Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण में विज्ञान दिवस पर व्‍याख्‍यान का आयोजन
Details : राधारमण में विज्ञान दिवस पर व्‍याख्‍यान का आयोजन भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज, भोपाल में विगत दिवस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर व्‍याख्‍यान एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्‍ताओं ने अपने उदबोधनों में भौतिक विज्ञानी नोबेल पुरस्कार विजेता सर चंद्रशेखर वेंकट रमन के योगदान पर प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश कॉउन्सिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल एवं नेशनल कॉउन्सिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (भारत सरकार, दिल्ली) के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ दिलीप एम महाशब्दे, भूतपूर्व वरिष्ठ सलाहकार, एम पी कॉन लिमिटेड, भोपाल द्वारा प्किया गया एवं उनका व्याख्यान वैश्विक विज्ञान एवं वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित रहा। कृषि विज्ञानी डॉ. शेखर साराभाई, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, राष्ट्रीय संसांधन प्रबंधन विभाग, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार, विज्ञान रत्न प्राप्तकर्ता ने प्राकृतिक संसाधनों के उचित दोहन एवं उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्नत सामग्री और प्रक्रिया अनुसंधान संस्थान, भोपाल के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. गौरव कुमार गुप्ता ने विभिन्न पदार्थों के उत्पादन एवं गुणात्मक उपयोग से सम्बंधित राष्ट्रीय एवं वैश्विक हित में व्याख्यान दिया. कार्यक्रम में विज्ञान से सम्बंधित चलचित्र एवं बहुवैकल्पिक प्रश्न प्रतियोगिता भी आयोजित किये गए. कार्यक्रम का संचालन मनीष शर्मा ने किया. श्री आर आर सक्सेना, चेयरमैन राधारमण ग्रुप ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया, सभी वक्ताओं एवं कार्यक्रम के प्रवर्तकों व आयोजकों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में डॉ. पी. के लाहिरी, सीनियर डायरेक्टर, आर जी आई, डॉ. अनुराग जैन, डायरेक्टर, आर.ई. सी. , डॉ. विशाल गुप्ता, प्रिंसिपल डिप्लोमा उपस्थित रहे..

 

 राधारमण में विज्ञान दिवस पर व्‍या - 02-03-2023                


 राधारमण में विज्ञान दिवस पर व्‍या - 02-03-2023                


 राधारमण में विज्ञान दिवस पर व्‍या - 02-03-2023                


 राधारमण में विज्ञान दिवस पर व्‍या - 02-03-2023                


 राधारमण में विज्ञान दिवस पर व्‍या - 02-03-2023