Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप में सीनियर डायरेक्टर श्री पीके लहरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया
26-01-2022

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप में सीनियर डायरेक्टर श्री पीके लहरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया

  More Detail
Current Event

राधारमण में विवेकानंद जयंती पर युवा उत्सव आयोजित
13-01-2022

राधारमण में विवेकानंद जयंती पर युवा उत्सव आयोजित भोपाल। राधारमण समूह में विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में समूह के सभी काॅलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उत्सव के दौरान स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित एक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता स्टेट लॉ कॉलेज,भेल काॅलेज की प्रोफेसर डाॅक्टर चित्रा खरे, भोपाल राधारमण समूह के सीनियर डायरेक्टर डाॅ. पीके लाहिरी, डाॅ. अनुराग जैन व डाॅ. विशाल गुप्ता सहित विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वे युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं जिन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के साथ पीड़ित मानवता की सेवा की। उन्होंने हमेशा युवाओं को शिक्षा दी कि उन्हें अपने जीवन मे ंतब तक रूकना नहीं चाहिए जब तक वे अपना लक्ष्य हासिल न कर लें। उन्होंने अपने बुजुर्गों व शिक्षकों का सम्मान करने की बात भी कही। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि जीवन में बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए युवाओं को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर अमल करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज के बदले हुए माहौल में स्वामी विवेकानंदजी की सीख को अपनाने की ज्यादा आवश्यकता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ओरियंटल ने किया राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा
06-01-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ओरियंटल ने किया राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा कल से आयोजित होंगे स्टेट लेवल क्रिकेट मुकाबले भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आज राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। इस मुकाबले में ओरियंटल और एलएनसीटी काॅलेज के बीच चैम्पियनशिप के लिए भिड़ंत हुई। इस मुकाबले कोओरियंटल ने जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। आज हुई फाइनल में एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 15 ओवरों के इस मैच में 6 विकिट खोकर 91 रन बनाए। इस स्कोर में साहिल के 33 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 21 बॉल में 2 चौके व 2 छक्कों की सहायता से यह स्कोर बनाया। ओरियंटल नेअच्छी शुरुआत करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल राज को दिया गया उन्होंने नाबाद 42 गेंदों पर छह चौकों की सहायता से 42 रन बनाए कल से होंगे स्टेट लेवल क्रिकेट मुकाबले राधारमण समूह परिसर में 7 जनवरी से राज्य स्तरीय राधारमण-आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबलों की शुरूआत होगी। इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 7 नोडल टीमें हिस्सा लेंगी। इन नोडल में रीवा, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन व भोपाल शामिल हैं। इस चार दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल 10 जनवरी को खेला जाएगा। विगत वर्ष की विजेता भोपाल नोडल को इस टूर्नामेंट में सीधा सेमी फाइनल में प्रवेश मिलेगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ओरियंटल और एलएनसीटी पहुंचे फाइनल में भोपाल।
05-01-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ओरियंटल और एलएनसीटी पहुंचे फाइनल में भोपाल। राधारमण परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सेमी फाइनल का अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ओरियंटल काॅलेज और एलएनसीटी ने जीत दर्ज कराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहला मुकाबला राधारमण और ओरियंटल काॅलेज के बीच हुआ। इस मैच में राधारमण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। 15 ओवरों के इस मैच में राधारमण की टीम ने 11.4 ओवरों पर ऑल आउट होकर 60 रन बनाए। इसके विरूद्ध ओरियंटल काॅलेज की टीम ने केवल 6.5 ओवरों में 3 विकिट पर 61 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ओरियंटल काॅलेज के शुभम श्रीवास्तव को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकिट झटकने में सफलता हासिल की। दूसरा मैच एलएनसीटी और सिस्टेक के बीच हुआ जिसमें सिस्टेक ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी एलएनसीटी की टीम ने 15 ओवरों में 8 विकिट पर 88 रन बनाए। इसमें पर्व ने 22 बालांे पर 25 रन बनाए जिसमें 2 चैके शामिल थे। वहीं दीपक वर्मा ने 8 बालों पर 15 रन बनाए। इस स्कोर में 2 चैके व 1 छक्का शामिल था। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिस्टेक की टीम ने 14 ओवरों में 74 रन बनाकर आल आउट हो गई। अब फाइनल में ओरियंटल काॅलेज और एलएनसीटी नोडल क्रिकेट का खिताब हासिल करने के लिए भिड़ेंगीं।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण ,ओरियंटल,एलएनसीटी और सिस्टेक 11 सेमी फाइनल में पहुंची
04-01-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण ,ओरियंटल,एलएनसीटी और सिस्टेक 11 सेमी फाइनल में पहुंची भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज क्वार्टर फाइनल का अंतिम मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला राधारमण और वीएनएस काॅलेज के बीच हुआ। इस मैच में राधारमण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 7 विकिट खोकर 122 रन बनाए। इस स्कोर में रोहित ने 37 बालों में 3 चैकों की सहायता से 33 रन बनाए। इसके जवाब में वीएनएस की टीम निर्धारित ओवरों की समाप्ति पर 8 विकिट पर 104 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई। राधारमण के प्रकाश को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकिट हासिल किए। कल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेला जाएगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट सिस्टेक और ओरियंटल काॅलेज पहुंचे सेमी फाइनल में भोपाल।
03-01-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट सिस्टेक और ओरियंटल काॅलेज पहुंचे सेमी फाइनल में भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आयोजित हो रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत क्वार्टर राउण्ड्स के दो मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों को जीतकर सिस्टेक और ओरियंटल काॅलेज की टीमों ने सेमी फाइनल में जगह पक्की की। आज का पहला मुकाबला सिस्टेक और बंसल काॅलेज के बीच खेला गया। इस मैच में बंसल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 14.4 ओवरों में आलआउट होकर 75 रन बनाए। इसके विरूद्ध सिस्टेक ने केवल 10.1 ओवरों में 4 विकिट के नुकसान पर 79 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत में दीपक वर्मा के 16 और कैसर के 12 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सिस्टेक के स्वतंत्र मिश्रा को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में मात्र 8 रन देकर 3 महत्त्वपूर्ण विकिट प्राप्त करने में सफलता हासिल की। दूसरा मैच ओरियंटल काॅलेज और शाशिब काॅलेज के बीच हुआ जिसमें ओरियंटल काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 6 विकिट गंवाकर 150 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाशिब काॅलेज की टीम बहुत कमजोर साबित हुई और 9 विकिट खोकर केवल 59 रन ही बना सकी। इस प्रकार यह मुकाबला ओरियंटल काॅलेज की टीम ने 96 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। ओरियंटल काॅलेज के निखिल राज सिंह यादव को मैन आॅफ द मैच का टाइटल मिला। उन्होंने 41 बालों में 6 चैकों व 2 छक्कों की सहायता से शानदार 62 रन बनाए।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट राधारमण और एलएनसीटी ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह भोपाल।
03-01-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट राधारमण और एलएनसीटी ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत लीग राउण्ड के दो मैच खेले गए। पहला मैच एलएनसीटी व टूªबा के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच काॅरपोरेट काॅलेज व आरईसी के बीच संपन्न हुआ। राधारमण व एलएनसीटी ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेष किया। पहला मैच में एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 90 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टूªबा काॅलेज की टीम कमजोर साबित हुई और 14.5 ओवरों में 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस प्रकार एलएनसीटी ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया। एलएनसीटी की इस जीत में प्रणव वर्मा के 20 और अमरेन्द्र सिंह के 14 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रणव ने 3 तो अमरेन्द्र ने 2 चैके लगाए। दूसरे मैच में काॅरपोरेट काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 8 विकिट के नुकसान पर 84 रन बनाए। इस टारगेट का पीछा करने उतरी आरईसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.5 ओवरों में 4 विकिट खोकर आसानी से जीत दर्ज करा ली। इस जीत में मुन्ना पंडित के 23 और प्रकाश के 16 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुन्ना पंडित ने 15 बालों में 4 चैकों व 1 छक्के की सहायता से यह स्कोर बनाया। राधारमण के गेंदबाज इरशाद को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकिट झटके। साथ ही उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट 2021 वीएनएस और सिस्टेक पहुंचे प्री क्वार्टर फाइनल में भोपाल।
01-01-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट 2021 वीएनएस और सिस्टेक पहुंचे प्री क्वार्टर फाइनल में भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में वीएनएस और सिस्टेक काॅलेज की टीमों ने अपने अपने मैच जीत प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आज लीग राउण्ड्स के तहत वीएनएस व आरजीआई तथा एसआईआरटी एवं सिस्टेक के बीच दो मैच खेले गए। पहला मैच वीएनएस व आरजीआई के बीच खेला गया जिसमें वीएनएस ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। इस मैच में वीएनएस की टीम ने 15 ओवरों में 3 विकिट खोकर 135 रन बनाए। इस स्कोर में नीलेश वर्मा व नियाज अंसारी ने क्रमशः 80 व 33 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। नीलेश ने 52 बालों में 13 चैकों व 2 छक्कों की सहायता से 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरजीआई की टीम ने 12.1 ओवरों में आलआउट होकर 66 रन बनाए और 69 रनों से यह मुकाबला हार गई। दूसरा मैच सिस्टेक व एसआईआरटी के बीच खेला गया। इस मैच में सिस्टेक ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी एसआईआरटी की टीम ने 15 ओवरों में आलआउट होकर 81 रन बनाए। वहीं सिस्टेक की टीम ने इस लक्ष्य को 14.4 ओवरों में 5 विकिट गंवाकर हासिल कर लिया और यह मैच अपने नाम कर लिया।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट 2021 एलएनसीटी और शाशिब पहुंचे क्वार्टर फाइनल में भोपाल।
31-12-2021

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट 2021 एलएनसीटी और शाशिब पहुंचे क्वार्टर फाइनल में भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में एलएनसीटी और शाशिब काॅलेज की टीमों ने अपने अपने मैच जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आज लीग राउण्ड्स के तहत एलएनसीटी व आईईएस तथा शाशिब 11 एवं ट्रिनिटी के बीच दो मैच खेले गए। पहला मैच एलएनसीटी व आईईएस के बीच खेला गया जिसमें एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। कांटे की टक्कर के इस मैच में एलएनसीटी की टीम ने 14.5 ओवरों में 121 रन बनाए। इस स्कोर में टीम के कप्तान प्रज्ञेश व बल्लेबाज जी शर्मा ने क्रमशः 39 व 37 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रज्ञेश ने 29 बालों में 3 चैकों व 3 छक्कों की सहायता से 39 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईईएस की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकिट पर 114 रन बनाए और 7 रनों से यह मुकाबला हार गई। दूसरा मैच शाशिब 11 व ट्रिनिटी के बीच खेला गया। इस मैच में ट्रिनिटी ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी शाशिब 11 ने 15 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 108 रन बनाए। इसमें टीम के बल्लेबाज यश राज व राजेश ने क्रमशः 25 व 21 रनों का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनिटी की टीम कमजोर साबित हुई और केवल 9 ओवरों में 68 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह शाशिब ने यह मुकाबला 40 रनों से जीत लिया।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट बंसल और ओरिएंटल ने अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
30-12-2021

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट बंसल और ओरिएंटल ने अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। भोपाल। राधारमण समूह के रातीबड़ क्रिकेट ग्राउण्ड पर चल रहे आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज दो मैच संपन्न हुए। पहला मैच बंसल काॅलेज और यूआईटी-आरजीपीवी के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच ओरिएंटल और लक्ष्मीपति के बीच खेला गया। इन मैचों में बंसल और ओरिएंटल ने अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। पहले मैच में यूआईटी-आरजीपीवी ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी बंसल कॉलेज की टीम ने 15 ओवरों के इस मैच में 14.3 ओवरों में ऑल आउट होकर 99 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूआईटी-आरजीपीवी की टीम धीमी गति से रन बनाने के चलते निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 94 रन ही बना सकी और मैच हार गई। दूसरा मैच ओरिएंटल और लक्ष्मीपति के बीच खेला गया ओरिएंटल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए विकेटकीपर बल्लेबाज सौरव सिंह ने सर्वाधिक 65 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्मीपति कॉलेज में खराब शुरुआत करते हुए 63 रन पर ऑल आउट हो गई और यह मुकाबला ओरिएंटल ने 103 रनों से जीत लिया विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ सिंह को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने 44 गेंदों पर 65 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे

  More Detail
Current Event

राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 एसआईआरटी, ओआईएसटी ने जीते अपने मुकाबले भोपाल।
29-12-2021

राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 एसआईआरटी, ओआईएसटी ने जीते अपने मुकाबले भोपाल। राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट आज दो लीग मुकाबले हुए। एसआईआरटी और ओआईएसटी ने इन मुकाबलों को अपने प्रतिद्वंदियों से जीत अगले राउंड में प्रवेश किया। आज का पहला मुकाबला टीआईटी व एसआईआरटी कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें टीआईटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन बनाए। टीईटी की ओर से सर्वाधिक रन नीरज सिंह ने बनाए। उन्होंने 23 गेंदों पर 8 चैकों की सहायता से 38 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआईआरटी की टीम ने 14.5 ओवर में मात्र 6 विकेट पर 113 रन बनाकर 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। बेहतरीन बॉलिंग प्रदर्शन के लिए एसआईआरटी कॉलेज के दीपक पटेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दीपक ने 3 ओवर में 17 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला ओआईएसटी व जेएनसीटी कॉलेज के बीच खेला गया ओआईएसटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 178 रन बनाए। निखिल राज सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 10 चैकों की सहायता से नाबाद 59 रन बनाए। वहीं मैच में हर्ष महापात्रा की अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 बालों पर शानदार 48 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेएनसीटी 15 ओवर में मात्र 90 रन ही बना सकी। ओआईएसटी ने यह मुकाबला 88 रनों से जीत लिया। दोहरे प्रदर्शन के लिए हर्ष महापात्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 बालों पर 48 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल राइफल व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न भोपाल।
29-12-2021

राधारमण नोडल राइफल व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न भोपाल। राधारमण समूह में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में कॉलेज की शूटिंग रेंज में नोडल राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका शुभारंभ एसडीएम राजेश गुप्ता एवं डीएसपी विक्रम सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राधारमण समूह के वाइस चेयरमैन भूपेन्द्र पटेल, डायरेक्टर-आरईसी-डॉ. अनुराग जैन, कोच प्रमोद कुमार मासोकर तथा नेशनल राइफल शूटर मोहम्मद बिलाल आदि उपस्थित थे। फन राइफल शूटिंग एकेडमी भोपाल के मार्गदर्शन में लगभग 16 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें छात्राओं में प्रथम स्थान यशिका राऊतकर, महिला पॉलिटेक्निक, द्वितीय स्थान नैना अग्रवाल ओआईएसटी तथा तृतीय स्थान प्रियंका राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज को प्राप्त हुआ। छात्रों में पिस्टल वर्ग मैं अजीम तनवीर, यूआईटीआरजीपीवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान आमिल खान को प्राप्त हुआ। वहीं छात्र वर्ग राइफल में आमिर हुसैन एलएनसीटी कॉलेज भोपाल ने प्रथम स्थान जबकि द्वितीय स्थान पर अर्सलान कबीर एवं तृतीय स्थान पर अरहम खान रहे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह आने वाले समय में अपने प्रदर्शन के जरि

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ
27-12-2021

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ ट्रूबा ने 66 रनों से जीत, दर्ज कराई धमाकेदार एंट्री भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आज से प्रतिष्ठित राधारमण - आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ. इस टूर्नामेंट में विभिन्न कालेजों की 17 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 4 जनवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत राधारमण समूह के वाइस चेयरमैन भूपेंद्र सिंह पटेल सीनियर डायरेक्टर डॉ पीके लहरी डायरेक्टर अनुराग जैन डायरेक्टर आरके पांडे, प्रिंसिपल विशाल गुप्ता ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर की. टूर्नामेंट के पहले दिन वी आई टी तथा ट्रूबा कॉलेज के बीच क्वालीफाई राउंड का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में वी आई टी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पंद्रह ओवरों के इस मुकाबले में ट्रूबा की टीम ने 8 विकिटों पर 108 रन बनाये. इस लक्ष्य का मुकाबला करने उतरी वी आई टी की टीम बहुत कमजोर साबित हुई और मात्र 9.2 ओवरों में केवल 35 रनों में आलआउट होकर पवेलियन लौट गई. इस प्रकार ट्रूबा ने यह मुकाबला 66 रनों से जीत लिया. टीम के इस जीत में कीर्ति पाल शर्मा के 23 तथा अमन विश्वकर्मा के 21 रनों का योगदान सर्वाधिक रहा. कीर्ति पाल शर्मा ने 21 बालों में तीन चौकों की सहायता से यह स्कोर खड़ा किया जबकि अमन विश्वकर्मा ने भी इतने ही चौके लगाए. ट्रूबा कॉलेज के शुभेन्द्र मिश्रा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ दी मैच का पुरुस्कार दिया गया. उन्होंने 3 ओवरों में केवल 8 रन देकर 3 विकेट झटके.

  More Detail
Current Event

एलुमनी स्पीक में भाग लेने नीदरलैंड से आई राधारमण की पूर्व छात्रा भोपाल।
17-12-2021

एलुमनी स्पीक में भाग लेने नीदरलैंड से आई राधारमण की पूर्व छात्रा भोपाल। राधारमण समूह द्वारा नवप्रवेषित विद्यार्थियों के लिए आयोजित एलुमनी स्पीक कार्यक्रम में नीदरलैंड से आई समूह की पूर्व छात्रा सोनम नेगी ने अपने अनुभव साझा किए। सोनम नेगी राधारमण ग्रुप के राधारमण इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के प्रथम बैच के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा रही हैं तथा वर्तमान में वह इंडियन एमएनसी एस्पायर सिस्टम्स नीदरलैंड में अपनी सेवाएं दे रही हैं.। उन्होंने अपने संबोधन में इंजीनियरिंग में करियर ऑप्शंस के बारे में चर्चा की तथा इस क्षेत्र में करियर बनाने की स्ट्रेटेजी कैसे बनाएं इस बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि फर्स्ट ईयर से ही आपका विजन बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए कि आपको क्या करना है क्योंकि इंजीनियरिंग क्षेत्र में भी कैरियर के अलग-अलग प्रकार और बहुत विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि आप किसी भी फील्ड को चुने आपको साउंड टेक्निकल नॉलेज और एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल होना जरूरी है कम शब्दों में सही और सटीक बात कैसे कहें इसकी कला भी विकसित करने की जरूरत है।उन्होंने विद्यार्थियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर उन्होंने राधारमण ग्रुप में उपलब्ध संसाधनों का अपने कॉलेज के दिनों में फर्स्ट ईयर से ही सटीक उपयोग किया होता और यहां के एक्सपीरियंस फैकल्टी की सारी बातें मानी होती तो आज और भी ज्यादा सफल होती इसलिए फर्स्ट ईयर के बच्चों को कॉलेज के अनुशासन में रहकर प्रोफेसर की बातों का अक्षरशः: पालन करना चाहिए.... और व्यर्थ के कामों में अपना समय नष्ट नहीं करना चाहिए इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह समूह की शिक्षा की गुणवत्ता की ही देन है कि आज न केवल भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में समूह से निकले विद्यार्थी उच्च पदों व शानदार वेतनमान पर कार्यरत है।

  More Detail
Current Event

डीआईजी इरशाद वली हुए राधारमण विद्यार्थियों से रूबरू
11-12-2021

डीआईजी इरशाद वली हुए राधारमण विद्यार्थियों से रूबरू दिये पढ़ाई-लिखाई और जीवन में सफल होने के गुरूमंत्र भोपाल। भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने विगत दिवस राधारमण समूह के एमबीए डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित lecture Series " Samvaad: Life Lessons from Legends" पर सेमिनार को संबोधित किया। सेमीनार पूर्व उनका स्वागत समूह के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल ,समूह के आर एंड डी डायरेक्टर डॉ. पी.के. लाहिरी, ब्रांड प्रमोशन हेड सूर्यदेव सिंह,ने किया इस अवसर पर श्री वली ने कहा कि यूपीएससी या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए टॉपर विद्यार्थी होने की जरूरत नहीं होती। कोई भी विद्यार्थी ईमानदारी से किये गए हार्डवर्क और दृढ़ इच्छाशक्ति से इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर सकता है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के घंटों की बजाय पढ़ाई की क्वालिटी पर ध्यान लगाना चाहिए। पढ़ते समय पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाना चाहिए साथ ही चीजों को ज्यादा लंबे समय तक याद रखने के लिए उन्हें लिख-लिखकर पढ़ना और समझना चाहिए। आत्म अनुशासन और हार्ड वर्क से हमें हमारी अपनी असली ताकत का अंदाजा लगता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना के बाद अगर कोई और महामारी सामने है तो वह डिप्रेशसन की समस्या है जिसकी मुख्य वजह हमारी अपनी काल्पनिक नेगेटिविटी है। साथ ही हमारी उच्च महत्वाकांक्षा और उसे पूरा करने के लिए की जानी वाली बहुत कम मेहनत भी इसकी वजह है। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे श्री वली द्वारा बताये गए गुरूमंत्रों को अपनाएं जिससे निश्चित ही उनके जीवन में सफलता व खुशियां आएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा सकारात्मक बने रहने के लिए हमें मन में अच्छे विचार रखने चाहिए तथा सफल लोगों के जीवन का अनुसरण करना चाहिए।

  More Detail
Current Event

राधारमण परिवार के सदस्य श्री विशाल गुप्ता जी एवं राजीव मालवीय जी को मध्य प्रदेश का प्रतिष्ठित शिक्षा सम्मान अवार्ड ज्योतिर्मयी 2021 से सम्मानित किया गया
19-10-2021

राधारमण परिवार के सदस्य श्री विशाल गुप्ता जी एवं राजीव मालवीय जी को शिक्षा के क्षेत्र में आपने अमूल्य योगदान के लिए मध्य प्रदेश का प्रतिष्ठित शिक्षा सम्मान अवार्ड ज्योतिर्मयी 2021 से सम्मानित किया गया यह अवार्ड मध्य प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं नव दुनिया की टीम द्वारा दिया गया

  More Detail
Current Event

नवदुनिया के प्रतिष्ठित ज्योतिर्मय सम्मान समारोह 2021 में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा जी ने राधा रमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेनानवदुनिया
18-10-2021

नवदुनिया के प्रतिष्ठित ज्योतिर्मय सम्मान समारोह 2021 में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा जी ने राधा रमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेनानवदुनिया के प्रतिष्ठित ज्योतिर्मय सम्मान समारोह 2021 में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा जी ने राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना को शिक्षा में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया

  More Detail
Current Event

आरयना सक्सेना की पुस्तक ’अमिडस्ट द डाउनपोर’ का विमोचन संपन्न
10-10-2021

आरयना सक्सेना की पुस्तक ’अमिडस्ट द डाउनपोर’ का विमोचन संपन्न भोपाल, 10 अक्टूबर 2021। भोपाल की युवा लेखिका व कवियित्री आरयना सक्सेना की पहली पुस्तक ’अमिड्स्ट द डाउनपोर’ का विमोचन आज शाम मिंटो हाल में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के हाथों संपन्न हुआ। क्लब लिटराटी एवं उत्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस विमोचन समारोह में पूर्व पूर्व प्रशासनिक सेवा अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य विभाग, डॉ. पल्लवी जैन गोविल तथा बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य आशीष अग्रवाल राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर ’नरचरिंग लिटरेरी टैलेंट इन चिल्ड्रन फॉर न्यू इंडिया’ विषय पर एक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। क्लब लिटराटी की अध्यक्षा डॉ. सीमा रायजादा तथा उत्थान फाउंडेशन की उपाध्यक्षा प्रोफेसर अरूणा सक्सेना ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की. उल्लेखनीय है कि 8 वर्ष की उम्र से कविता व लघु कथा लेखन कर रहीं आरयना सक्सेना बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा हैं। उनकी इस पुस्तक को ब्रिटेन व भारत के अग्रणी प्रकाशक ब्ल्यूरोज पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस पुस्तक का भारत सहित ब्रिटेन व अन्य देशों में विक्रय किया जायेगा। ’अमिड्स्ट द डाउनपोर’ आरयना की अब तक लिखी गई कविताओं व व लघु कथाओं का संग्रह है। इस संग्रह में जीवन की चुनौतियों सहित अन्य आयामों व मानवीय संवेदनाओं को शब्दों के जरिये उकेरा गया है। श्री विश्वास सारंग ने कहा की इस दौर में निश्चित रूप से वे कुछ विधाएँ जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, आज तकनीक के जमाने में कहीं न कहीं छुप रही हैं, कम हो रही हैं. साहित्य समाज का वह बहुत महत्वपूर्ण आयाम है जो जहाँ एक ओर इतिहास का आइना दिखाता है तो कहीं न कहीं वर्तमान का आत्मावलोकन और भविष्य की आशा भी साहित्य के माध्यम से ही समाज में स्थापित होती है. तकनीक के बगैर आने वाली पीढ़ी आगे नहीं बढ़ सकती पर हम यह देख रहे हैं की तकनीक की अधिकता में कहीं न कहीं हम शॉर्टकट अपना रहे हैं. जो साहित्यकार है उसे कहीं न कहीं ईश्वर का आशीर्वाद है. उन्होंने आरायना के बारे में कहा कि वह न केवल अच्छी लेखक हैं बल्कि अच्छी नृत्यांगना हैं, अच्छी वक्ता हैं, और सबसे अच्छी बात यह है कि वे पढाई में भी उतनी ही अच्छी हैं. उन्होंने अपनी परीक्षहा 98 प्रतिशत अंकों से पास की है. महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि 14 वर्ष की उम्र में किताब लिखना मामूली बात नहीं है. मुझे ख़ुशी है कि मध्य प्रदेश में ऐसी बेटियां हैं जो 14 वर्ष की उम्र में इतना ऊंचा स्थान प्राप्त कर रहीं हैं. मोबाइल ने युवाओं को आभासी दुनिया में कैद कर दिया है. हमारे बच्चे इस वर्चुअल दुनिया में खो रहे हैं. पुस्तकों के प्रति उनका रुझान कम हुआ है, यह चिंता का विषय है. लोकमान्य तिलक कहते थे किताबें नर्क को स्वर्ग बना देती हैं.

  More Detail
Current Event

राधारमण के डाॅ. ओमरे इमीनेंट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित
07-10-2021

राधारमण के डाॅ. ओमरे इमीनेंट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस के प्राचार्य डाॅ. लवकेश ओमरे को इंडियन फार्मास्युटिकल्स एसोसिएशन की मध्यप्रदेश शाखा द्वारा प्रतिष्ठित इमीनेंट प्रिंसिपल अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये अवार्ड फार्मेसी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। हाल ही में इंदौर में आयोजित एक समारोह में इप्का लेबोरेटरी के प्रेसीडेंट-आॅपरेशंस संजय सिन्हा तथा आईपीए के मध्यप्रदेश राज्य अध्यक्ष डाॅ. अनिल खारिया द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में फार्मास्युटिकल क्षेत्र के प्रोफेशनल्स बड़ी संख्या में मौजूद थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि राधारमण समूह एक गंभीर शैक्षिक संस्थान है जहां मौजूद फैकल्टी मेम्बर्स अपने-अपने क्षेत्र में गहन शोध व अनुसंधानों के जरिये न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए नये आयाम प्रस्तुत करते हैं बल्कि उद्योग जगत के लिए भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण व आईएसटीडी, नईदिल्ली के बीच हुआ करारभोपाल।
30-09-2021

राधारमण व आईएसटीडी, नईदिल्ली के बीच हुआ करारभोपाल। देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे केऑल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को पूरे देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शंस व इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, नईदिल्ली के बीच विगत दिवस एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। समझौते के तहत आई एस टी डी एवं राधारमण समूह के विद्वान् विषय विशेषज्ञ द्वारा आवश्यकता अनुसार छात्रों एवं युवाओं को शिक्षा एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान करवाया जायेगा। इस अवसर पर आईएसटीडी के भोपाल चैप्टर के चेयरमैन श्री आर जी द्विवेदी, नेशनल ट्रेजर श्री सलिल चटर्जी तथा राधारमण समूह की ओर से डॉ. पी के लाहिरी, डॉ. आर के पांडे, तथा डॉ. लवकेश ओमरे उपस्थित थे।इस संयुक्त करार में आई एस टी डी एवं राधारमण समूह में कार्यरत आई आई टी, एन आई टी एवं अन्य उच्च कोटि के विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त एवं अध्यापन में लिप्त विद्वान एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञयों द्वारा ज्ञान वर्धन करवाया जायेगा| इस करार पर टिप्पणी करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन श्री आर आर सक्सेना जी ने कहा कि आज के तेजी से बदलते हुए दौर में नवीनतम शिक्षण तकनीक व कामकाजी जगत में आ रहे परिवर्तनों से अपने आप को पूर्णतः: अवगत रखना बहुत जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि आईएसटीडी एवं राधारमण समूह अपने अनुभवी शिक्षकों व विद्यवत जनों के समृद्ध ज्ञान के आधार पर एक दुसरे के पूरक सिद्ध तथा वैश्विक स्तर पर जन मानस के हित में होंगे|

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT