Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण में सफल व्यक्तियों के सफर पर आधारित कार्यक्रम मेरा सफर मैं आए:आरटीआई एक्टिव
Details : भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास व भविष्य निर्माण के मद्देनजर सफल व्यक्तियों के सफर पर आधारित मेरा सफर अब तक...नामक कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस कार्यक्रम की पहली कड़ी को जाने माने आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने संबोधित किया जिसमें समूह के इंजीनियरिंग, एमबीए, फार्मेसी तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से सुना। भोपाल में जन्मे व पले बढ़े श्री दुबे ने विद्यार्थियों को सूचना का अधिकार की शुरूआत, इसके महत्व तथा एक जागरूक नागरिक बन आस पास कुछ भी गलत हो रहा हो तो उसका विरोध करें इसके प्रयोग से सामाजिक बदलाव लाये जाने संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमें रिश्वत को न कहना होगा तभी हम भ्रष्टाचार से मुक्ति पा सकते हैं। जब आम नागरिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनेगा तभी वह भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होगा। सामूहिक व संघनित प्रयासों से ही भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जा सकता है। सुशासन पाने के लिए न सिर्फ हमें अनुशासित बनना होगा वरन दूसरों को भी अनुशासन में लाने के लिए प्रयास करने होंगे। युवाओं को वोट के अधिकार को समझना चाहिए तथा इसके द्वारा योग्य जनप्रतिनिधियों का चुनाव करना चाहिए। इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा साफ हवा पानी हमारा अधिकार है पर्यावरण एवं वन संरक्षण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए प्रयासों की भी चर्चा की और सूचना के अधिकार के जरिए कानून में लाए बदलावों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से बाघों के संरक्षण व उनकी मध्यप्रदेश में उचित बसाहट की दिशा में काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों से कहा कि श्री दुबे को हाल में ही अमेरिकी सरकार ने निमंत्रण देकर लेक्चर हेतू बुलाया था निसंदेह उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है तथा विद्यार्थियों को उनसे अपने लक्ष्य के प्रति डटे रहने की सीख लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सतत जारी रखा जाएगा ताकि विद्यार्थी सफल लोगों के जीवन से प्रेरणा ले सकें तथा उनका अनुकरण कर जीवन में सफल हो सकें.

 

 राधारमण में सफल व्यक्तियों के सफर - 21-09-2016                


 राधारमण में सफल व्यक्तियों के सफर - 21-09-2016                


 राधारमण में सफल व्यक्तियों के सफर - 21-09-2016                


 राधारमण में सफल व्यक्तियों के सफर - 21-09-2016                


 राधारमण में सफल व्यक्तियों के सफर - 21-09-2016                


 राधारमण में सफल व्यक्तियों के सफर - 21-09-2016