Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण ग्रुप में बाइट बाउंड ,विद्यार्थियों ने दिखाए क्रिएटिविटी और स्किल्स सीएसई फाइनल ईयर स्टूडेंट्स ने प्रमुख प्रोजेक्ट दिखाए
16-05-2024

राधारमण ग्रुप में बाइट बाउंड ,विद्यार्थियों ने दिखाए क्रिएटिविटी और स्किल्स सीएसई फाइनल ईयर स्टूडेंट्स ने प्रमुख प्रोजेक्ट दिखाए भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित बाइट बाउंड मेजर प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। इसमें फाइनल ईयर बीटेक के छात्रों ने विभिन्न प्रोजेक्ट दिखाए जिसमें उनकी रचनात्मकता, तकनीकी क्षमता और समस्या का समाधान दिखाई दी। छात्रों ने लाइव डेमो और प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रोजेक्ट के कामकाज और उनके प्रभाव के बारे में जानकारी दी। समूह द्वारा इन प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल गठित किया था जिसने नवाचार, तकनीकी जटिलता और सामाजिक महत्व जैसे मापदंडों पर मूल्यांकन किया। पैनल में डॉ पी.के. लाहिरी ग्रुप डायरेक्टर आरजीआई, डॉ अजय सिंह डायरेक्टर आरआईटीएस, डॉ अनुराग जैन डायरेक्टर आरईसी, डॉ जयपाल सिंह बिष्ट डीन स्टूडेंट वेलफेयर आरजीआई शामिल थे। राधारमण इंस्टीट्यूट के चेयरमैन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम ने राधारमण विद्यार्थियों की तकनीकी क्षमता व कौशल को दर्शाने का महत्वपूर्ण काम किया है। प्रोजेक्ट युवा मनों को शिक्षा और नवाचार की उमंग के माध्यम से उनके पेशेवर करियर की तैयारी करने के लिए प्रेरित करते हैं। डॉ. समीना मुबीन, डीन एकेडेमिक्स आरजीआई ने भी छात्रों को शिक्षण के अनुभव के बारे में बताते हुए इस आयोजन को और अधिक समृद्ध किया। पीयूष जिस्कर जिन्होंने मैलवेयर विश्लेषण के बारे में जानकारी दी और ज़ीशान राजा ने नास्रो - एक प्रतिस्पर्धी लर्निंग प्लेटफॉर्म के बारे में समझाया, वे दोनों प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर रहे अजय सोनी ने भोपाल मेट्रो एप्लीकेशन को विकसित किया था।सीएसई अध्यापक प्रोफेसर चेतन अग्रवाल ने छात्रों को ब्रेकिंग ग्राउंड आइडियाज़ के साथ आने के लिए प्रेरित किया। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्राची तिवारी और डॉ. दर्शना राय ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया।

  More Detail
Current Event

राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में ग्रीन टेक्नोलॉजी पर चल रहे छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
16-05-2024

राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में ग्रीन टेक्नोलॉजी पर चल रहे छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में ग्रीन टेक्नोलॉजी (हरित प्रौद्योगिकी) के सतत विकास पर ९ मई से चल रहे छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का १४ मई को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात विशेषज्ञों के अपने हरित प्रौद्योगिकी पर विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर डॉ पी के लाहिड़ी और कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजीव वार्ष्णेय ने सौर ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं जैसे थिन फिल्म सोलर सेल, सोलर वाटर स्प्लिटिंग, आर्टिफीसियल फोटोसिन्थेसिस के विषय में छात्रों को अवगत कराया। साथ ही जियोथर्मल एनर्जी और टाइडल एनर्जी के विषय में भी छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना ने आयोजकों को इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी एवं छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की प्रेरणा दी। इस दौरान महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने वैश्विक स्तर पर हरित प्रौद्योगिकी की उपयोगिता छात्रों को समझाई।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रीन टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग प्रोग्राम पांचवे दिन इलेक्ट्रिकल व्हीकल के भविष्य पर हुई चर्चा भोपाल
15-05-2024

राधारमण ग्रीन टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग प्रोग्राम पांचवे दिन इलेक्ट्रिकल व्हीकल के भविष्य पर हुई चर्चा भोपाल । भारत दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा कार बाज़ार है और निकट भविष्य में शीर्ष तीन देशों में से एक बनने की क्षमता रखता है, जहाँ वर्ष 2030 तक लगभग 40 करोड़ ग्राहकों को मोबिलिटी समाधान की आवश्यकता होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर अधिकाधिक बल देना वैश्विक जलवायु एजेंडे से प्रेरित है। ग्लोबल वार्मिंग को सीमित करने के लिये कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु पेरिस समझौते के तहत इस एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह बात राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में चल रहे ग्रीन टेक्नोलॉजी (हरित प्रौद्योगिकी) ट्रेनिंग प्रोग्राम के पांचवे दिन विशिष्ट विद्वान के रूप में आये डॉ प्रद्युम्न विश्वकर्मा ने कही। उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन में इलेक्ट्रिक व्हीकल, उसकी वर्तमान स्थिति एवं भविष्य में उत्पन्न संभावनाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। डॉ प्रद्युम्न विश्वकर्मा ने बताया कि कैसे हाइब्रिड सिस्टम पारंपरिक आंतरिक दहन इंजनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ एकीकृत किया जाता है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने हाइब्रिड पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन, श्रृंखला, समानांतर और श्रृंखला-समानांतर आर्किटेक्चर के उपयोग पर प्रकाश डाला। डॉ. विश्वकर्मा ने हाइब्रिड सिस्टम में रिजेनेरटिव ब्रेकिंग की भूमिका पर जोर दिया। इस अवसर पर सीनियर डायरेक्टर डॉ पी के लाहिरी, डायरेक्टर डॉ अजय सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजीव वार्ष्णेय एवं विभाग प्रमुख डॉ. पराग मिश्रा भी उपस्थित रहे।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंस्टीट्यूट में ग्रीन टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्षण:नोएडा के डॉ. अनिल कुमार ने हरित प्रौद्योगिकी की भूमिका पर व्यक्त किए विचार
14-05-2024

राधारमण इंस्टीट्यूट में ग्रीन टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्षण:नोएडा के डॉ. अनिल कुमार ने हरित प्रौद्योगिकी की भूमिका पर व्यक्त किए विचार

  More Detail
Current Event

राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में विद्यार्थियों में ग्रीन टेक्नोलॉजी (हरित प्रौद्योगिकी) के सतत विकास के लिए एक साप्ताहिक छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया
09-05-2024

राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में विद्यार्थियों में ग्रीन टेक्नोलॉजी (हरित प्रौद्योगिकी) के सतत विकास के लिए एक साप्ताहिक छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो 9 से 14 मई, 2024 तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर प्रारंभिक सत्र में विशिष्ट विद्वान के रूप में एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा के डॉ अनिल कुमार, ने हरित प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर गहरे ज्ञान को साझा किया, विशेषकर जैव ईंधन गैसीकरण पर ध्यान केंद्रित किया। राधारमन ग्रुप के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना, ने ग्लोबल वार्मिंग की बहुपक्षीय चुनौतियों के समाधान में हरित प्रौद्योगिकी की अपरिहार्य भूमिका को गहनता पूर्वक बताया। डायरेक्टर आर एंड डी डॉ पीके लहरी ने अपने विशेषज्ञता को साझा करते हुए छात्रों को हरित प्रौद्योगिकी के उत्पादन और अनुप्रयोग के बारे में मूल्यवान दृष्टिकोण प्रदान किया। डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने छात्रों के समग्र विकास पर इस तरह की पहल पर जोर दिया, जिससे छात्रगणों में नवीकरणीय ऊर्जा के महत्त्व की मानसिकता विकसित हो सके । कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजीव वार्ष्णेय ने पहले दिन के कार्यक्रमों की कार्यवाही का सुचारु रूप से संचालन किया। विभाग प्रमुख के रूप में कार्यरत डॉ. पराग मिश्रा ने कार्यक्रम के सुचारु क्रियान्वयन के लिए अमूल्य योगदान प्रदान किया .

  More Detail
Current Event

राधारमण में पांच दिवसीय मास्टरिंग सी/सी++ प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ
02-05-2024

राधारमण में पांच दिवसीय मास्टरिंग सी/सी++ प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ भोपाल। छात्रों के प्रोग्रामिंग कौशल को बढ़ाने के लिए, राधारमण इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नालॉजी एण्‍ड साइंस तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज सी/सी++ का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत दिवस आरंभ हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कम्‍प्‍यूटर साइंस विषय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्‍य C++ प्रोग्रामिंग भाषा की बुनियादी और उन्नत समझ देना है। प्रारंभिक प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व कोडिंग थिंकर्स के फुल स्टैक डेवलपर पंकज ओबेरॉय ने किया। उन्‍होंने ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग, डेटा स्ट्रक्चर और मेमोरी प्रबंधन जैसे आवश्यक विषयों को प्रशिक्षण में कवर किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर.सक्सेना ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को आईटी उद्योग के सार को समझने में मदद करेगा। समूह निदेशक डॉ. पी.के. लाहिड़ी ने छात्रों को कार्यशाला का सर्वोत्तम संभव उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि उनके प्रोग्रामिंग ज्ञान को बढ़ाया जा सके। इस दौरान आरआईटीएस निदेशक डॉ. अजय सिंह और आरईसी निदेशक डॉ. अनुराग जैन सहित डीन स्‍टूडेंट वैलफेयर डॉ. जयपाल सिंह बिष्ट विशेष रूप से उपस्थित थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्‍पस में 38 विद्यार्थी विंड वर्ल्‍ड में चयनित भोपाल
29-04-2024

राधारमण ओपन कैम्‍पस में 38 विद्यार्थी विंड वर्ल्‍ड में चयनित भोपाल । राधारमण समूह में हाल ही में आयोजित एक ओपन कैम्‍पस में 38 विद्यार्थियों का चयन देश की अग्रणी पवन उर्जा कंपनी विंड वर्ल्‍ड इंडिया में हुआ है। कंपनी द्वारा यह कैम्‍पस इलेक्ट्रिकल व इलेक्‍ट्रानिक्‍स ब्रांच के वर्ष 2022 से 2024 तक के डिप्‍लोमा विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस कैम्‍पस में लिखित परीक्षा, टेक्‍नीकल इंटरव्‍यू एवं एचआर इंटरव्‍यू के जरिये योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन किया गया। सभी चयनित विद्यार्थियों को कंपनी जल्‍द ही ऑफर लेटर भेजेगी। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा है कि उनका समूह अपने साथ साथ प्रदेश के अन्‍य महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी ऐसे कैम्‍पसों का आयोजन समय समय पर करता रहता है ताकि सभी विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध हो सकें।

  More Detail
Current Event

सर्व कायस्थ समाज संगठन ने राधारमण समूह के अध्यक्ष आर आर सक्सेना को किया सम्मानित भोपाल
23-04-2024

सर्व कायस्थ समाज संगठन ने राधारमण समूह के अध्यक्ष आर आर सक्सेना को किया सम्मानित भोपाल : कायस्थ समाज में अपने निरंतर व उल्लेखनीय योगदान के लिए सर्व कायस्थ समाज संगठन ने राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना को सम्मानित किया है। श्री सक्सेना को यह सम्मान हाल ही में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री व पूर्व मेजर जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने आयोजक संस्था के प्रति धन्यवाद करते हुए कहा कि वह समाज के सभी घटकों को जोड़ने की दिशा में अच्छा काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राधारमण समूह भी अपनी ओर से यथासंभव सहयोग कर समाज के बच्चों को आगे लाने में अपना योगदान दे रहा है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में पाइथॉन एसेंशियल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न भोपाल
23-04-2024

राधारमण में पाइथॉन एसेंशियल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न भोपाल : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एवं राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा बी.टेक सीएसई द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित "पायथन एसेंशियल्स: अनलीशिंग द पावर ऑफ पायथन प्रोग्रामिंग" का एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत दिवस संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक मोहम्मद कासिम खान, तकनीकी प्रचारक, साइब्रोम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने पायथन भाषा पर व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया, ताकि छात्र अब पायथन अनुप्रयोगों पर डिजाइन और कार्यक्रम विकसित करने में सक्षम हो सकें। पायथन प्रोग्रामिंग भाषा उन अनुप्रयोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए मशीन लर्निंग में डेटा विज़ुअलाइज़ेशन का उपयोग करते हैं। इस दौरान छात्रों ने एक ऑनलाइन क्विज़ में हिस्सा लिया जहां उन्होंने एक सप्ताह में जो सीखा था उसके आधार पर सवालों के जवाब दिए। विजेताओं को साइब्रोम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुए। प्रशिक्षण समापन समारोह के दौरान राधारमण समूह के चेयरमैन आर.आर.सक्सेना ने प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए छात्रों को उभरती प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। आरआईटीएस के निदेशक डॉ. अजय सिंह और आरईसी के निदेशक डॉ. अनुराग जैन ने पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रेरित किया। आरजीआई के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जयपाल सिंह बिष्ट ने छात्रों को बताया कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज उनके भविष्य के कैंपस प्लेसमेंट के लिए बहुत उपयोगी है। प्रोफेसर चेतन अग्रवाल एचओडी-सीएसई, आरआईटीएस और प्रोफेसर राकेश शिवहरे एचओडी-सीएसई, आरईसी ने प्रायोजकों, समन्वयकों और प्रबंधन का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया। डॉ. दर्शना राय और प्रो. दिव्या एन्वे इस एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ने कार्यक्रम का समन्वय किया। इस समापन समारोह के दौरान आरआईटीएस और आरईसी के सभी सीएसई विभाग के संकाय मौजूद थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में ओपन कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव:बालाजी ग्रुप के लिए 6 छात्रों का सिलेक्शन
16-04-2024

राधारमण ग्रुप में ओपन कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव:बालाजी ग्रुप के लिए 6 छात्रों का सिलेक्शन भोपाल के राधारमण ग्रुप में विगत दिवस आयोजित ओपन कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के नामी ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने वाली बालाजी ग्रुप द्वारा 6 छात्रों का चयन किया गया। कंपनी ने उन्हें बेहतर पैकेज ऑफर किया है। इस मौके पर ग्रुप के चेयरमैन राधारमण सक्सेना ने चयनित छात्रों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश विदेश के प्रतिष्ठित कंपनियों में आज राधारमण ग्रुप के छात्र अच्छे पद और मोटे पैकेज पर काम कर रहे हैं। जिससे कॉलेज ही नहीं प्रदेश का नाम भी रोशन हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राधारमण ग्रुप छात्रों को बेहतर शिक्षा और गुणवत्ता देने के लिए प्रतिबध है। यहां पढ़ते हुए छात्रों का चयन देश की जानी मानी कंपनियों के लिए हुआ है। यहां समय समय पर बड़ी कंपनियां कैंपस प्लेस मेंट के लिए आती हैं। और बेस्ट छात्रों का चयन करती हैं। बालाजी ग्रुप द्वारा राधारमण कॉलेज के सिविल ब्रांच 2022, 23 और 24 बैच के 4 बीटेक और 2 डिप्लोमा कोर्स के छात्रों का सिलेक्शन किया गया। कंपनी ने छात्रों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार और एचआर साक्षात्कार के आधार पर किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने जीते निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कार भोपाल
12-04-2024

राधारमण विद्यार्थियों ने जीते निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कार भोपाल । राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) के भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किए हैं। हाल ही में होटल अशोका लेक व्यू में आयोजित आईएसटीडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान ये पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मैनिट, भोपाल के डायरेक्टर प्रोफेसर के के शुक्ला ने ये पुरस्कार प्रदान किए। जिन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया उनमें अमन शुक्ला, रोहित यादव, मोहम्मद शाहिद और सोहनी सक्सेना शामिल थे। समूह की ओर से सीएसई विभाग की प्रोफेसर डॉ दर्शना राय ने इन विद्यार्थियों का नेतृत्व किया। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में कैडवेरिक ओथ सम्पन्न
09-04-2024

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में कैडवेरिक ओथ सम्पन्न भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में शरीर रचना विभाग द्वारा बी.ए.एम.एस. के विद्यार्थियों को शव विच्छेदन (cadaver dissection) पूर्व ली जाने वाली शव शपथ (cadaveric oath) दिलाई गई। इस शपथ का उद्देश्य छात्रों में मानव शव के साथ सर्वोच्च सम्मान के साथ व्यवहार करना, शव की गोपनीयता का सम्मान करना और मृतक तथा उनके परिवार द्वारा किये गए बलिदान से प्राप्त ज्ञान का उपयोग समाज की सेवा में लगाने की भावना को आजीवन ध्यान में रखना व उसका पालन करना होता है। राधारमण आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र मिश्रा व उप प्राचार्य डॉ. प्रमेन्द्र रघुवंशी व डॉ. पूजा शाक्य ने छात्र छात्राओं को यह शपथ दिलाई। इस दौरान डॉ भूपेंद्र ने कहा कि मानव शरीर (कैडवेरिक) को प्रत्येक चिकित्सक का प्रथम शिक्षक कहा जाता है क्योंकि मानव शरीर के माध्यम से ही मेडिकल छात्रों को पेशेवर सिद्धांत, ज्ञान, आचरण और परोपकारी व्यवहार की जानकारी मिलती है।

  More Detail
Current Event

राधारमण पूल कैंपस के 8 विद्यार्थी ट्यूलिप टेक्नोलॉजीज में सेलेक्ट
05-04-2024

राधारमण पूल कैंपस के 8 विद्यार्थी ट्यूलिप टेक्नोलॉजीज में सेलेक्ट:चेयरमैन ने कहा- समूह के छात्र देश दुनिया की अग्रणी कंपनियों में कर रहे काम भोपाल : राधारमण समूह परिसर में हाल ही में आयोजित पूल कैंपस में 8 विद्यार्थियों का चयन ट्यूडिप टेक्नोलॉजीस में हुआ है। पुणे स्थित इस आई टी कंपनी द्वारा यह कैंपस सीएस व आईटी ब्रांच के बी टेक, एम टेक व एम सी ए 2024 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। कंपनी द्वारा ऑनलाइन एप्टीटुड टेस्ट, ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट, टेक्नीकल इंटरव्यू और एच आर इंटरव्यू के द्वारा योग्य विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को जल्द ऑफर लेटर प्रदान किये जाएंगे। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विधार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा कि आज देश दुनिया में राधारमण समूह के विधार्थियों अग्रणी कंपनियों में बड़े पैकेज पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राधारमण समूह की विश्वस्तरीय एजुकेशन और ट्रेनिंग विद्यार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार दोनों में ही उज्जवल भविष्य प्रदान कर रही है।

  More Detail
Current Event

सर्व कायस्थ समाज संगठन ने राधारमण समूह के अध्यक्ष आर आर सक्सेना को किया सम्मानित
23-04-2024

सर्व कायस्थ समाज संगठन ने राधारमण समूह के अध्यक्ष आर आर सक्सेना को किया सम्मानित भोपाल : कायस्थ समाज में अपने निरंतर व उल्लेखनीय योगदान के लिए सर्व कायस्थ समाज संगठन ने राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना को सम्मानित किया है। श्री सक्सेना को यह सम्मान हाल ही में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री व पूर्व मेजर जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने आयोजक संस्था के प्रति धन्यवाद करते हुए कहा कि वह समाज के सभी घटकों को जोड़ने की दिशा में अच्छा काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राधारमण समूह भी अपनी ओर से यथासंभव सहयोग कर समाज के बच्चों को आगे लाने में अपना योगदान दे रहा है।

  More Detail
Current Event

One week Python Essentials training program started in RGI
15-04-2024

One week Python Essentials training program started in RGI The Computer Science and Engineering Department of RITS and REC started a one week training program on “ *Python Essentials: Unleashing the Power of Python Programming* ” for the B. Tech CSE 2nd year students from 15th to 20th April 2024. More than 100 students participated in training program. The objective of this program is to explore the power of Python for data visualization and investigate the various libraries and techniques that enable the creation of compelling visual representations of data. The training program is conducted by Md. Qasim Khan, Technical Evangelist, Cybrom Technology Pvt. Ltd. Dr. P.K. Lahiri, Group Director of RGI, and Dr. R. K. Pandey, Director of RITS, encouraged the students to make the best possible use of the workshop so as to enhance their programming knowledge. The chairman of RGI, Mr. R.R. Saxena, expressing appreciation for starting the program, which gives students a chance to learn a new language.

  More Detail
Current Event

राधारमण कॉलेज भोपाल में 15 से 20 तक प्रोग्रामिंग ट्रेनिंग
13-04-2024

राधारमण कॉलेज भोपाल में 15 से 20 तक प्रोग्रामिंग ट्रेनिंग:टेक्‍नीकल एवेंजलिस्‍ट मोहम्‍मद कासिम खान विद्यार्थियों को बताएंगे पायथन प्रोग्रामिंग की बारीकियां https://dainik-b.in/3vsdMqBhLIb

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैंपस में 13 विद्यार्थी टालब्रोस में चयनित भोपाल
10-04-2024

राधारमण ओपन कैंपस में 13 विद्यार्थी टालब्रोस में चयनित भोपाल : राधारमण समूह में ऑटो कॉम्पोनेन्ट कंपनी टालब्रोस द्वारा आयोजित कैंपस में विद्यार्थियों का चयन हुआ है। यह कंपनी मारुती, टाटा मोटर्स तथा महिंद्रा आदि के लिए स्टीयरिंग व अन्य पार्ट्स बनाने का काम करती है। मेकेनिकल इंजीनियरिंग के बीटेक व डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 2022 से 2024 तक के पास आउट विद्यार्थियों के लिए यह कैंपस आयोजित किया गया। कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा, टेक्निकल इंटरव्यू व एच आर इंटरव्यू आदि प्रक्रिया के जरिये यह चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करने वाले 13 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण पूल केम्पस में मेक्सोप इंजीनियरिंग में 18 विद्यार्थी चयनित भोपाल।
21-03-2024

राधारमण पूल केम्पस में 18 विद्यार्थी चयनित भोपाल। राधारमण समूह द्वारा हाल ही में आयोजित पूल केम्पस में 18 विद्यार्थियों का चयन मेक्सोप इंजीनियरिंग में हुआ है। यह केम्पस बी टेक व डिप्लोमा की मेकेनिकल व इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 2024 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। कंपनी से आये अधिकारियों ने योग्य उम्मीदवार के चुनाव के लिए ग्रुप डिस्कशन, इंग्लिश टेस्ट, टेक्निकल टेस्ट, एप्टीटुड टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू तथा एच आर इंटरव्यू की प्रक्रिया को अपनाया। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 18 विधार्थियों को नियुक्ति के लिए चुना गया। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में अग्रणी ऑटोमोबाइल कॉम्पोनेन्ट निर्माता कंपनी मिकुनी इंडिया के ओपन कैंपस में 46 विद्यार्थी चयनित
19-03-2024

राधारमण में अग्रणी ऑटोमोबाइल कॉम्पोनेन्ट निर्माता कंपनी मिकुनी इंडिया के ओपन कैंपस में 46 विद्यार्थी चयनित भोपाल : राधारमण समूह परिसर में हाल ही में देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कॉम्पोनेन्ट निर्माता कंपनी मिकुनी इंडिया द्वारा आयोजित ओपन कैंपस में 46 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। यह कैंपस 2024 बैच के मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच के डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस चयन हेतु कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 46 विद्यार्थियों को कंपनी ने नियुक्ति हेतु चुना है। सभी चयनित विधार्थियों को कंपनी जल्द ही नियुक्ति पत्र भेजेगी। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी है। उन्होंने बताया कि राधारमण समूह न केवल अपने समूह के विद्यार्थियों बल्कि अन्य महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी समय समय पर कैंपस का आयोजन करता है। बीते वर्षों में इन कैम्पसों के जरिये हजारों विद्यार्थियों को देश व दुनिया की अग्रणी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरियां मिली हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण कॉलेज भोपाल का वार्षिकोत्सवः सोलो सिंगिंग पुरुष वर्ग में प्रेम कोकरे और महिला वर्ग में कोमल पटेल विजेता
14-03-2024

राधारमण कॉलेज भोपाल का वार्षिकोत्सवः सोलो सिंगिंग पुरुष वर्ग में प्रेम कोकरे और महिला वर्ग में कोमल पटेल विजेता https://dainik-b.in/Qdsv7TzU0Hb

  More Detail
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT