Media & Advet.

Media & Advet. / Press Coverage

Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

 

press covrege

Press coverage @ #Vihan_Sports -2
06-03-2024

Press coverage @ #Vihan_Sports

  More Detail
press covrege

Press coverage @ #Vihan_Sports
05-03-2024

Press coverage @ #Vihan_Sports

  More Detail
press covrege

भोपाल। आई टी पेशेवरों और विद्यार्थियों को ए आई से डरने की जरुरत नहीं है।
28-02-2024

भोपाल। आई टी पेशेवरों और विद्यार्थियों को ए आई से डरने की जरुरत नहीं है। बल्कि और अधिक रास्ते खुलेंगे ए आई स्किल डेवलपमेंट की जरूरत है ए आई से किसी को नौकरी का खतरा नहीं रहेगा बल्कि इससे नए रोजगारों के रास्ते खुलेंगे। यह बात आज राधारमण परिसर में विज्ञान दिवस पर आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान के दौरान जाने माने वक्ता एवं आई टी एक्सपर्ट डॉ. संदीप जैन ने कही। इस वर्चुअल आयोजन में विभिन्न संस्थानों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उनका व्याख्यान जेनरेटिव एआई और इसके वैज्ञानिक अनुप्रयोग विषय पर केंद्रित था। डॉ. जैन ने सॉफ्टवेयर उद्योग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डालने के साथ साथ कोडिंग, प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की ए आई में भूमिका पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा की। डॉ. जैन ने बताया कि कैसे एआई एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर परिदृश्य में क्रांति ला रहे हैं, जिससे पारंपरिक सॉफ्टवेयर विकास पद्धतियों में एक आदर्श बदलाव आ रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जहां एआई कोडिंग और प्रोग्रामिंग कार्यों को स्वचालित करने में सक्षम बनाता है, वहीं उभरती प्रौद्योगिकियों की जटिलताओं से निपटने के लिए विशेषज्ञता अपरिहार्य बनी हुई है। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह एक काफी उपयोगी आयोजन रहा जिसने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के साथ साथ फैकल्टी मेंबर्स भी लेटेस्ट ज्ञान के प्राप्त करने का लाभ उठा पाते हैं

  More Detail
press covrege

आरजीपीवी द्वारा घोषित बीई पांचवें सेमेस्‍टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के कॉलेजों - राधारमण इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड साइंस व राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज- के विद्यार्थिय
19-02-2024

आरजीपीवी द्वारा घोषित बीई पांचवें सेमेस्‍टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के कॉलेजों - राधारमण इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड साइंस व राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज- के विद्यार्थियों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है

  More Detail
press covrege

राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किए
15-04-2024

राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किए भोपाल। आरजीपीवी द्वारा घोषित बीई पांचवें सेमेस्‍टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के कॉलेजों - राधारमण इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड साइंस व राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज- के विद्यार्थियों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है। प्राप्‍त परिणामों के अनुसार आरआईटीएस के सीई ब्रांच के वसीम अकरम 8.92 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्‍ट में प्रथम स्‍थान पर आएं हैं जबकि 8.83 एसजीपीए के साथ सीएसई ब्रांच के अश्विनी प्रजापति ने द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया है। वहीं ईएक्‍स ब्रांच के मोहम्‍मद अलताफ 8.58 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर आए। एमई ब्रांच के सचिन कुश्‍वाह ने 8.42 एसजीपीए के साथ चौथा स्‍थान प्राप्‍त किया। आरईसी के सीएसई ब्रांच के अश्विनी अमूले व पवन ने 8.5 का समान एसजीपीए प्राप्‍त कर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया जबकि ईएक्‍स ब्रांच के रजनीश मौर्य ने 8.33 एसजीपीए के साथ दूसरा स्‍थान हासिल किया। सीई के आशुतोष कुमार 7.96 एसजीपीए के साथ तीसरे स्‍थान पर तो एमई के सुदीश कुमार 7.54 एसजीपीए के साथ चौथे स्‍थान पर आए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना, आरआईटीएस के डायरेक्टरडॉ. आरके पांडे तथा आरईसी के डायरेक्‍टर अनुराग जैन ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उल्‍लेखनीय है कि राधारमण समूह विगत एक से अधिक दशकों के शानदार परीक्षा परिणामों एवं देश दुनिया की दिग्‍गज कंपनियों में विद्यार्थियों के प्‍लेसमेंट के लिए पूरे मध्‍यभारत में लोकप्रिय संस्‍थान बना हुआ है।

  More Detail
press covrege

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम
14-02-2024

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम भोपाल : राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक करना था. संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस तथा मध्य प्रांत कोषाध्यक्ष दीपक बबलू ने सम्बोधित किया. विद्यार्थियों को ग्राहक के अधिकार के बारे में बताते हुए अतिथियों ने कहा कि ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता और शुद्धता व मूल्य के बारे में जानने का अधिकार है। किसी भी समान को चुनने या पसंद करने का अधिकार उपभोक्ता को होता है। जीवन भर उपभोक्ता बनने के लिए ज्ञान और कौशल हासिल करने का अधिकार होता है। जागरूक होकर अपने अधिकारों को जानना चाहिए और इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्सुकता से प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम का संचालन डॉ गायत्री तैलंग ने किया जबकि प्राचार्य भूपेंद्र मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया. धन्यवाद ज्ञापन आयुर्वेद महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रघुवंशी ने दिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र एंड फैकल्टी मेंबर उपस्थित रहे। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने इस कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हैं बल्कि जन सामान्य के लिए भी काफी उपयोगी हैं.

  More Detail
press covrege

राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में आज कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनेमिक्स (सीएफडी) विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया
12-02-2024

राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में आज कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनेमिक्स (सीएफडी) विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस सेमिनार में सीएफडी एनालिस्ट डॉ विशाल गुप्ता ने इस तेजी से विकसित हो रही तकनीक के बारे में बताया कि कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनामिक्स द्रव यांत्रिकी की एक शाखा है जो कंप्यूटर का उपयोग करके तरल पदार्थ जैसे तरल पदार्थ, गैस और प्लाज्मा के प्रवाह को मॉडल करती है। यह तकनीक इंजीनियरों को तरल पदार्थ से संबंधित समस्याओं का अनुकरण और विश्लेषण करने में सक्षम बनाती है जैसे कि हाइपरसोनिक गति से यात्रा करते समय विमान के पंख पर हवा कैसे बहती है, सबसे कुशल गैस टरबाइन कैसे बनाया जाए, और वायुगतिकी में सुधार करके एफ 1 रेस कार की ईंधन खपत को कैसे कम किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि सीएफडी गणना से प्राप्त तीव्र और अपेक्षाकृत सस्ते परिणाम पर्यावरण इंजीनियरिंग से लेकर एयरोस्पेस तक विभिन्न क्षेत्रों में इंजीनियरों को तेजी से बेहतर उत्पाद डिजाइन करने में मदद करते हैं। भौतिक प्रोटोटाइप के बजाय सिमुलेशन पर काम करके, वे लागत कम कर सकते हैं और जितनी जल्दी हो सके डिजाइन में सुधार कर सकते हैं।

  More Detail
press covrege

अपने शानदार परीक्षा परिणाम और बेहतर प्लेसमेंट के लिए मध्य भारत में विख्यात राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने एकबार पुनः आरजीपीवी द्वारा बी टेक सातवें सेमेस्टर के परिणामों में शानदार प्रदर
06-02-2024

अपने शानदार परीक्षा परिणाम और बेहतर प्लेसमेंट के लिए मध्य भारत में विख्यात राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने एकबार पुनः आरजीपीवी द्वारा बी टेक सातवें सेमेस्टर के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है.

  More Detail
press covrege

राधारमण ग्रुप के नर्सिंग छात्रों ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली
06-02-2024

राधारमण ग्रुप के नर्सिंग छात्रों ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली भोपाल। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने कैंसर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में रैली व नुक्कड़ नाटक प्रमुख थे। यह रैली राधारमन ग्रुप से निकलकर रातीबल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक निकाली गई इन कार्यक्रमों के जरिए नर्सिंग विद्यार्थियों ने जन मानस को कैंसर होने के कारणों, लक्षणों, जांच, उपचार व बचाव से जुड़ी जानकारी प्रदान की।

  More Detail
press covrege

राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के परिसर में क्लाउड कंप्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
18-01-2024

राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के परिसर में क्लाउड कंप्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सोलूशन्स आर्कीटेक्ट संकेत सक्सेना तथा डॉटस्टार्क टेक्नोजीस के फाउंडर सुनील शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया. इन विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को क्लाउड कंप्यूटिंग के बेसिक से लेकर एडवांस नॉलेज तक विभिन्न पहलुओं पर बात की तथा क्लाउड कंप्यूटिंग के विभिन्न संस्थानों में प्रयोगों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कुछ प्रैक्टिकल उदाहरणों से एडवांस्ड लेवल की क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिए.

  More Detail
press covrege

राष्ट्रीय युवा दिवस पर राधारमण समूह व भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा भोपाल द्वारा राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल रिसर्च हाॅस्पिटल परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
13-01-2024

राष्ट्रीय युवा दिवस पर राधारमण समूह व भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा भोपाल द्वारा राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल रिसर्च हाॅस्पिटल परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों एवं समूह के सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस शिविर में छात्र एवं छात्राएं दोनो ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।

  More Detail
press covrege

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल भोपाल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के विद्यार्थियों को आयुर्वेद पाठ्यक्रम से अवगत कराने के उद्देश्‍य से ट्रांज़िशनल करिकुलम कार्यक्र
03-01-2024

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल भोपाल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के विद्यार्थियों को आयुर्वेद पाठ्यक्रम से अवगत कराने के उद्देश्‍य से ट्रांज़िशनल करिकुलम कार्यक्रम का आयोजन किया गया-2

  More Detail
press covrege

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल भोपाल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के विद्यार्थियों को आयुर्वेद पाठ्यक्रम से अवगत कराने के उद्देश्‍य से ट्रांज़िशनल करिकुलम कार्यक्र
14-12-2023

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल भोपाल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के विद्यार्थियों को आयुर्वेद पाठ्यक्रम से अवगत कराने के उद्देश्‍य से ट्रांज़िशनल करिकुलम कार्यक्रम का आयोजन किया गया-1

  More Detail
press covrege

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन
14-12-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन

  More Detail
press covrege

राधारमण में दिवाली उत्सव फेस्टिवल फ़िज़ 2023 आयोजित
16-11-2023

राधारमण में दिवाली उत्सव फेस्टिवल फ़िज़ 2023 आयोजित

  More Detail
press covrege

राधारमण विद्यार्थियों ने किया पावर ट्रांसमिशन सब स्टेशन का औद्योगिक भ्रमण
16-11-2023

राधारमण विद्यार्थियों ने किया पावर ट्रांसमिशन सब स्टेशन का औद्योगिक भ्रमण

  More Detail
press covrege

Engineers Day Celebration at Radharaman Group of Institutes
18-09-2023

Media coverage of the Engineers Day Celebration at Radharaman Group of Institutes #EngineersDay #MediaCoverage

  More Detail
press covrege

राधारमण छात्रों ने की नेटलिंक सॉफ्टवेयर की इंडस्ट्रियल विजिट भोपाल
13-09-2023

राधारमण छात्रों ने की नेटलिंक सॉफ्टवेयर की इंडस्ट्रियल विजिट भोपाल : राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (आरआईटीएस) के कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने हाल ही में बी.टेक छात्रों के लिए एक शैक्षिक और इंटरैक्टिव इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया। इस विजिट में कुल 120 छात्रों ने भाग लेकर अग्रणी आईटी कंपनी नेटलिंक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की कार्यप्रणाली को नजदीक से जाना।

  More Detail
press covrege

राधारमण में एनवायरनमेंट पर यूथ एन्गेजमेन्ट सेमिनार भोपाल
19-07-2023

भोपाल : राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय एवं रिसर्च हॉस्पिटल में रोटरी क्लब भोपाल एवं ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल के सहयोग से यूथ इंगेजमेंट सेमिनार एवं ट्री प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया गया. पर्यावरण के संरक्षण की उपयोगिता एवं आवश्यकता विषय पर आधारित इस सेमिनार में रोटरी क्लब इंटरनेशनल के वाइस चेयरमैन धीरेंद्र दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में एवं राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन आर आर सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्री दत्ता ने अपने उद्बोधन में नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया वहीं श्री आर आर सक्सेना द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं पौधारोपण की आवश्यकता के संबंध में युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार के पश्चात ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल के सहयोग से राधारमन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के द्वारा बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुणाल सिंघल, प्रेसिडेंट रोटरी क्लब भोपाल, निर्विकार यादव, सेक्रेटरी रोटरी क्लब भोपाल, डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, डायरेक्टर यूथ सर्विसेज एवं स्पर्श द्विवेदी -फाउंडर ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल, रोटरी क्लब के अनेक वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए।

  More Detail
press covrege

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विधार्थियों को मिलीं योग पुस्तिका
22-06-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विधार्थियों को मिलीं योग पुस्तिका

  More Detail
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 NEXT