Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण में गुड लेबोरेटरी प्रेक्टिसेस विषय पर आॅनलाइन कार्यशाला आयोजित
Details : राधारमण में गुड लेबोरेटरी प्रेक्टिसेस विषय पर आॅनलाइन कार्यशाला आयोजित भोपाल। राधारमण समूह के काॅलेज राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंसेस में विगत दिवस गुड लेबोरेटरी प्रेक्टिसेस विषय पर एक दिवसीय आॅनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ एवं क्रोमो एचपीएलसी ट्रेनिंग सेंटर, भोपाल के डायरेक्टर निशीथ श्रीवास्तव ने इस विषय से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में लेबोरेटरी विज्ञान की मूलभूत बातों के साथ साथ एनालिसिस से जुड़ी जरूरी बातों, एक अच्छी लेबोरेटरी की विशेषताएं व एनालिटिक्स की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने ग्लासवेयर की क्लीनिंग व इन्स्टूमेंट्स केलीब्रेशन, एक्सपेरीमेंट के दौरान होने वाली गलतियां व साॅल्यूशन प्रिपेरेशन के दौरान रखी जाने वाली सावधारियों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने रिसर्च व एनालिलिटिक्स क्षेत्र में अपने 32 वर्षों के इंडस्ट्रियल अनुभवों को भी साझा किया। काॅलेज के डायरेक्टर डाॅ. लवकेश कुमार ओमरे ने कार्यशाला में भाग ले रहे विद्यार्थियों से कहा कि बेहतर परिणामों व भविष्य में करियर ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए रिसर्च पर अपना ध्यान फोकस करें। कार्यशाला में काॅलेज के विद्यार्थियों के अतिरिक्त फैकल्टी मेम्बर्स भी मौजूद थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल अनुभवों से अवगत कराने के उद्देश्य से समय समय पर ऐसी विशेषज्ञ कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। इन कार्यशालाओं से विद्यार्थियों को काॅलेज में सीखी जाने वाली बातों के उद्योग जगत में होने वाले इस्तेमाल को जानने व समझने का मौका मिलता है।.

 

 राधारमण में गुड लेबोरेटरी प्रेक् - 26-07-2021                


 राधारमण में गुड लेबोरेटरी प्रेक् - 26-07-2021                


 राधारमण में गुड लेबोरेटरी प्रेक् - 26-07-2021