Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2017 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आरंभ
04-03-2017

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स का राज्यस्तरीय वार्षिक स्पोर्ट्स टूर्नामेंट विहान 2017 का आज से आगाज हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का औपचारिक उद्घाटन समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा तथा सीनियर डायरेक्टर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री ने किया। इस टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट तथा फार्मेसी कॉलेजों के विद्यार्थी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। समारोह के पहले दिन शतरंज एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें चार क्वालिफाइंग राउण्ड खेले गए। पहला मुकाबला शिवम सक्सेना व स्वाति कुमारी के बीच खेला गया जिसे शिवम ने 3-2 से जीत लिया। दूसरा मुकाबला मनोज जाटव तथा दानिश के बीच हुआ जिसे मनोज ने 4-3 से जीत लिया। तीसरे मुकाबले में वैभव तिवारी ने रोशन कुमार को 2-3 से हराया। चौथे मुकाबले में अनिल जाटव ने राजा सम्बारे पर 2-3 से जीत दर्ज कराई। सभी विजेता अब सेमी फाइनल के लिए चयनित हो गये हैं। कबड्डी के तहत ट्रूबा तथा आरईसी के बीच मुकाबला हुआ जिसे ट्रूबा कॉलेज ने 47-35 से जीतकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया।

  More Detail
Current Event

VIHAN-2017 Celebrations Amplified 4th march to 9th march
21-02-2017

VIHAN-2017 Celebrations Amplified 4th march to 9th march Sports Events , Art Villa , Cultural Events, Technical Events

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 24 विद्यार्थी शॉर्टलिस्ट
03-02-2017

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में देश की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी वीआईटी इन्फोटेक द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 24 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कंपनी द्वारा आज समूह परिसर में कम्प्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी तथा एमसीए के 2017 बैच के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस आयोजित किया था जिसमें प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी से आए अधिकारियों ने कैम्पस पूर्व एक पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी कंपनी की जानकारी दी तथा बाद में लिखित परीक्षा, टेक्नीकल राउण्ड तथा एचआर इन्टरव्यू के जरिए विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया। कैम्पस उपरांत कंपनी अधिकारियों ने राधारमण परिसर का भ्रमण कर यहां मौजूद विश्वस्तरीय शिक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया व फैकल्टी मेम्बर्स तथा विद्यार्थियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि राधारमण समूह अपने विद्यार्थियों को बेस्ट एजूकेशन और ट्रेनिंग उपलब्ध करा रहा है। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी शॉर्टलिस्ट विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में वीआईटी इन्फोटेक का ओपन कैम्पस
31-01-2017

राधारमण में वीआईटी इन्फोटेक का ओपन कैम्पस भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में देश की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी वीआईटी इन्फोटेक 3 फरवरी को ओपन कैम्पस आयोजित करेगी। इस कैम्पस में प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के 2017 बैच के बीई तथा एमसीए विद्यार्थी जिन्होंने लगातार 65 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हों भाग ले सकेंगे। इच्छुक विद्यार्थी राधारमण समूह की वेबसाइट www.radharamanbhopal.com पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह द्वारा प्रदेश के अन्य विद्यार्थियों के हित में समय-समय पर इस तरह के ओपन कैम्पसों का आयोेजन किया जाता है। इन कैम्पसों में समूह द्वारा देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है। इन कैम्पसों के जरिए अब तक 4894 विद्यार्थी अच्छे पैकेज पर रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में न्यू पॉवर सिस्टम विषय पर सेमीनार संपन्न
25-01-2017

राधारमण ग्रुप में न्यू पॉवर सिस्टम विषय पर सेमीनार संपन्न भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में पॉवर जनरेशन की नई तकनीकों - फेक्टस डिवाइसेस तथा एचबीडीसी - पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में देश के अग्रणी इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान आईआईएससी, बैंगलोर से आए जाने माने शिक्षाविद एवं शोधकर्ता डॉ. डी तुकाराम ने विद्यार्थियों को पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी इन तकनीकों के प्रयोग तथा लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन तकनीकों के उपयोग से इलेक्ट्रिसिटी के ट्रांसमिशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन में होने वाले पॉवर लॉस काफी कम हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बिजली के संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि डॉ. तुकाराम को शिक्षण के क्षेत्र में 40 वर्षों का अनुभव है। उनकी तीन पुस्तकें एवं अनेक शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान में वे इन्स्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स, अमेरिका के वरिष्ठ सदस्य भी हैं। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा तथा सीनियर डायरेक्टर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री ने कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. तुकाराम का स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने समूह में समय समय पर अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को देश ही नहीं दुनिया भर में हो रही नवीनतम खोजों, अनुसंधानों तथा प्रयोग में लाई जा रही तकनीकों से अवगत कराता रहता है। यही वजह है कि यहां अध्ययनरत विद्यार्थी न केवल विषयों के बेसिक फंडामेंटल को समझ पाते हैं बल्कि उन्हें इंजीनियरिंग के प्रेक्टिकल उपयोग के जानने व समझने का भी मौका मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के 11 विद्यार्थी रोटोडाइन में चयनित
23-01-2017

राधारमण के 11 विद्यार्थी रोटोडाइन में चयनित भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में इन दिनों देश-विदेश की कंपनियों का तांता लगा हुआ है। यहां एक के बाद एक दिग्गज कंपनियां अपने लिए योग्य कर्मचारी चुनकर ले जाने ओपन व क्लोज कैम्पसों का आयोजन कर रहीं हैं। ऐसे ही एक कैम्पस में राधारमण समूह के 11 विद्यार्थी देश की अग्रणी इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता कंपनी रोटोडाइन इण्डस्ट्रीज में चयनित हुए हैं। कंपनी द्वारा विगत दिनों मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के बीई एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के वर्ष 2016-17 के विद्यार्थियों के लिए एक कैम्पस का आयोजन किया गया था। इस कैम्पस में कंपनी से आए चयनकर्ताओं ने ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए विद्यार्थियों के विषय ज्ञान तथा कौशल की परीक्षा ली। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले 11 विद्यार्थियों को फाइनली सिलेक्ट किया है। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह कैम्पस में लगातार कंपनियों का कैम्पस के लिए आना यहां मौजूद विद्यार्थियों के टेलेंट को सिद्ध करता है। समूह द्वारा विद्यार्थियों को जॉब मार्केट के लायक बनाने के लिए समूह द्वारा पर्सनालिटी ग्रूमिंग से लेकर इण्डस्ट्रियल विजिट तक अनेक गतिविधियों को संचालन किया जाता है जिससे वे पढ़ाई पूरी करने के साथ साथ इण्डस्ट्री के लिए रेडी हो जाते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण में जस्पे आएगा 12 लाख के कैम्पस के साथ
20-01-2017

राधारमण में जस्पे आएगा 12 लाख के कैम्पस के साथ भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में ऑनलाइन पेमेंट कंपनी जस्पे 12 लाख रूपए सालाना के पैकेज के साथ 23 जनवरी को ओपन कैम्पस लेकर आ रही है। इस कैम्पस में बीई सीएस व आईटी सहित एमसीए 2017 बैच के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। कैम्पस में प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। कैम्पस हेतु रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी राधारमण समूह की वेबसाइट radharamanbhopal.com पर उपलब्ध कराई गई है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी 21 जनवरी रखी गई है। इस संबंध में राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह न केवल अपने महाविद्यालयों के छात्रों बल्कि प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के बारे में चिंतित रहता है। सभी विद्यार्थियों को अच्छे रोजगार के अवसर मिल सकें इस हेतु बीते अनेक वर्षों से समूह देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों को अपनी परिसर में आमंत्रित कर सैकड़ों कैम्पसों का आयोजन कर हजारों विद्यार्थियों को शानदार पैकेज पर नियुक्ति दिला चुका है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के 10 विद्यार्थी मेनटेक टेक्नालॉजीस में चयनित
18-01-2017

राधारमण के 10 विद्यार्थी मेनटेक टेक्नालॉजीस में चयनित भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के 10 विद्यार्थी अमेरिकी सूचना तकनीक कंपनी मेनटेक टेक्नालॉजीस में चयनित हुए है। कंपनी द्वारा हाल ही में समूह परिसर में कैम्पस का आयोजन किया था जिसमें कम्प्यूटर साइंस, इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशंस विषय के 2017 बैच के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए विद्यार्थियों की प्रतिभा व कौशल का आंकलन किया। इन राउण्ड्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 10 विद्यार्थियों को अंतिम चयन हेतु चयनित किया गया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि समूह द्वारा विभिन्न स्तरों पर विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट व प्रेक्टिकल नॉलेज बढ़ाने के प्रयास सततरूप से किये जाते हैं। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि हर वर्ष समूह परिसर में देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियां अपने लिए योग्य कर्मचारी ढूंढने राधारमण समूह परिसर में आती हैं। समूह के विद्यार्थी अपने स्किल्स की वजह से 24 लाख रूपए तक के शानदार पैकेज के ऑफर पहले ही पा चुके हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 15 विद्यार्थी बक्स गेनर में चयनित
13-01-2017

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में देष की अग्रणी कमोडिटी रिसर्च कंपनी बक्स गेनर द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 15 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। इस कैम्पस में विभिन्न महाविद्यालयों के एमबीए व बीई की सभी ब्रांचों के 2015-16 बैच के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सफल 15विद्यार्थियों को कंपनी अधिकारियों ने नियुक्ति हेतु चुना। कंपनी अधिकारियों ने इस दौरान समूह परिसर का दौरा कर यहां के विष्वस्तरीय इन्फ्रास्टक्चर को देखा व यहां मौजूद एनआईटी व आईआईटी से आए शिक्षकों से मुलाकात की तथा मुक्तकंठ से समूह द्वारा विद्यार्थियों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि विगत 3 वर्षों में 287 कंपनियों ने समूह परिसर में कैम्पस आयोजित किए जिनके द्वारा 3352 विद्यार्थियों को अधिकतम 24 लाख रूपए सालाना तक के पैकेज पर देष विदेष में नियुक्ति मिली।

  More Detail
Current Event

राधारमण में ट्रेड इंडिया का कैम्पस, दस विद्यार्थी चयनित
09-01-2017

राधारमण में ट्रेड इंडिया का कैम्पस, दस विद्यार्थी चयनित भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के परिसर में देश की अग्रणी स्टॉक एडवायजरी कंपनी ट्रेड इंडिया रिसर्च द्वारा ओपन कैम्पस का आयोजन किया गया। इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग एवं एमबीए कॉलेजों के 2015-16 बैच के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी से आए अधिकारियों ने विद्यार्थियों की योग्यता व कौशल के आंकलन के लिए ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करने वाले 10 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित विद्यार्थियों को कंपनी की ओर से जल्द ही ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूटस के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी है। उन्होंने बताया कि उनका समूह न केवल अपने विद्यार्थियों बल्कि प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य के लिए भी इस प्रकार के ओपन कैम्पस समय-समय पर आयोजित करता रहता है। इन कैम्पसों के जरिए हजारों विद्यार्थी अनेकों दिग्गज कंपनियों के शानदार पैकेजों पर नियुक्तियां पा चुके हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 10 विद्यार्थी चयनित
02-01-2017

राधारमण ओपन कैम्पस में 10 विद्यार्थी चयनित भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में देश की अग्रणी कंपनी टेनेको ऑटोमोटिव इंडिया प्रायवेट लिमिटेड में 10 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। कंपनी द्वारा यह कैम्पस मैकेनिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिये आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू के जरिए कंपनी अधिकारियों ने 10 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया। चयनित विद्यार्थियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनका समूह न केवल अपने विद्यार्थियों बल्कि प्रदेश के अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। समूह द्वारा वर्ष भर आयोजित किये जाने वाले ओपन केम्पसों के जरिए अब तक हजारों विद्यार्थियों को दिग्गज कंपनियों में अच्छे पैकेज की नौकरियां दिलवाई जा चुकी हैं। इनमें से कुछ विद्यार्थियों को तो 24 लाख रूपये तक के पैकेज पर नियुक्ति मिली है।

  More Detail
Current Event

राधारमण कैम्पस में 18 विद्यार्थी 10 लाख के पैकेज पर चयनित
27-12-2016

राधारमण कैम्पस में 18 विद्यार्थी 10 लाख के पैकेज पर चयनित भोपाल, राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में देश की अग्रणी ऑनलाइन कम्पेरिजन शॉपिंग कंपनी स्मार्टप्रिक्स द्वारा राधारमण कैम्पस में आयोजित पूल कैम्पस में 18 विद्यार्थियों को आखरी दौर के लिए चयनित किया गया है। बीई कम्प्यूटर साइंस तथा आईटी विद्यार्थियों के लिये आयोजित इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। कंपनी द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञान व कौशल को आजमाने के लिए दो ऑनलाइन टेस्ट तथा पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किये गये जिसमें एप्टीट्यूड व टेक्निकल नॉलेज तथा अन्य योग्यताओं को आंकलन किया गया। इन प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक काम करने वाले 18 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को 10 लाख रूपये के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने बताया कि बीते समय में देश-विदेश की 410 कंपनियां समूह परिसर में कैम्पस के लिए आ चुकी हैं जिसके द्वारा 4894 विद्यार्थी अपनी पसंदीदा नौकरी 24 लाख रूपए तक के पैकेज पर नियुक्ति पा चुके हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण में साइबर सिक्योरिटी पर सेमिनार
20-12-2016

राधारमण में साइबर सिक्योरिटी पर सेमिनार हम सभी को सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में इंजीनियरिंगके छात्रों के लिए सायबर सिक्योरिटी विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश सायबर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे रूस्तमजी ऑनलाइन सेफ्टी अवेयरनेस अभियान के तहत आयोजित इस सेमीनार में एडिशनल इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस निश्चल एन झारिया तथा सायबर सिक्यूरिटी विशेषज्ञ शोभित चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुरक्षा के संबंध में उपयोगी टिप्स दिये। श्री झारिया ने सायबर अपराधों के बारे में जानकारी दी तो वहीं श्री चतुर्वेदी ने सायबर सिक्यूरिटीए आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा करियर ऑप्शन विषय पर विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त सायबर सेल के कोऑर्डीनेटर मनीष राय तथा सायबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट पंकज वर्मा ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया एवं छात्रों के प्रश्नों के जवाब भी दिए। श्री झारिया ने कहा कि साइबर क्राइम के अपराध में 3 साल की सजा तथा 3 लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। हम सभी को सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। कुछ वेबसाइटें भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती हैं, ऐसी साइटों पर नहीं जाना चाहिए। आप जब कभी भी अपने पुराने गैजेट जैसे मोबाइल, टेबलेट या कम्प्यूटर आदि बेचें तो उसमें मौजूद डाटा ठीक तरह से डिलीट कर दें ताकि इसका दुरूपयोग न किया जा सके। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि तेजी से बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग तथा इस पर हो रहे वित्तीय लेनदेन तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान.प्रदान के चलते सायबर अपराधी सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल के लिए चुनौती बने हुए हैं। ऐसे में बहुत सतर्क रहने तथा नवीनतम तकनीक के जरिए इन पर अंकुश लगाने की जरूरत है। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना तथा ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा ने इस सेमीनार को सामयिक व उपयोगी बताते हुए विद्यार्थियों से विशेषज्ञों द्वारा बताई गई बातों पर अमल करने को कहा साथ ही इव अवसर पर समूह की ओर से सभी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए

  More Detail
Current Event

राधारमण के विद्यार्थियों का स्वच्छता मिशन जारी
16-12-2016

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगातार सफाई व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विगत दिवस समूह के विद्यार्थियों ने नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले नगर निगम, भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा बन अपना योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने भोपाल को स्वच्छता के मामले में पहला स्थान दिलाने के संकल्प के साथ भोपाल नंबर वन नामक बैज समूह के विद्यार्थियों, चेयरमेन व प्राध्यापकों को लगाये। इस अवसर पर नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त मलिका नागर, उपायुक्त विनोद कुमार शुक्ला सहित नेहरू युवा केन्द्र के डॉक्टर सुरेन्द्र शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों तथा फैकल्टी मेम्बर्स को अपने आसपास सफाई बनाये रखने तथा अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं लाइका टोटल स्टेशन की बारीकियां
13-12-2016

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं लाइका टोटल स्टेशन की बारीकियां भोपाल। बिल्ंिडग, सड़क, पुल या बड़े ब्रिज आदि के निर्माण के लिए सबसे पहली जरूरत होती है उपलब्ध जमीन पर होने वाले निर्माण के सही एंगल और डिस्टेंस का मापा जाना। इसमें की गई गलती पूरे निर्माण पर बड़ा असर डाल सकती है। यह बात राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिवस बीई सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक दिवसीय सेमीनार में विषय विशेषज्ञों ने दी। लाइका टोटल स्टेशन नामक इस सेमीनार को एस. जैन एवं नीरज सैनी ने संबोधित किया। इस सेमिनार में विद्यार्थियों को बताया गया कि लाइका टोटल स्टेशन से एंगल्स और डिस्टेंस कैसे निकाली जाती है, तथा किस प्रकार सिविल इंजीनियरिंग में सर्वे हेतु लाइका टोटल स्टेशन का उपयोग किया जाता है। इसके साथ-साथ न्यू एडवांस टेक्नोलाजी के बारे में भी विशेषज्ञों ने जानकारी दी। इस दौरान यह भी समझाया गया सर्वे करते समय इसका उपयोग किस तरह किया जाता। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के चेयरमेन श्री आर. आर. सक्सेना एवं सीनियर डायरेक्टर गायत्री अगिनहोत्री ने इस सेमीनार को उपयोगी बताते हुए कहा कि नवीनतम टेक्नालाजी के सही उपयोग से किसी भी निर्माण को न केवल खूबसूरत बनाया जा सकता है बल्कि तकनीकी दृष्टि से सटीक भी बनाया जा सकता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं लाइका टोटल स्टेशन की बारीकियां
13-12-2016

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं लाइका टोटल स्टेशन की बारीकियां भोपाल। बिल्ंिडग, सड़क, पुल या बड़े ब्रिज आदि के निर्माण के लिए सबसे पहली जरूरत होती है उपलब्ध जमीन पर होने वाले निर्माण के सही एंगल और डिस्टेंस का मापा जाना। इसमें की गई गलती पूरे निर्माण पर बड़ा असर डाल सकती है। यह बात राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिवस बीई सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक दिवसीय सेमीनार में विषय विशेषज्ञों ने दी। लाइका टोटल स्टेशन नामक इस सेमीनार को एस. जैन एवं नीरज सैनी ने संबोधित किया। इस सेमिनार में विद्यार्थियों को बताया गया कि लाइका टोटल स्टेशन से एंगल्स और डिस्टेंस कैसे निकाली जाती है, तथा किस प्रकार सिविल इंजीनियरिंग में सर्वे हेतु लाइका टोटल स्टेशन का उपयोग किया जाता है। इसके साथ-साथ न्यू एडवांस टेक्नोलाजी के बारे में भी विशेषज्ञों ने जानकारी दी। इस दौरान यह भी समझाया गया सर्वे करते समय इसका उपयोग किस तरह किया जाता। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के चेयरमेन श्री आर. आर. सक्सेना एवं सीनियर डायरेक्टर गायत्री अगिनहोत्री ने इस सेमीनार को उपयोगी बताते हुए कहा कि नवीनतम टेक्नालाजी के सही उपयोग से किसी भी निर्माण को न केवल खूबसूरत बनाया जा सकता है बल्कि तकनीकी दृष्टि से सटीक भी बनाया जा सकता है।

  More Detail
Current Event




  More Detail
Current Event

राधारमण में हुआ फूड फेस्टिवल का आयोजन
08-12-2016

राधारमण विद्यार्थियों ने दिखाये सेल्स और मार्केटिंग स्किल, जीते पुरस्कार भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के मैनेजमेंट विभाग एवं विद्यार्थियों ने समूह परिसर में एक फूड फेस्टिवल आयोजित कर न सिर्फ स्वाद की गंगा बहाई बल्कि इसके जरिए मैनेजमेंट की क्लास में सीखे सेल्स और मार्केटिंग के स्किल्स का शानदार प्रदर्शन कर वाहवाही के साथ पुरस्कार भी बटोरे। यह मौका था परिसर में आयोजित फूड फेस्टिवल का। इस में अलग-अलग टीमों में बंटकर एमबीए विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रांतों के लजीज व्यंजनों को तैयार करने से लेकर स्टाल लगाकर ब्रांडिंग करने एवं बेचने तक एक प्रोडक्ट की यात्रा को पेश किया। दिन भर चली इस अनूठी प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने किया। इस अवसर पर एमबीए विभाग के डायरेक्टर आर के पांडे, एचओडी प्रोफेसर सुहासिनी सागर सहित विभिन्न फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद थे। प्रतियोगिता के लिए तय मानदण्डों के अनुसार पहला पुरस्कार जायका ऑफ मध्यप्रदेश की टीम को मिला।

  More Detail
Current Event

राधारमण के छात्रो ने सीखीं इण्डस्ट्री की बारीकियां
01-12-2016

राधारमण के छात्रो ने सीखीं इण्डस्ट्री की बारीकियां भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों ने विगत दिवस गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग उत्पाद निर्माता कंपनी यूनाईटेड इंजीनियरिंग का औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी द्वारा रेल परिवहन, स्टील से बनने वाले पुलों, न्यूक्लियर, थर्मल तथा हायड्रो पावर प्लांट में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों आदि के निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी कंपनी इन विशेष तरह की जरूरतों के सामान का निर्माण नवीनतम इंजीनियरिंग व डिजायनिंग तकनीक के इस्तेमाल के जरिये करती है। इस अवसर पर कंपनी अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने विद्यार्थियों को उद्योग जगत के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी व अनुभव के लिये समय समय पर इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमणों का आयोजन करता रहता है। इससे विद्यार्थियों को अपने करियर निर्माण में बहुत मदद मिलती है।

  More Detail
Current Event

राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी में राधारमण के विद्यार्थी पुरस्कृत
28-11-2016

राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी में राधारमण के विद्यार्थी पुरस्कृत भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी शाश्वत दुबे को भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र, मुम्बई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी में पुरस्कृत किया गया है। प्राचीन एवं आधुनिक भारत में विज्ञान व ऊर्जा के आयाम विषय पर आधारित इस संगोष्ठी का आयोजन हाल ही में अटल बिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय में किया गया था। इस संगोष्ठी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शाश्वत को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने शाश्वत को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि समूह में मौजूद उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स के मार्गदर्शन के फलस्वरूप छोटे नगरों व शहरों से आने वाले विद्यार्थी लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल करते आ रहे हैं।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT