Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : स्वच्छता पखवाड़े में हुई साफ सफाई जागरूकता पर चर्चा
Details : स्वच्छता पखवाड़े में हुई साफ सफाई जागरूकता पर चर्चा भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस में आज स्वच्छता पखवाड़े का समापन हुआ। आरजीपीवी की पहल पर नगर निगम, भोपाल व मानव संसाधन विभाग, नईदिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 15 दिवसीय आयोजन में स्वच्छता जागरूकता से जुडे़ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। काॅलेज के डायरेक्टर एलके ओमरे ने बताया कि इन कार्यक्रमों में वृक्षारोपण, स्लोगन काम्पीटिशन, पोस्टर प्रजेंटेशन, भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल थे। सफाई के साथ साथ विद्यार्थियों ने जंगल एवं पानी से जुड़े विषयों पर भी प्रजेंटेशन दिए। इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। पखवाड़े के दौरान नगर निगम से आए विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को अपने घर, शिक्षण संस्थान, कालोनी व शहर की साफ सफाई से जुड़ी जानकारियां प्रदान कीं। ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा ने समापन अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई व अपने घर व अपने आसपास सफाई रखने की बात कही। पखवाड़ा समापन अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों से कहा कि स्वच्छता जहां हमारे मन को प्रसन्नता प्रदान करती है तो वहीं दूसरी ओर इसका पर्यावरण संरक्षण को सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसमें हमारा योगदान भी आवश्यक है। .

 

 स्वच्छता पखवाड़े में हुई साफ सफाई जागरूकता पर चर्चा - 31-01-2020                


 स्वच्छता पखवाड़े में हुई साफ सफाई जागरूकता पर चर्चा - 31-01-2020