Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

बीई चौथे सेम में राधारमण के शानदार परीक्षा परिणाम
13-09-2017

बीई चौथे सेम में राधारमण के शानदार परीक्षा परिणाम भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीई फोर्थ सेम के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के महाविद्यालयों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्राप्त परिणामों के मुताबिक राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी सोनू कुमार ने 8.92 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वे इस एसजीपीए के साथ समूह के टॉपर भी रहे। दीपक कुमार ने 8.81 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं दीपांश वर्मा 8.69 एसजीपीए लेकर तीसरे स्थान पर आए। सिविल इंजीनियरिंग के चन्द्रशेखर 8 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच के टॉपर रहे। अर्चित कुमार ने 7.81 एसजीपीए प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तो वहीं संदीप कुमार 7.85 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी में शैलेन्द्र मंकर ने 7.42 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुभम शर्मा 6.88 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि अभिषेक चतुर्वेदी ने 6.69 एसजीपीए लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में शशि कुमार 8.19 एसजीपीए के साथ प्रथम आए। शुभम दुबे 8.15 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आए तो वहीं 7.81 एसजीपीए लेकर पंकज मणी साहू तीसरे स्थान पर रहे। इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के दो विद्यार्थी - आशीष कुमार व रोहित कुमार - 8.69 के समान एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से मेरिट लिस्ट में प्रथम रहे। वहीं 8.42 एसजीपीए के साथ सुधांशु शुक्ला, रजत केशरवानी व राजेश मीणा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए। इसी प्रकार 8.35 एसजीपीए लेकर राहुल सिंह पटेल तीसरे स्थान पर रहे। कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय में विश्वजीत सिंह 8.54 एसजीपीए लेकर प्रथम आए। शिवानी गौर 8.5 एसजीपीए के साथ द्वितीय रहीं जबकि 8.46 एसजीपीए के साथ श्रेया रसिया व अमृतराज संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए। आरआईटीएस के डायरेक्टरर डॉक्टर आरके पाण्डे ने सभी सफल विद्यार्थियों को अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने का आहवान किया है।

  More Detail
Current Event

दैनिकभास्कर ग्रुप द्वारा आज राधारमण समूह के शिक्षक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया
11-09-2017

दैनिकभास्कर ग्रुप द्वारा आज राधारमण समूह के शिक्षक डॉ जयपाल सिंह बिष्ट एवं डॉ अनुराग जैन को मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री दीपक जोशी द्वारा इंजीनियरिंग की फील्ड में उत्कर्ष कार्यों के लिए भव्य समारोह में सम्मानित किया गया Top engineering college of MP

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों को महिला व बाल अत्याचार विषय पर किया गया जागरूक
07-09-2017

राधारमण विद्यार्थियों को महिला व बाल अत्याचार विषय पर किया गया जागरूक भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में विगत दिवस महिला एवं बाल अत्याचार विषय पर एक दिवसीय जागरूकता सेमीनार आयोजित किया गया। मेन अगेंस्ट रेप एण्ड डिस्क्रिमिनेशन (मर्द) नामक संस्था के सहयोग से आयोजित इस सेमीनार को आरजे रूपक एवं खोये एवं गुमे बच्चों की मदद कर रहे समाजसेवी प्रशांत दुबे ने संबोधित किया। आरजे रूपक ने महिलाओं से किये जाने वाले लिंगभेद पर चर्चा करते हुए उन्हें पुरूषों के बराबर दर्जा व सम्मान दिये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यौन शोषण के मामले में महिलाओं को चुपचाप सहन करने की बजाय खुलकर सामने आना चाहिए ताकि दोषियों को सजा दिलवाई जा सके तथा समाज में ऐसे अपराधों को करने वालों के दिमाग में कानून का भय उत्पन्न किया जा सके। प्रशांत दुबे ने अपने उद्बोधन में बताया कि देश मानव तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की होती है जिसमें लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक होती है। उन्होंने कहा कि गुम हुए बच्चों को अधिकतर अपहरण कर लिया जाता है तथा उनसे मजदूरी से लेकर यौन संबंध बनाये जाने जैसे गैर कानूनी कार्य डरा धमकाकर कराये जाते हैं। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जहां कड़े कानूनों की जरूरत है तो वहीं समाज को भी आगे आकर ऐसे अपराधियों को पकड़वाने का काम करना होगा। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने भाषण में कहा कि महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों का बढ़ता ग्राफ वाकई चिंतनीय है तथा इस दिशा में सभी को पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए हम विद्यार्थियों और आमजन को तो ऐसे खतरों के प्रति आगह कर ही सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक जिम्मेदारी नागरिक के रूप में हम 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन तथा पुलिस को सूचना मुहैया कराकर इन अपराधों को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं।

  More Detail
Current Event

शिक्षक दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मैं छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शिक्षकों का सम्मान किया गया
05-09-2017

शिक्षक दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मैं छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शिक्षकों का सम्मान किया गया सभी छात्रों सार्थक प्रयासों को राधारमण परिवार की ओर से बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं

  More Detail
Current Event

71 वे स्वतंत्रता दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
15-08-2017

71 वे स्वतंत्रता दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

  More Detail
Current Event

Expert Lecture Series on sustainable development
11-08-2017

Expert Lecture Series on sustainable development “Intervention of corporate social responsibility (CSR) for sustainable development” Dr. P. K. Lahiri: Ex. M.D. M.P. CON. , GOI Expert lecture on “Intervention of corporate social responsibility (CSR) for sustainable development” was conducted at Department of Mechanical Engineering in Radharaman Institute of Technology and Science Bhopal on 11h August 2017. The guest speaker Dr. P. K. Lahiri, from R & D gave an expert lecture over this topic. It was followed by an open session for the faculty and students of RITS to share their views. Dr. P.K. Lahiri highlighted about Intervention Authority of Corporate Social Responsibility (CSR) for Sustainable Development to the faculty members, students and other state holders by Dr. P. K. Lahiri. He emphatically mentioned the value and ethos. of CSR in the present context empowering the Millennium Development Goals (MDG) glorious for the period (2000-2015) sustainable development glass (SDG) (17 in numbers) staring from January, 2016 to Deem 2030), as laid down by United Nations in 2012 whole Govt. of India was also a signatory. The objective of this SDG is for the overall growth and well being of all the nations. It is the fact that there is no option except to accept the cause and consequences of the process of Liberalization, Privatization and Globalization (LPG). In view of this, rapid industrialization, technologies and urbanization took place and resulted development is confined to selected people and areas only. On the other side, it has widened the gap between the rich & poor and urban & rural and further to hazards and disasters by affecting the lives of the people as well as the environment. To compensate all these ill effects, there is a need to support the targeted or marginalized groups with effective training and rehabilitation supports matching to their skills, needs and vulnerability. In spite of the best efforts from the Government, Individuals, Funding Agencies and other Stakeholders, still there exists significant scarcity for the resources. Another challenge in this direction is the poor availability, accessibility and affordability (3As) of the resources with mismatched sustainability of the support or development. The concept of Corporate Social Responsibility (CSR) is to understand the process of business in the companies to produce an overall positive impact among the employees as well as in the society / community. The definition of CSR "is the continuing commitment by business to behave ethically and contribute to economic development while improving the quality of life of the workforce and their families as well as of the local community and society at large" and other looks "CSR is about business giving back to society".

  More Detail
Current Event

बीई 6वे सेम में राधारमण समूह का शानदार परीक्षा परिणाम
31-07-2017

बीई 6वे सेम में राधारमण समूह का शानदार परीक्षा परिणाम भोपाल। राधारमण समूह के महाविद्यालयों ने एकबार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीई छठवे सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस का परिणाम 80.39 प्रतिशत रहा जबकि राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज का परिणाम 79.48 प्रतिशत रहा। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के मेकेनिकल इंजीनियरिंग में शुभम पाठक 9.06 ने सर्वाधिक एसजीपीए के साथ ग्रुप में टॉप किया।सीएसई विषय में 8.75 एसजीपीए लेकर कोमल कुमारी प्रथम आईं। इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन में आयुषी जैन 8.5 एसजीपीए के साथ प्रथम आईं। इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग में 8.15 एसजीपीए के साथ हेमंत कुमार प्रथम आए। सिविल इंजीनियरिंग में दानिश हसन ने 8.13 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में संजना कुमारी 8.88 एसजीपीए पाकर प्रथम रहीं। इसी प्रकार मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 8.88 एसजीपीए प्राप्त कर तौसीफ याजदानी प्रथम आए इलेक्ट्राॅनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में मुकेश कुमार राम 8.38 एसजीपीए लेकर प्रथम रहे। इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग में फिरदौस अंसारी ने 8.38 एसजीपीए पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल इंजीनियरिंग में निशांत कुमार 8.13 एसजीपीए लेकर प्रथम आए। इन्फाॅर्मेशन टेक्नालाॅजी विषय के योगेन्द्र पाली 8 एसजीपीए के साथ इस विषय के टाॅपर रहे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आगामी वर्ष और बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है। उन्होंने आगे बताया कि समूह वर्ष दर वर्ष लगातार शानदार परीक्षा परिणाम दर्ज करा रहा है। इसका श्रेय समूह में मौजूद उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स है जो पूर्व में मैनिट सहित विभिन्न दिग्गज आईटी संस्थानों में लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने के बाद राधारमण समूह को अपने अनुभवों से लाभान्वित कर रहे हैं।

  More Detail
Current Event

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सुनील गुप्ता जी द्वारा सम्मानित किया गया चेयरमैन RR सक्सेना एवं छात्र मोहित कुमार त्रिपाठी को
29-07-2017

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सुनील गुप्ता जी द्वारा सम्मानित किया गया चेयरमैन RR सक्सेना एवं छात्र मोहित कुमार त्रिपाठी को

  More Detail
Current Event

दैनिक भास्कर ग्रुप के MYFM द्वारा राधारमन ग्रुप के चेयरमैन आर आर सक्सेना एवं छात्र मोहित त्रिपाठी को सम्मानित किया गया
29-07-2017

दैनिक भास्कर ग्रुप के MYFM द्वारा राधारमन ग्रुप के चेयरमैन आर आर सक्सेना एवं छात्र मोहित त्रिपाठी को सम्मानित किया गया

  More Detail
Current Event

राधारमण के अभिजीत की पीजीडीसी सेट में 195वीं रेंक
24-07-2017

राधारमण के अभिजीत की पीजीडीसी सेट में 195वीं रेंक भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल ब्रांच के विद्यार्थी अभिजीत मिश्रा ने थर्मल पावर प्लांट इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स (पीजीडीसी) कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट (सेट) 2017 में ऑल इंडिया स्तर पर 195वां स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। नेशनल पॉवर टेªनिंग इन्स्टीट्यूट (एनपीटीसी) द्वारा बीई व बीटेक विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में पूरे देश से लगभग 60,000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को पॉवर सेक्टर की कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नियुक्तियां प्राप्त होती हैं। अभिजीत ने हाल ही में घोषित फाइनल सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में 9.13 एसजीपीए के उच्च प्राप्तांक हासिल किये थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अभिजीत की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि समूह के विद्यार्थी अच्छे मार्गदर्शन के चलते इंजीनियरिंग के सभी क्षेत्रों में बड़ी सफलताएं हासिल करते हुए समूह एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समूह में मौजूद आईआईटी और एनआईटी से निकले उच्च शिक्षित एवं लम्बा अनुभव रखने वाले फैकल्टी मेम्बर्स के चलते पूरे मध्य भारत में समूह ने अपनी अलग पहचान कायम की है।

  More Detail
Current Event

Open campus drive of john Deere for diploma mechanical 2017 batch started
22-07-2017

Open campus drive of john Deere for diploma mechanical 2017 batch started

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप के छात्र मोहित त्रिपाठी को मिला इस वर्ष का डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड
18-07-2017

राधारमण ग्रुप के छात्र मोहित त्रिपाठी को मिला इस वर्ष का डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड राधारमण विद्यार्थी को इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने किया सम्मानित भोपाल। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स विद्यार्थी मोहित त्रिपाठी को हाल ही में पिलवाई, गुजरात में आयोजित एक भव्य समारोह में रमन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन द्वारा"डॉ. ऐ.पी.जे. अब्दुल कलम अवार्ड फॉर इनोवेटिव वर्क" अवार्ड से सम्मानित किया गया। मोहित को यह अवार्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास में योगदान के लिए इंडियन स्पेस रिसर्च आॅर्गनाइजेशन (इसरो) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के हाथों प्राप्त हुआ। यह समारोह दो दिवसीय था जिसमें 20 राज्यों के इंजीनियरिंग काॅलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान राधारमण समूह के चार विद्यार्थियों - योेगेन्द्र कुमार द्विवेदी, बीरेन्द्र कुमार साहू, पवन कुमार तथा अभिषेक श्रीवास्तव - ने एक टाॅक शो में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया। कंप्यूटर साइंस ब्रांच के होनहार विद्यार्थी मोहित त्रिपाठी को पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्यस्तरीय इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। सूचना तकनीक के क्षेत्र का यह अवार्ड मोहित को रीवा शहर की तमाम जानकारियों का सर्च इंजन -रीवा सिटी डॉट इन्फो- विकसित करने के लिए दिया गया था। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका समूह मोहित के समान अनेक ऐसे विद्यार्थियों को उत्पन्न कर रहा है जो टेक्नोक्रेट, एंटरप्रेन्यर, साइंटिस्ट और अच्छे रिसर्चर के रूप में अपना नाम देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं। इनमें नैंसी वर्मा व शाश्वत दुबे सहित अनेक विद्यार्थी शामिल हैं जो अपनी अलग सोच व खोजों से राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीत चुके हैं। श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि समूह में मैनिट व आईआईटी से निकले अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स के होने से विद्यार्थियों को एक अलग स्तर का शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्राप्त होता है जिससे वे नई खोजों व अनुसंधान करने में सफल होते हैं इस कार्यकम के दौरान डॉ. चंद्रमौलि जोशी (चेयरमैन - R.S.T.F.), श्री जितेंद्र जटशंकर रावल (भारतीय खगोल भौतिकीविद्), श्री दीपक पंड्या (वरिष्ठ वैज्ञानिक - ISRO), श्री बी.एन. राव (गणितज्ञ) , श्री एस.एल. भोरनिया (डायरेक्टर - R.S.T.F.), अदि कई प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद थीं।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 62 विद्यार्थी मून्द्रा पॉवर में चयनित
08-07-2017

राधारमण ओपन कैम्पस में 62 विद्यार्थी मून्द्रा पॉवर में चयनित भोपाल। अडानी पॉवर की सहयोगी इकाई मून्द्रा सोलर पॉवर द्वारा राधारमण समूह में आयोजित ओपन कैम्पस में 62 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। मेकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के वर्ष 2016 व 17 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि समूह द्वारा विद्यार्थियों के करियर निर्माण से जुड़ी विभिन्न उपलब्धियों व प्रयासों को देखते हुए भारत सरकार ने राधारमण समूह को प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के भोपाल केन्द्र की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। समूह अब भारत सरकार के साथ मिलकर शहर के युवाओं को इण्डस्ट्री रेडी बनाने हेतु विभिन्न स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षणों का आयोजन करेगा। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपनी स्थापना के बाद से ही लगातार वर्ल्ड क्लास एजूकेशन व प्रशिक्षण की दिशा में कार्यरत है और यही वजह है कि समूह को लगभग सभी क्षेत्रों में प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक विभिन्न अवार्ड व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

  More Detail
Current Event

आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिणाम
30-06-2017

आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिणाम भोपाल। आरजीपीवी द्वारा घोषित बीई आठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) 98.27 प्रतिशत परिणाम हासिल कर एकबार फिर अपना परचम लहराया है। इस परीक्षा परिणाम ने प्रदेश में पूरे समूह का मान बढ़ाया है इसका श्रेय जहां एक ओर विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है तो वहीं दूसरी ओर आरईसी के उच्च शिक्षित और अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा समूह प्रबंधन को जाता है। घोषित परिणामों के मुताबिक आरईसी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अभिलाष सिंह परिहार 9.38 एसजीपीए के साथ प्रथम आए। दूसरे स्थान पर 9.13 एसजीपीए के साथ रोहित कुमार पाण्डे तथा अभिजीत मिश्रा संयुक्त रूप से रहे। इसी प्रकार पीयूष कुमार गर्ग व कंचन कोचे भी 9.06 के समान एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए। इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में रोहन राम 9.38 एसजीपीए लेकर प्रथम रहे जबकि सतीश कुमार मेवाड़ा व श्वेत कुमार 9.13 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए। कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में प्रियांशी राजपूत 8.88 एसजीपीए के साथ प्रथम आईं। सोनालिका सिंह 8.75 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आईं जबकि डेपिन्स, आरती वर्मा व मुस्कान पटवा 8.63 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए। सिविल इंजीनियरिंग में नमित मिश्रा 9 एसजीपीए से प्रथम रहे। प्रिंस राज 8.75 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आई तथा 8.69 एसजीपीए लेकर अभिषेक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर आए। इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में सिंधु ने 9 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। मनीष कुमार 8.5 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर आए तो वहीं 8.25 एसजीपीए लेकर धर्मेंन्द्र सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज की डायरेक्टर प्रोफेसर गायत्री अग्निहोत्री ने इस खुशी के मौके पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा है कि यह हमारे लिए निसंदेह गौरान्वित होने की बात है। लगातार आ रहे श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों ने राधारमण समूह का नाम पूरे मध्यभारत में उचाईयों पर पहुंचा दिया है। उन्होंने सभी फैकल्टी मेम्बर्स को भी उनके अथक प्रयास तथा प्रबंधन को लगातार दिये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

  More Detail
Current Event

आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम
29-06-2017

आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस जिसे हम आरआईटीएस कहकर भी पुकारते हैं ने इस वर्ष आरजीपीवी द्वारा आठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में 98.40 प्रतिशत परिणाम हासिल कर पूरे समूह में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। आरआईटीएस में #सिविल #इंजीनियरिंग की निशा पंचेश्वर 9.25 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच की मेरिट लिस्ट में पूरे कॉलेज में प्रथम आईं। वहीं आशादीप व निकिता त्रिपाठी 9 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मैकेनिकल #इंजीनियरिंग में अक्षय कुमार जैन 9.38 एसजीपीए के साथ प्रथम रहे। अंकिता नागवंशी और सौरभ चतुर्वेदी 9.13 एसजीपीए लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए। इन्फॉरमेशन #टेक्नालॉजी में मेघा साहू 9.25 एसजीपीए के साथ फर्स्ट आईं। निशांत कराडे 9.13 एसजीपीए लेकर दूसरे तथा प्रियंका नामदेव 8.94 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए। कम्प्यूटर #साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में कृति सिंह ने 9.31 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका शर्मा 9.25 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि 9 एसजीपीए के साथ डिम्पल सिंह व प्रगति ठाकुर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन में मोनिका हाते 9.25 एसजीपीए के साथ प्रथम रहीं। इस ब्रांच की रोचक बात यह रही कि इसमें दूसरे और तीसरे स्थान के लिए क्रमशः तीन और चार दावेदार रहे। दूसरे स्थान पर भारवी पटेल, चंचल सिन्हा व छाया बारले ने 9.13 एसजीपीए हासिल किया। वहीं पल्लवी राय, कीर्ति जोधानी, दिव्या मालवीया तथा पल्लवी सहारे 9 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रकार पूरी मेरिट लिस्ट में लड़कियों का कब्जा रहा। इलेक्ट्रिकल एण्ड लेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में कुबेर कुमार 9.25 एसजीपीए के साथ प्रथम आए। किरण प्रकाश ने 9.13 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि शुभम दुबे 9 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए। कॉलेज के डायरेक्टर, डॉ. आर.के. पाण्डे ने इस सफलता पर कहा कि राधारमण समूह उन विद्यार्थियों के सपने साकार कर रहा है जो कम प्रतिशत या किन्ही अन्य कारणों से IIT या एनआईआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। समूह में मौजूद उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स उन्हें न केवल अच्छी शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें एक इण्डस्ट्री रेडी प्रोफेशनल भी बनाते हैं जिससे उनका प्लेसमेंट उनकी शिक्षा पूरी होने के पहले ही शानदार पैकेज पर दिग्गज कंपनियों में हो जाता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह को मिली प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी
25-06-2017

राधारमण समूह को मिली प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी भोपाल। राधारमण समूह में मौजूद आईआईटी व मैनिट से निकले फैकल्टी मेम्बर्स और पढ़ने व पढ़ाने के अच्छे माहौल को देखते हुए केन्द्र सरकार के कौशल एवं उद्यम विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री युवा योजना के कार्यों के संचालन के लिए राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स को जिम्मेदारी प्राप्त हुई है। प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. पी.के. लाहिरी ने बताया कि राधारमण समूह हमेशा से युवाओं को स्किल्ड बनाकर उन्हें बेहतरीन मैनपॉवर में बदलने के मामले में अग्रणी रहा है। इस प्रतिष्ठित योजना के तहत समूह प्रोजेक्ट इन्स्टीट्यूट की तरह कार्य करेगा जिसके तहत फैकल्टी व मेन्टर्स को जॉब एवं एन्टरप्रेन्यरशिप ट्रेनिंग दी जाएगी। बाद में ये ही फैकल्टी मेम्बर्स व मेन्टर्स युवा विद्यार्थियों को विभिन्न टेड में प्रशिक्षित करेंगे। यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो युवाओं को स्किल्ड बनाकर तुरंत रोजगार में लेने लायक बनायेगा ताकि देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा उनके समूह में विश्वास व्यक्त करना गौरव की बात है तथा उनका समूह मिली हुई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाते हुए देश के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में पूरा सहयोग करेगा

  More Detail
Current Event

Heartiest Congratulations to Prof. Dr Sunil Kumar on being appointed as the new Vice-Chancellor of RGPV, Bhopal.
22-06-2017

Heartiest Congratulations to Prof. Dr Sunil Kumar on being appointed as the new Vice-Chancellor of Rajiv Gandhi Prodyogiki Vishwavidyalaya, Bhopal. Our Best wishes in your new endeavour to steer #RGTU, University, Bhopal to greater heights, in line with the aspiration of the nation. From the Faculty, staff and Management Team of Radharaman Group of Institutes, Bhopal

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के सì
21-06-2017

राधारमण समूह में मना योग दिवस: विद्यार्थियों ने किए कई आसन भोपाल । राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ या गयामना। इस अवसर पर योग गुरू विवेक गौतम ने विद्यार्थियों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न आसन करना सिखाया। इस अवसर पर समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा, डायरेक्टर डॉ. पीके लाहिरी, आरआईटीएस के डायरेक्टर आरके पाण्डे तथा फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद थेे। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह द्वारा विद्यार्थियों में एकाग्रता बढ़ाने तथा शारीरिक स्वास्थ्य के बेहतर बनाने के उद्देश्य से योग प्रशिक्षण का कार्य वर्षभर किया जाता है। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज योग की उपयोगिता भारतवर्ष से निकलकर पूरी दुनिया में पहुंच चुकी है। जहां योग एक ओर हमें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है तो वहीं दूसरी ओर हमें जीवन जीने के तरीके और मानसिक शांति व काम करने की उर्जा प्रदान करता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह दिला रहा डिप्लोमा के विद्यार्थियों को भी शानदार प्लेसमें
15-06-2017

राधारमण समूह दिला रहा डिप्लोमा के विद्यार्थियों को भी शानदार प्लेसमेंट भोपाल। पूरे मध्यभारत में हजारों #विद्यार्थियों को देश की जानी मानी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरियां दिलाने के लिए लोकप्रिय राधारमण समूह में डिप्लोमा पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों को भी प्लेसमेंट के शानदार अवसर मिल रहे हैं। इसी वर्ष में समूह में आई अनेक कंपनियों ने डिप्लोमा इंजीनियरों को बड़ी संख्या में जॉब ऑफर किये हैं। ऐसी ही एक कंपनी गेब्रियल इंडिया, जोकि वाहनों के शॉक एब्जारबर्स निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी है, ने ओपन कैम्पस का आयोजन समूह परिसर में किया। इस कैम्पस में मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रोडक्शन ब्रांचों के वर्ष 2016-17 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी के पुणे प्लांट से आए अधिकारियों ने इस कैम्पस में शामिल हुए विद्यार्थियों को ज्ञान व कौशल की परीक्षा ली जिसके अंत में 23 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने बताया कि ऑटोमोबाइल सहित इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्र की कंपनियां इस वर्ष लगातार राधारमण परिसर अपने लिए योग्य कर्मचारी चुनने आ रही हैं। इनके द्वारा आयोजित विभिन्न कैम्पसों के जरिये राधारमण सहित प्रदेश के अन्य कॉलेजों के छात्रों को अच्छी कम्पनियों शानदार पैकेजों पर नौकरियों के अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा कि उनका समूह आगे भी ऐसे ही कैम्पसों को आयोजन करता रहेगा। Image may contain: 4 people, people smiling, people sitting Image may contain: 1 person, smiling, standing and indoor

  More Detail
Current Event

राधारमण का विद्यार्थी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत
11-06-2017

भोपाल। राधारमण समूह के कंप्यूटर साइंस ब्रांच के होनहार विद्यार्थी मोहित त्रिपाठी को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्यस्तरीय इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी अवार्ड से नवाजा गया है। सूचना तकनीक के क्षेत्र का यह अवार्ड मोहित को रीवा शहर की तमाम जानकारियों का सर्च इंजन -रीवा सिटी डॉट इन्फो- विकसित करने के लिए दिया गया है। प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह अवार्ड प्रशासन अकादमी में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया। कम्प्यूटर साइंस विद्यार्थी मोहित ने बताया कि उनके द्वारा विकसित सर्च इंजन रीवा शहर के इतिहास, कला व संस्कृति, पर्यटन, कारोबार, मौजूद संसाधन और शहर की प्रतिभाओं सहित तमाम जानकारी मुहैया कराता है। आम लोगों को सूचनाएं उपलब्ध कराकर उनका जीवन आसान बनाने के उद्देश्य से इसे आरंभ किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस सर्च इंजन पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग विभिन्न जानकारियां पाने आ चुके हैं। बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स व मार्क जुकरबर्ग को अपना आदर्श मानने वाले मोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय राधारमण समूह में मौजूद फैकल्टी मेम्बर्स, आधुनिक सुविधाएं एवं पढ़ाई के अच्छे माहौल को दिया है। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका समूह मोहित के सपनों को पूरा करने यथासंभव सहयोग करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोहित जैसे युवा आज टेक्नोप्रेन्यर बनकर हिन्दुस्तान को एक नई दिशा व पहचान दिलाने का काम कर रहे हैं। श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि समूह में मैनिट व आईआईटी से निकले अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स के होने से विद्यार्थियों को एक अलग स्तर का शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्राप्त होता है जिससे वे नई खोजों व अनुसंधान करने में सफल होते हैं। नैंसी वर्मा व शाश्वत दुबे सहित अनेक विद्यार्थी अपनी अलग सोच व खोजों से राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीत चुके

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT