Media & Advet.

Media & Advet. / Sport Coverage

Sport Coverage Detail

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage


Title : राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 राधारमण मेन ने 91 रनों से दर्ज कराई शानदार जीत पटेल क
Details : भोपाल। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीटृयूट्स की रातीबड स्थित परिसर में चल रहे राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पटेल काॅलेज बनाम जेएनसीटी काॅलेज तथा राधारमण कालेज मेन बनाम एलआईएसटी के बीच मुकाबले हुए। आज के दोनों मैचों का शुभारंभ राधारमण काॅलेज आॅफ फार्मेसी की डायरेक्टर डाॅ पापिया बिगोनिया ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया। पहले मैच में एलआईएसटी काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी की। राधारमण मेन ने 9 विकिट खोकर 173 रनों का स्कोर खडा किया। इसमें अर्जुन ठाकुर 50 बालों में 63 रन बनाए जिसमें चार चैके व तीन छक्के शामिल थे। वहीं गुलशन द्विवेदी ने 14 बालों में 21 रन बनाए जिसमें तीन चैके व एक छक्का शामिल था। जवाब में उतरी एलआईएसटी की टीम कमजोर साबित हुई और 12.2 ओवरों में आल आउट होकर 83 रन बनाए। राधारमण के अर्जुन ठाकुर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच का खिबाब दिया गया। दूसरा मैच में पटेल काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकिट पर 166 रन बनाए। पटेल काॅलेज की ओर से नरेन ने 42 बालों पर सर्वाधिक 59 रन बनाए। इसमें नौ चैके एवं एक छक्का शामिल था। इसके जवाब में उतरी जेएनसीटी की टीम 7 विकिट पर कुल 140 रन ही बना सकी और मैच हार गई। पटेल कालेज के नरेन को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। कल के मैच: राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज बनाम पटेल काॅलेज तथा आईईएस काॅलेज बनाम ओरिएंटल। .

 

  - 26-11-2015                


  - 26-11-2015                


  - 26-11-2015                


  - 26-11-2015                


  - 26-11-2015                


  - 26-11-2015