Media & Advet.

Media & Advet. / Sport Coverage

Sport Coverage Detail

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage


Title : राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 राधारमण ने 117 रनों से शानदार जीत दर्ज की रविवार से से
Details : भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में चल रहे राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक की सबसे बड़ी जीत आज देखने को मिली। राधारमण मेन ने मिलेनियम कॉलेज को 117 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की। शनिवार को टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आज के मैचों का शुभारंभ समूह डायरेक्टर युवराज राणा ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राधारमण मेन की टीम में आज फिर अर्जुन ठाकुर का बल्ला चमका और उन्होंने 42 बालों में 58 रन जड़े। इसमें छह चौके व एक छक्का शामिल था। मैच समाप्ति पर राधारमण मेन ने 7 विकिट खोकर 179 रन बनाए। राधारमण के लोमेश त्रिपाठी को उनकी अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने बहुत ही किफायती बालिंग करते हुए 4 ओवरों में 10 रन देकर बहुमूल्य 4 विकिट प्राप्त किए। जवाब में उतरी मिलेनियम कॉलेज की टीम 20 ओवरों के इस मैच में केवल 14 ओवरों पर 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। दूसरा मैच बंसल कॉलेज तथा यूआईटी-आरजीटीयू के बीच खेला गया जिसमें बंसल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बेटिंग करने उतरी यूआईटी-आरजीटीयू की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकिट पर 182 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही बंसल कॉलेज की टीम 19.2 ओवरों में 134 रन बनाकर आल आउट हो गई और यह मैच 48 रनों से हार गई। यूआईटी-आरजीटीयू के आयुष को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 43 बालों में 61 रन बनाए जिसमें आठ चौके शामिल थे। कल के मुकाबले : सेमी फाइनल : राधारमण मेन बनाम पटेल कॉलेज तथा ओरिएण्टल कॉलेज बनाम आरजीटीयू।.

 

  - 28-11-2015                


  - 28-11-2015                


  - 28-11-2015