सिंह जी का 351वां प्रकाश पर्व, ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण जी सक्सेना के अध्यक्षता में मनाया गया। चेयरमैन महोदय ने मुख्य अतिथि डॉ एस के जैन, रजिस्ट्रार RGPV विश्वविद्यालय, का श्रीफल एवं शाल से सम्मान किया। राधारमण ग्रुप के उद्यम विकास निदेशक डॉ पी के लहिरी ने मुख्य अतिथि महोदय का परिचय स्वागत किया। राधारमण ग्रुप के vice chairman श्री भूपेंद्र जी पटेल, राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ अनुराग जी जैन, ग्रुप डीन इस बी खरे एवं राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज डीन सुश्री श्रेया अग्निहोत्री ने सम्मलित हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा स्थापित भाई-चारा, सेवा, राष्ट्र भक्ति एवं निर्बलों की रक्षा की परंपरा पर बल देते हुए छात्रों को इन आदर्शों का अनुसरण करने का आग्रह किया। तत्पश्चात, चित्रकला, निबंध एवं कविता लेखन प्रतियोगिताएं की गईं। कार्यक्रम के अंत में डॉ युवराज कृष्ण राणा ने मुख्य अतिथि महोदय को उत्कृष्ट उद्बोधन द्वारा छात्रों को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने एवं राष्ट्र भक्ति जगाने के लिए आभार व्यक्त किया एवं राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के आयोजक मंडली को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज का औद्योगिक भ्रमण
02-02-2018

राधारमण विद्यार्थियों ने किया क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज का औद्योगिक भ्रमण भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के थर्ड ईयर विद्यार्थियों ने मण्डीदीप स्थित क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज लिमिटेड कंपनी के ट्रांसफार्मर व मोटर डिवीजन का औद्योगिक भ्रमण किया। कॉलेज के पांच प्राध्यापकों के नेतृत्व में गये 60 विद्यार्थियों के इस दल ने इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान इस प्लांट में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के व्यावहारिक इस्तेमाल के विभिन्न पहलुओं का जाना व समझा। इस दौरान कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यार्थियों को ट्रांसफार्मर व मोटर निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं के तकनीकी पक्ष की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये। इस भ्रमण को सफल बनाने हेतु कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आर.के. पाण्डे तथा मेकेनिकल ब्रांच के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह का विशेष योगदान रहा। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस विजिट को उपयोगी बताते हुए कहा है कि औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों को उनके द्वारा पढ़े जा रहे विषयों को इण्डस्ट्री में इस्तेमाल होते हुए देखने का अवसर मिलता है जिससे विषयों पर उनकी पकड़ व समझ दोनों ही मजबूत होती है।

  More Detail
Current Event

भारत सरकार के सौजन्य से राधारमण ग्रुप में इंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कैंप आज से प्रारंभ हुआ है 11 फरवरी तक चलेगा
01-02-2018

भारत सरकार के सौजन्य से राधारमण ग्रुप में इंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कैंप आज से प्रारंभ हुआ है 11 फरवरी तक चलेगा

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप परिसर में 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा वंदन
26-01-2018

राधारमण ग्रुप परिसर में 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा वंदन माननीय चेयरमैन सर द्वारा किया गया... राधरमण परिवार की ओर से आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट की विजिट कर जानी कन्स्ट्रक्शन की बारीकियां
25-01-2018

राधारमण विद्यार्थियों ने हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट की विजिट कर जानी कन्स्ट्रक्शन की बारीकियां भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल की रचना नगर स्थित रचना टॉवर नामक साइट विजिट कर बिल्ंिडग निर्माण के व्यावहारिक पहलुओं और बारीकियों को समझा। इस दौरान मंडल के असिस्टेंट इंजीनियर राधामोहन शर्मा तथा सब इंजीनियर-ज्ञानेन्द्र गौतम व विकास झा- ने विद्यार्थियों को एक्विजिशन, कंटूरिंग, मिक्स डिजाइन, स्ट्रक्चरल ड्राइंग, स्लैब रीइनफोर्समेंट तथा कॉलम आदि तकनीकी विषयों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अनुराग जैन, डीन श्रेया अग्निहोत्री व एचओडी के जी किरार ने इस विजिट हेतु हाउसिंग बोर्ड को धन्यवाद दिया है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस विजिट के बारे में कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों को क्लासरूम में सीखी गई बातों को व्यावहारिक रूप में जानने व समझने का अवसर प्रदान करते हैं। इसका लाभ उन्हें अपनी शिक्षा के दौरान इण्डस्ट्री रेडी बनने के रूप में मिलता है तथा वे पढ़ाई पूरी होते होते काम पर तुरंत लिये जाने योग्य बन जाते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण में सिविल इंजीनियरिंग पर विशेष लेक्चर का आयोजन
22-01-2018

राधारमण में सिविल इंजीनियरिंग पर विशेष लेक्चर का आयोजन भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित सेमिनार हॉल में सिविल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए डॉ. वंदना तारे का विशेष लेक्चर आयोजित हुआ। डॉ. वंदना, इंदौर के एसजीएसआईटीएस के सिविल विभाग की वरिष्ठ प्रफेसर हैं। लेक्चर के दौरान राधारमण समूह के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे डॉ. तारे ने विद्यार्थियों से सिविल इंजीनियरिंग के कई महत्वपूर्ण तकनीकी विषयों पर बात की। उन्होंने रिजिड पेवमेंट और फ्लेक्सिबल पेवमेंट के डिजाइन के बारे जानकारी देने के साथ-साथ विद्यार्थियों को मटीरियल की विशेषताओं के बारे में भी विस्तार से समझाया। साथ ही, डॉ. तारे ने ट्रैफिक इंजीनियरिंग के मुद्दे पर भी बातचीत की। डॉ. तारे ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की प्रस्तावना पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को इंसान के जीवन में सड़कों और यातायात के महत्व के विषय में बताया। शहरों में वाहनों की बढ़ती तादाद और यातायात की चुनौतियों के संबंध में डॉ. वंदना ने भविष्य के सिविल इंजीनियर्स को जागरूक किया। इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए पुराने तरीकों में किस तरह के बदलाव होने चाहिए, इस बारे में भी डॉ. तारे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। सेमीनार के दौरान राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमैन श्री आर.आर. सक्सेना, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. जे.एल. राणा और राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अनुराग जैन उपस्थित थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण में वेब प्रायवेसी पर सेमीनार आयोजित
20-01-2018

राधारमण में वेब प्रायवेसी पर सेमीनार आयोजित भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में मोजिला द्वारा वेब वीआर तथा वेब प्रायवेसी विषय पर एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया। कम्प्यूटर साइंस विषय के दूसरे एवं तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस सेमीनार में कंपनी से आए विशेषज्ञ मुकेश पाठक ने बताया कि कैसे हैकर्स वेब सर्फिंग के दौरान आपके कम्प्यूटर तक पहुंच बनाते हैं और आपकी संवेदनशील जानकारियों को चुरा लेते है। कई बार ये हैकर्स न केवल जानकारियां चुराते हैं बल्कि वे पूरी की पूरी वेबसाइट को हैक कर ब्लैकमेल करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को वे उपाय भी बताये जिनको अपनाकर हैकिंग के हमलों से बचा जा सकता है। सेमीनार के दूसरे भाग में वेब वीआर तकनीक के बारे में चर्चा की गई। श्री पाठक ने बताया कि किस प्रकार इस नई तकनीक के इस्तेमाल से कम्प्यूटर पर किसी भी इमेज का 360 डिग्री व्यू देखा जा सकता है। उन्होंने इस तकनीक व इससे जुड़ी अन्य तकनीकों की कोडिंग के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस सेमीनार को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे सेमीनारों से विद्यार्थियों को उद्योग जगत में हो रहे नवीनतम बदलावों व विकास की जानकारी विद्यार्थियों को मिलती है जिसका लाभ उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ साथ भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में भी मिलता है।

  More Detail
Current Event

Mozilla workshop for be cs and it students of 2nd and 3rd year on webvr and aframe
19-01-2018

Mozilla workshop for be cs and it students of 2nd and 3rd year on webvr and aframe

  More Detail
Current Event

मकर सक्रांति के पावन अवसर पर राधारमण ग्रुप के मैनेजमेंट विभाग द्वारा उत्तरायण 2018 पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया
15-01-2018

मकर सक्रांति के पावन अवसर पर राधारमण ग्रुप के मैनेजमेंट विभाग द्वारा उत्तरायण 2018 पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया

  More Detail
Current Event

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में ईएक्स ब्रांच की तृप्ति तिवारी 9.25 एसजीपीए के साथ कॉलेज एवं ग्रुप की टॉपर रहीं
09-01-2018

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में ईएक्स ब्रांच की तृप्ति तिवारी 9.25 एसजीपीए के साथ कॉलेज एवं ग्रुप की टॉपर रहीं आरजीपीवी सेवेंथ सेम में राधारमण का श्रेष्ठ परिणाम भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीई सेवेंथ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में राधारमण समूह ने एकबार पुनः शानदार परीक्षा परिणाम दर्ज कराये हैं। घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रिजल्ट 91.20 रहा वहीं सिविल ब्रांच के निशांत कुमार 8.75 एसजीपीए के साथ कॉलेज में टॉपर रहे। इसी प्रकार 8.63 के समान एसजीपीए के साथ रिमशा अजीम ने ईसी ब्रांच में, मृणालिनी शर्मा ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तो साम्भावी सुमन ने कम्प्यूटर साइंस में अपनी अपनी ब्रांच में टॉप किया। वहीं ईएक्स ब्रांच के एमडी आसिफ 8.56 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। आईटी ब्रांच के योगेन्द्र पाली ने 7.69 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज रिजल्ट 81.52 रहा ईएक्स ब्रांच की तृप्ति तिवारी 9.25 एसजीपीए के साथ कॉलेज एवं ग्रुप की टॉपर रहीं जबकि ईसी ब्रांच की आयुषी जैन 8.88 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आईं। एमई ब्रांच के सुमित तिवारी 8.75 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सीएस ब्रांच के अंकित वर्मा 8.56 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच में अव्वल रहे। सीई ब्रांच में आयुष अरजरिया ने 8.63 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि अनुभवी एवं उच्च शिक्षित फैकल्टी मेम्बर्स, अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाएं तथा पढ़ाई के अनुकूल वातावरण के चलते विगत एक दशक से राधारमण समूह लगातार श्रष्ठ परीक्षा परिणाम हासिल करते आ रहा है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने खुद की मेहनत व फोटोग्राफी से बनाया नये साल का कैलेण्डर
06-01-2018

राधारमण विद्यार्थियों ने खुद की मेहनत व फोटोग्राफी से बनाया नये साल का कैलेण्डर भोपाल। अपनी क्रिएटिव सोच को अंजाम देते हुए राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों ने लगभग एक महीने की मेहनत से वर्ष 2018 का एक खूबसूरत कैलेण्डर तैयार किया है। कुल 12 पेज के इस रंगीन कैलेण्डर के लिए विद्यार्थियों ने न सिर्फ खुद के खीचे फोटो इस्तेमाल किये हैं बल्कि इंजीनियरिंग, फार्मेसी व मैनेजमेंट विषय से जुड़े मोटीवेशनल वाक्यों को भी प्रत्येक पृष्ठ पर अंकित किया है। यही नहीं इसके डिजायनिंग व ग्राफिक भी स्वयं तैयार की है। कैलेण्डर के चित्रों में कैम्पस लाइफ को दर्शाया गया है जिसमें क्लासरूम, खेलकूद, आर्ट एण्ड कल्चर, फन एक्टिविटीज, लैब व वर्कशॉप जैसे पहलुओं को बखूबी शामिल किया गया है। विगत दिनों इस इन हाउस निर्मित कैलेण्डर का समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना व ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा द्वारा समूह के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में विमोचन किया गया। अब यह कैलेण्डर समूह के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों सहित समूह के विभिन्न सहयोगियों को निशुल्क वितरित किया जा रहा है। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विमोचन अवसर पर विद्यार्थियों की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन की ये गतिविधियां न केवल तात्कालिक खुशी व गर्व का अनुभव कराती हैं बल्कि आने वाले जीवन में भी सुखद यादों का हिस्सा बनकर हमारी खुशियों के खजाने को भरापूरा बनाती हैं।

  More Detail
Current Event

भोपाल ने पुनः खिताब अपने नाम किया,राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट
04-01-2018

भोपाल ने पुनः खिताब अपने नाम किया भोपाल। राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एकबार पुनः भोपाल नोडल की टीम ने अपने नाम कर लिया है। रातीबड़ स्थित राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में आज चार दिवसीय राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें भोपाल ने इन्दौर को शिकस्त देकर ट्राफी अपने नाम कर ली। भोपाल इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की गत विजेता रह चुकी है। इस फाइनल मैच का औपचारिक उद्घाटन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार गुप्ता ने किया साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता भी की जिसमें विजेता व उपविजेता टीम सहित मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना, ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा व समूह के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। इन्दौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इन्दौर ने 27 ओवरों में 10 विकिट पर 134 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल की टीम ने दो विकिट से यह मुकाबला जीत लिया। भोपाल की इस जीत में दिव्यांश के 37, केतन के 33 तथा देवानंद के 26 रनों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। दिव्यांश को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 37 रनों के साथ साथ 2 विकिट भी झटके। इस अवसर पर श्री सुनील गुप्ता ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व मैन ऑफ द सीरिज विजेता को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिव्यांश शर्मा को तो बेस्ट बेट्समेन का खिताब केतन कौशिक को दिया गया। इसी प्रकार रूपम को सर्वश्रेष्ठ गंेदबाजी के लिए पुरस्कृत किया गया। श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि खेल व्यक्ति को चुस्त-दुरूस्त बनाने के साथ साथ खेल भावना से भी अवगत कराते हैं। इससे विद्यर्थियों को टीम वर्क व लीडरशिप जैसी अहम बातों को सीखने व समझने का मौका मिलता है।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT