Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया यातायात सुरक्षा सप्ताह
Details : राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया यातायात सुरक्षा सप्ताह सिविल इंजीनियर कर सकते हैं रोड एक्सीडेंट को कम: जयदीप प्रसाद भोपाल। रोड ऐक्सिडेंट्स के आँकड़े भारत में बहुत ही भयावह अवस्था में हैं। एक अनुमान के मुताबिक़ प्रतिवर्ष भारत में एक लाख से भी ज़्यादा मौतें रोड ऐक्सिडेंट्स के कारण होती हैं और अधिकतर मामलों में भुक्तभोगी स्कूल एवं कॉलेज के छात्र ही रहते हैं। इन भयावह तथ्यों से राधारमण एंजिनीरिंग कॉलेज के छात्रों को रूबरू करवाया, इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस , श्री जयदीप प्रसाद ने। जयदीप प्रसाद राजधानी के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज राधारमण में रोड सेफ़्टी विषय पर आधारित एक्स्पर्ट लेक्चर के मुख्य वक़्ता थे। उन्होंने जानकारी दी कि रोड ऐक्सिडेंट्स के आँकड़े भारत में बहुत ही भयावह अवस्था में हैं।और यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण ये समस्या और भी गंभीर रूप लेती जा रही है। श्री प्रसाद ने कहा कि रोड ऐक्सिडेंट्स की इस समस्या को दूर करने में इंजीनियरिंग छात्र, ख़ास तौर पर सिविल एंजिनीयरिंग के छात्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं साथ ही उन्होंने ऐक्सिडेंट्स होने की अवस्था में उससे निपटने के बेहतर उपाए भी छात्रों को बताए।इस कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों को यातायात को कैसे सुरक्षित बनाया जाये इस विषय पर भी विस्तार में जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग के प्रमुख डॉक्टर अजय प्रताप सिंह द्वारा मुख्य वक़्ता आई॰जी॰ भोपाल श्री जयदीप प्रसाद जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर पी के लहरी द्वारा आई. जी. भोपाल जयदीप प्रसाद को कॉलेज की तरफ़ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर अन्य प्रमुख अतिथियों के रूप में डॉक्टर अनुराग जैन, डॉक्टर जे एल राणा भी उपस्थित थे। समूह के चेयेरमैन श्री आर. आर. सक्सेना जी ने इस लेक्चर को छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी बताते हुए कहा कि यदि छात्रों के साथ ही सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें तो भारत में एक्सीडेंट की दर को काफी कम किया जा सकता है।.

 

 राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया यातायात सुरक्षा सप्ताह  - 11-02-2019                


 राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया यातायात सुरक्षा सप्ताह  - 11-02-2019                


 राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया यातायात सुरक्षा सप्ताह  - 11-02-2019