Title : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट बंसल और ट्रूबा ने जीते लीग मुकाबलेDetails : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट
बंसल और ट्रूबा ने जीते लीग मुकाबले
राधारमण ग्रुप परिसर में आज से राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। यह राज्य स्तरीय टूर्नामेंट 28 नवंबर तक जारी रहेगा। टूर्नामेंट में राज्य के विभिन्न कॉलेजों की कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह प्रतियोगिता 20:20 फॉर्मेट में खेली जा रही है।.