Media & Advet.

Media & Advet. / Sport Coverage

Sport Coverage Detail

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage


Title : राधारमण स्टेट क्रिकेट 25 नवंबर से
Details : राधारमण स्टेट क्रिकेट 25 नवंबर से भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह के क्रिकेट मैदान पर 25 नवंबर से राज्यस्तरीय आरजीपीवी. राधारमण स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ होगा. हर वर्ष आयोजित होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के रीवा, उज्जैन ,सागर, इंदौर ,जबलपुर, ग्वालियर व भोपाल नोडल की 7 टीमें शिरकत करेंगी। क्वालिफाइंग राउंड से लेकर मेगा फिनाले तक यह टूर्नामेंट लगभग 4 दिनों तक क्रिकेट का रोमांच पैदा करेगा। इस टूर्नामेंट में 20ः20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक मैच खेले जाएंगे। एक दशक से अधिक समय से राधारमण समूह को इस टूर्नामेंट को कराने का गौरव प्राप्त है। टूर्नामेंट के अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज सतीश शर्मा ने बताया कि 28 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ आमंत्रित अतिथियों द्वारा टीमों का परिचय लेकर होगा. राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद गतिविधियां न केवल शारीरिक दृष्टि से हमारी मदद करती हैं बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी इनका बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खेल हमें अनुशासित रहने और टीम भावना विकसित करने की दिशा में मदद करते हैं।.

 

 DAINIK BHASKAR - 24-11-2023                


 PEOPLES SAMACHAR - 24-11-2023                


 RAJ EXPRESS - 24-11-2023                


 SACH EXPRESS - 24-11-2023                


 DAINIK CLEARMIST - 24-11-2023