Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया यातायात सुरक्षा सप्ताह
11-02-2019

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया यातायात सुरक्षा सप्ताह सिविल इंजीनियर कर सकते हैं रोड एक्सीडेंट को कम: जयदीप प्रसाद भोपाल। रोड ऐक्सिडेंट्स के आँकड़े भारत में बहुत ही भयावह अवस्था में हैं। एक अनुमान के मुताबिक़ प्रतिवर्ष भारत में एक लाख से भी ज़्यादा मौतें रोड ऐक्सिडेंट्स के कारण होती हैं और अधिकतर मामलों में भुक्तभोगी स्कूल एवं कॉलेज के छात्र ही रहते हैं। इन भयावह तथ्यों से राधारमण एंजिनीरिंग कॉलेज के छात्रों को रूबरू करवाया, इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस , श्री जयदीप प्रसाद ने। जयदीप प्रसाद राजधानी के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज राधारमण में रोड सेफ़्टी विषय पर आधारित एक्स्पर्ट लेक्चर के मुख्य वक़्ता थे। उन्होंने जानकारी दी कि रोड ऐक्सिडेंट्स के आँकड़े भारत में बहुत ही भयावह अवस्था में हैं।और यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण ये समस्या और भी गंभीर रूप लेती जा रही है। श्री प्रसाद ने कहा कि रोड ऐक्सिडेंट्स की इस समस्या को दूर करने में इंजीनियरिंग छात्र, ख़ास तौर पर सिविल एंजिनीयरिंग के छात्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं साथ ही उन्होंने ऐक्सिडेंट्स होने की अवस्था में उससे निपटने के बेहतर उपाए भी छात्रों को बताए।इस कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों को यातायात को कैसे सुरक्षित बनाया जाये इस विषय पर भी विस्तार में जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग के प्रमुख डॉक्टर अजय प्रताप सिंह द्वारा मुख्य वक़्ता आई॰जी॰ भोपाल श्री जयदीप प्रसाद जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर पी के लहरी द्वारा आई. जी. भोपाल जयदीप प्रसाद को कॉलेज की तरफ़ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर अन्य प्रमुख अतिथियों के रूप में डॉक्टर अनुराग जैन, डॉक्टर जे एल राणा भी उपस्थित थे। समूह के चेयेरमैन श्री आर. आर. सक्सेना जी ने इस लेक्चर को छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी बताते हुए कहा कि यदि छात्रों के साथ ही सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें तो भारत में एक्सीडेंट की दर को काफी कम किया जा सकता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में फार्मा फेस्ट सम्पन्न
09-02-2019

राधारमण में फार्मा फेस्ट सम्पन्न भोपाल। राधारमण इंस्टीटूयूट ऑफ़ फार्मास्युटिकल्स साइंस भोपाल में फार्मा फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के कल्चरल प्रोग्राम, इनडोर और आउटडोर गेम्स जैसे -क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, चेस, केरम आदि खेलों काआयोजन किया गया। इस दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट और टेक्निकल प्रोग्राम भी किये गए जिसमें क्विज, डिबेट फैशन शो के आलावा और भी विभिन्न प्रकार के कल्चरल प्रोग्राम्स का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राधारमण ग्रुप के चेयरमेन आर. आर. सक्सेना और ग्रुप डायरेक्टर प्रो. जे.एल. राणा के साथ ही समूह के अन्य फेकल्टी मेंबर्स भी मौजूद थे। प्रत्येक कम्पटीशन के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया साथ ही इस इवेंट का सक्सेसफुली संचालन करने के लिए विधार्थियों का उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही उन्होंने खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जीवन में क्या महत्व है इस पर भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप के चेयरमेन आर.आर सक्सैना ने विद्यार्थिओं को जीत के लिए ढेर सारी बधाईयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेदिक काॅलेज द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
07-02-2019

राधारमण आयुर्वेदिक काॅलेज द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित भोपाल। राधारमण आयुर्वेदिक काॅलेज एवं रिसर्च हाॅस्पिटल द्वारा ग्राम बेरखेड़ी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बेरखेड़ी सहित आसपास के गांवों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस शिविर में समूह की ओर से आये चिकित्सकों ने निशुल्क परामर्श प्रदान किया साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के बारे में भी जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि सही खानपान, व्यायाम व नियमित दिनचर्या को अपनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है।शिविर में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी उनमें हास्पिटल अधीक्षक डाॅ. गायत्री तैलंग, डाॅ, प्रखर नायक, डाॅ. राशि उइके एवं डाॅ. नेहा नारनवरे शामिल थे। इस दौरान शिविर में आए लोगों को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि हेल्थ इज वैल्थ एक ऐसा मूलमंत्र है जिसे अपनाकर स्वस्थ भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से ऐसे ही शिविर लगातार लगाते रहेंगे ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके

  More Detail
Current Event

राधारमण छात्रा करूणा मुद्गल आरजीपीवी सिल्वर मेडल से सम्मानित
05-02-2019

राधारमण छात्रा करूणा मुद्गल आरजीपीवी सिल्वर मेडल से सम्मानित भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज की सिविल इंजीनियरिंग विषय की मेधावी छात्रा करूणा मुद्गल को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित मेडल उन्हें इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के 2016 बैच के परीक्षा परिणामों में पूरी यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए प्राप्त हुआ है। करूणा को पूर्व में दो बार चांसलर अवार्ड मिल चुका है। वर्तमान में करूणा नगर निगम, उज्जैन में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। करूणा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं समूह के प्राध्यापकों व मौजूद विश्वस्तरीय अध्ययन सुविधाओं को दिया है। करूणा को यह सम्मान हाल ही में आयोजित एक समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री बाला बच्चन प्रिंसिपल सेक्रेट्री हरी रंजन राव व आरजीपीवी के कुलपति प्रोफेसर सुनील गुप्ता उपस्थित थे राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका समूह विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सदैव प्रयासरत रहा है यही वजह है कि न केवल शैक्षणिक बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी राधारमण विद्यार्थी लगातार अपना परचम लहराते आ रहे हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थी सप्ताह भर सीखेंगे पायथन टेक्नालाॅजी की बारीकियां
29-01-2019

राधारमण विद्यार्थी सप्ताह भर सीखेंगे पायथन टेक्नालाॅजी की बारीकियां भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थी उद्योग जगत में इस्तेमाल हो रही नवीनतम तकनीक को पूरे एक सप्ताह तक विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में जानेंगे आज से आरंभ हुआ प्रशिक्षण आगामी 2 फरवरी तक चलेगा। यह प्रशिक्षण मध्यप्रदेश कंसलटेंसी ऑर्गनाइजेशन एवं सक्षम डिजीटल टेक्नालाॅजी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जहां विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान दिया जायेगा तो वहीं क्लासरूम में ही पायथन प्रोग्रामिंग करवाई जाएगी ताकि वे स्व अनुभव से चीजों को सीख व समझ सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पाण्डे ने कहा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मांग के अनुरूप बनाने की दिशा में एक प्रयास है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह के विद्यार्थी लेटेस्ट स्किल व नाॅलेज से लैस रहकर ही काॅरपोरेट दुनिया में अपनी जगह बना सकते हैं। इसलिए उन्हें न सिर्फ ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गंभीरता से लेना चाहिए बल्कि स्वयं भी उन स्किल्स को सीखने की कोशिश करना चाहिए जिनसे वे कंपनियों के लिए एम्पलायेबल बन सकें।

  More Detail
Current Event

राधारमण में टीचिंग मैथोडोलाॅजी पर एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन
25-01-2019

भोपाल। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट््यूट्स परिसर में विगत दिवस समूह के फैकल्टी मेम्बर्स व विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय टीचिंग मैथोडोलाॅजी कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में आ रहे नवीनतम बदलावों तथा टीचिंग स्किल्स को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला को डाॅ. गायत्री अग्निहोत्री ने संबोधित किया। इस कार्यशाला में बताया गया कि कैसे तकनीक व अनुसंधान के क्षेत्र में हो रहे बदलाव नई शिक्षा पद्धतियों को जन्म दे रहे हैं। डाॅ. अग्निहोत्री ने कहा कि उद्योग जगत खासकर निर्माण व डेवलपमेंट का क्षेत्र एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है जिसमें ऐसे युवाओं की जरूरत होती है जो लेटेस्ट तकनीक को जानने-समझने वाले हों। इसका सीधा मतलब यह भी है कि कोई भी शैक्षिक संस्थान तभी ऐसे स्किल्ड लोग तैयार कर सकता है जब उसके फैकल्टी मेम्बर्स अपने आप को अपडेट रख सकें व नई चीजों को सिखाने में सक्षम हों। कार्यशाला के अंत में एक प्रश्नोत्तर काल भी रखा गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। इस अवसर पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विश्वस्तरीय तकनीक व शिक्षण पद्धतियों को अपनाने में हमेशा से आगे रहा है तथा समय-समय पर विशेषज्ञों को आमंत्रित कर अपने फैकल्टी मेम्बर्स व विद्यार्थियों को अपडेट करने-कराने के कार्य करता रहता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे ऐसे और कार्यक्रम आयोजित कराते रहेंगे।i

  More Detail
Current Event

Enterpreneurial Student Training Programme on PYTHON PROGRAMMING Technically Supported by MPCOM
25-01-2019

Enterpreneurial Student Training Programme on PYTHON PROGRAMMING Technically Supported by MPCOM Date - 28Jan to 2nd Feb. 2019

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखे एंटरप्रेनर बनने के टिप्स
22-01-2019

भोपाल। यदि आप एंटरप्रेनर बनना चाहते हैं तो आपको एक लक्ष्य और एक डायरेक्शन और प्राॅपर प्लानिंग के साथ काम करना होगा। एक एंटरप्रेनर की बिजनेस यात्रा तमाम चुनौतियों से भरी होती है जिसमें उसे न केवल अकेले ही फायनेंस जुटाने से लेकर मार्केटिंग करने तक बहुत से कामों को अंजाम देना होता है। अवसरांे को पहचानना और जरूरत के मुताबिक अपनी रणनीति को एडजस्ट करना एक सफल एंटरप्रेनर की आदत में शुमार होता है। उक्त सलाह आज राधारमण समूह परिसर में आयोजित करियर आप्शन विषय पर आयोजित एक कार्यशाला के दौरान एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट इन्स्टीट्यूट आॅफ इंडिया, गांधीनगर, गुजरात से आईं एंटरप्रेनरशिप एक्सपर्ट डाॅ. निराली पंडित ने कही। इस कार्यशाला को समूह के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी विषय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। कार्यशाला के आरंभ में राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा ने स्वागत भाषण दिया जबकि डाॅ. पीके लाहिरी ने विद्यार्थियों को एंटरप्रेनरशिप से जुड़ी बारीकियां समझाईं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों से कहा कि आज के दौर में युवाओं केवल नौकरियों के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर न केवल अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं बल्कि अन्य युवाओं को रोजगार भी दे सकते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण पूल कैम्पस में दो विद्यार्थी वीआईटी इन्फोटेक में चयनित
16-01-2019

भोपाल। राधारमण समूह के दो विद्यार्थी देश के अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी वीआईटी इन्फोटेक में चयनित हुए है। बीई सीएस व आईटी ब्रांच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस पूल कैम्पस में कंपनी अधिकारियों ने चार राउंड्स में विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया। पहला राउंड ऑनलाइन टेस्ट का रहा जिसे पार करने वाले विद्यार्थियों को रिटन टेक्नीकल एक्जाम में शामिल किया गया। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू राउंड आयोजित किये गये जिसे सफलतापूर्वक पूरा करने वाले दो विद्यार्थियों को कंपनी में नियुक्ति के लिए चयनित किया गया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि योग्य उम्मीदवार की उपलब्धता के चलते वर्ष दर वर्ष देश-विदेश की कंपनियां राधारमण समूह की ओर रूख कर रही है। बीते वर्षों में सैकड़ों कंपनियों के हजारो ओपन, क्लोज व पूल कैम्पस आयोजित किये गए हैं जिनमें अधिकतम 24 लाख रूपये तक के पेकेज पर विद्यार्थियों का बड़ी संख्या में चयन हो चुका है।

  More Detail
Current Event

एमएसएमई विजिट कर राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं इंजीनियरिंग की बारीकियां
01-01-2019

भोपाल। राधारमण समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज तथा राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के 44 विद्यार्थियो के एक दल ने भारत सरकार के माइक्रो, स्माल और मीडियम एंटरप्राइजेस के भोपाल स्थित दो केन्द्रों का भ्रमण कर अपने विषय से संबंधित विशेषज्ञों से भेंट कर थ्योरेटिकल व प्रेक्टिकल ज्ञान प्राप्त किया। इन विषयों में कैड-कैम ऑटोमेशन, टूल डिजाइन रोबोटिक्स, मेकट्रॉनिक्स तथा पीएलसी आदि प्रमुख थे। एमएसएमई के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रिस्टोफर मिंज, असिस्टेंट डायरेक्टर, एमएसएमई तथा उनके सहयोगियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों को जिन अन्य विषयों की जानकारी दी गई उनमें प्रोग्रामिंग ऑफ मशीन्स, हायड्रोलिक व न्यूमेटिक रोबोटिक्स, वीएलएसआई, एम्बेडेड सिस्टम तथा ऑटोमेशन भी शामिल थे। साथ ही इस दौरान विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में मौजूद रोजगार व करियर संभावनाओं के बारे में भी बताया गया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों को नवीनतम जानकारियों व ज्ञान की प्राप्ति के लिए समय-समय पर विशेषज्ञों के पास भेजता रहता है ताकि वे समय के साथ आ रहे बदलावों से अपडेट रह सकें। साथ ही समूह अपनी परिसर में भी विद्वानों को आमंत्रित कर विशेष सेमीनार व कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। यही वजह है कि कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियां राधारमण समूह के विद्यार्थियों को अपने लिए संतोषजनक पाती है व उन्हें अच्छे पैकेज पर नियुक्ति प्रदान करती हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमन के डॉ. विशाल गुप्ता ने 7वीं इंटरनेशनल कांफ्रेस में प्रस्तुत किया शोध पत्र
27-12-2018

आईआईटी मुंबई में 10 से 12 दिसंबर तक सातवीं इंटरनेशनल और 45 वीं नेशनल फ्लूड मशीन्स और फ्लूड पॉवर कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। कांफ्रेंस में राधारमन इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ. विशाल गुप्ता ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उनके रिसर्च पेपर का टाइटल था - इफेक्ट आॅफ नंबर आॅफ बकेट्स आॅन फ्लो कैरेक्टरस्टिक्स इन पेल्टन टर्बाइन। यह पहला मौका नहीं है। इसके पहले भी डॉ. विशाल गुप्ता द्वारा "न्यूमेरिकल एनालिसिस डायरेक्ट टाइप ग्रीनहाउस ड्रायर " शीर्षक से शोध पत्र को जीटी इंडिया में प्रस्तुत किया गया था। यह द अमेरिकन सोसाइटी आॅफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (मैकेनिकल इंजीनियर्स के लिए सबसे पुराने समूहों में से एक) द्वारा आयोजित कांफ्रेंस है, जिसे आॅनलाइन भी देखा जा सकता है। डॉ. गुप्ता की इस उपलब्धि पर चैयरमेन आरआर सक्सेना ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने ग्रुप में रिसर्च एक्टिविटीज को बढ़ाने पर भी बल दिया।

  More Detail
Current Event

राधारमण में ओपन कैम्पस 21 विद्यार्थी चयनित
13-12-2018

राधारमण में ओपन कैम्पस 21 विद्यार्थी चयनित भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट में एसकेएच वाय-टेक कंपनी द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 21 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जापान की इस कंपनी की भारतीय इकाई द्वारा प्रमुख रूप से सुजुकी को गुजरात प्लांट को कार के कलपुर्जों की सप्लाई की जाती है। कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल व ऑटोमोबाइल इंजीनियरों की नियुक्ति हेतु आयोजित इस कैम्पस में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू के जरिये योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। दिन भर चली चयन प्रक्रिया के अंत में 21 विद्यार्थी चयनित हुए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने बताया कि उनका समूह न सिर्फ अपने समूह के विद्यार्थियों बल्कि प्रदेश के अन्य इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के रोजगार हेतु प्रयासरत रहता है। इस हेतु समूह समय-समय पर देश-विदेश की अग्रणी कंपनियों को आमंत्रित कर ओपन केम्पसों का आयोजन कराता रहता है। इन कैम्पसों के जरिये हजारों विद्यार्थियों को शानदार पैकेज पर नियुक्तियां प्राप्त हो चुकी हैं।

  More Detail
Current Event

Walk in Interview for Faculty Appointment
05-12-2018

Walk in Interview for Faculty Appointment

  More Detail
Current Event

राधारमण के विद्यार्थियों ने किया आयशर ट्रैक्टर्स का औद्योगिक भ्रमण
29-11-2018

राधारमण के विद्यार्थियों ने किया आयशर ट्रैक्टर्स का औद्योगिक भ्रमण भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों ने हाल ही में मण्डीदीप औद्योगिक क्षेत्र स्थित अग्रणी टैक्टर निर्माता कंपनी आयशर ट्रैक्टर्स के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान कंपनी के एचआर मैनेजर कृष्ण कुमार यदुवंशी, दिनेश नारायण बोकाडे तथा अभिषेक गुप्ता ने विद्यार्थियों को ट्रैक्टर्स निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं व प्रक्रियाओं की जानकारी दी। इन प्रक्रियाओं में कंपनी की कार्यप्रणाली, असेम्बली लाइन तथा क्वालिटी कंट्रोल जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल थे। इस अवसर पर कंपनी अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस भ्रमण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि औद्योगिक भ्रमण कक्षा में पढ़ी गई बातों को उद्योग जगत में व्यावहारिक रूप में इस्तेमाल होते हुए देखने का अवसर प्रदान करते हैं। इससे विद्यार्थियों को अपने विषय को आसानी से समझने व पढ़ी गई बातों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जानने-समझने का मौका मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में तकनीकी शिक्षा पर व्याख्यान आयोजित
20-11-2018

राधारमण में तकनीकी शिक्षा पर व्याख्यान आयोजित भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) में आज तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा हेतु एक व्याख्यान आयोजित किया गया। टेक्नीकल एजूकेशन इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम, आरजीपीवी से आए प्रोफेसर एस सी चौबे इस कार्यक्रम के वक्ता थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि तकनीकी शिक्षा एक लगातार बदलता हुआ क्षेत्र है जिसमें नित नये बदलाव होने की वजह से इसके पाठ्यक्रमों को वक्त की जरूरत के मुताबिक बनाये रखना जरूरी होता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग जगत की मांग और शिक्षण-प्रशिक्षण के तौर तरीकों पर भी हमें गौर करना होगा और इसके लिए शिक्षकों के स्किल्स से जुड़े कार्यक्रम भी चलाने होंगे। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर पावर इलेक्ट्रानिक्स डिवाइसेस के बारे में भी चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आरआईटीएस के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पाण्डे ने कहा कि इस तरह के व्याख्यानों से विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को निश्चित ही लाभ होता है। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह इन बदलावों पर सतत नजर रखता है और अपने शिक्षकों व विद्यार्थियों को अपडेट रखने की दिशा में सदैव प्रयासरत रहता है। उन्होंने प्रोफेसर चैबे द्वारा बताये गये सुझावों पर सहमति जताई और कहा कि उनके सुझाव प्रासंगिक हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: इन्दौर बनी राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट चैम्पियन
02-11-2018

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: इन्दौर बनी राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट चैम्पियन भोपाल। राधारमण परिसर में आज संपन्न हुए राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इन्दौर ने चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील गुप्ता ने की। आरजीपीवी के रजिस्ट्रार एस के जैन तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना एवं ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। सुबह 10 बजे आरंभ हुए फाइनल मुकाबले में भोपाल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में आलआउट होकर 144 रन जोड़े। इस लक्ष्य का मुकाबला करने उतरी इन्दौर की टीम ने 23 ओवरों में 5 विकिट के नुकसान पर 148 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इन्दौर की ओर से परिणय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 बालों में सात चैकों व दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। हिमांशु ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 29 बालों में 31 रन जड़े। परिणय को उनकी बल्लेबाजी के लिए मै आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्हें मैन आॅफ द सीरिज का अवार्ड भी मिला। भोपाल के केतन को दो मैचों में 96 रन बनाने की उपलब्धि परबेस्ट बैट्समैन का खिताब दिया गया। इन्दौर के राज तिवारी को 3 मैचों में 10 विकिट चटकाने के लिए बेस्ट बाॅलर आॅफ द सीरिज का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: खिताब के लिए भिड़ेंगी भोपाल और इन्दौर की टीमें
01-11-2018

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: खिताब के लिए भिड़ेंगी भोपाल और इन्दौर की टीमें भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रही राधारमण-आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज सेेमी फाइनल मुकाबले संपन्न हुए जिसमें भोपाल और इन्दौर की टीमें फाइनल में पहुंची। इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को सुबह 10 बजे से फाइनल मैच खेला जायेगा। आज सेमी फाइनल का पहला मैच भोपाल और सागर के बीच खेला गया जिसमें भोपाल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकिट खोकर 144 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सागर की टीम कमजोर साबित हुई और 17.1 ओवर में मात्र 53 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह भोपाल की टीम ने यह मैच 91 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। भोपाल के केतन कौशिक को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 63 रन बनाए व 2 विकिट लेने में सफलता प्राप्त की। दूसरा मैच इन्दौर और रीवा के बीच खेला गया जिसमें इन्दौर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकिट पर 135 रन बनाए। रीवा की टीम ने शुरूआत तो जोरदार की किंतु आगे चलकर उसकी रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। रीवा 20 ओवरों की समाप्ति पर 8 विकिट खोकर 113 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई। इन्दौर ने यह मैच 22 रनों की अंतर से जीत लिया। इन्दौर के परिणय वर्मा को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 26 रन बनाए।

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: इन्दौर और सागर पहुंचे सेमी फाइनल में
31-10-2018

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: इन्दौर और सागर पहुंचे सेमी फाइनल में कल सेमी फाइनल में रीवा का मुकाबला इन्दौर से तथा भोपाल का मुकाबला सागर से होगा। भोपाल। राज्यस्तरीय राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट में इन्दौर और सागर की टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज का पहला मुकाबला उज्जैन और सागर के बीच हुआ सागर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकिट खोकर 166 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी उज्जैन की टीम 19.3 ओवरों में 118 रनों पर आल आउट होकर पवेलियन लौट गई और यह मैच सागर ने 48 रनों से अपने नाम कर लिया। सागर के शशांक को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 50 रन बनाए आज दूसरे मैच में इन्दौर का मुकाबला जबलपुर से हुआ इन्दौर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी जबलपुर की टीम ने 19.1 ओवर में आल आउट होकर 77 रन बनाए। इन्दौर ने इस आसान स्कोर को केवल 2 विकिट के नुकसान पर 12.4 ओवर में बनाकर जबलपुर को कड़ी शिकस्त दीं। इन्दौर के राज तिवारी को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 34 रन बनाने के साथ साथ 3 विकिट लेने में भी सफलता हासिल की।

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट ठूर्नामेंट आरंभ
30-10-2018

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट ठूर्नामेंट आरंभ भोपाल। राधारमण समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में आज से राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। चार दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और रीवा की कुल सात टीमें भाग ले रही हैं। आज क्वार्टर फाइनल राउण्ड्स खेले गए। गत विजेता भोपाल की टीम को सीधे सेमी फाइनल में प्रवेश मिला। आज पहला मैच रीवा और ग्वालियर के बीच खेला गया जिसमें रीवा ने टाॅस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबजी के लिए उतरी ग्वालियर की टीम ने 17.3 ओवरों में आल आउट होकर 113 रन बनाए। रीवा की टीम ने इस लक्ष्य को 17 ओवरों में 7 विकिटों के नुकसान पर हासिल कर 3 विकिट से जीत दर्ज कराई। ग्वालियर के साजिम को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 29 रन बनाने के साथ साथ 3 विकिट लेने में सफलता हासिल की। टूर्नामेंट में कल सागर व उज्जैन तथा इन्दौर और जबलपुर के बीच मुकाबले होंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र का शैक्षिक भ्रमण
29-10-2018

राधारमण विद्यार्थियों ने किया सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र का शैक्षिक भ्रमण भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस के ईसी एवं ईएक्स ब्रांच के सेकण्ड व थर्ड ईयर विद्यार्थियों ने हाल ही में बैतूल जिले के सारणी में स्थित सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र संयंत्र का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को संयंत्र में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों -अखिलेश तिवारी व प्रतीष गुप्ता- ने कोयले से बिजली पैदा करने वाले 50 से अधिक वर्ष पुराने इस ताप विद्युत संयंत्र की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि संयंत्र की क्षमता 1330 मेगावाट है। साथ ही उन्हें इस संयंत्र की पाॅवर जनरेशन तकनीक और कंट्रोल सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया। अधिकारियों ने इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस भ्रमण को उपयोगी बताते हुए कहा कि किसी भी विषय के किताबी पहलु को जब हम व्यवहारिक पहलु के साथ मिलाकर जानने व समझने की कोशिश करते हैं तो वह विषय हमें ज्यादा अच्छी तरह से समझ में आता है। ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को काॅलेज में सीखी जा रही बातों को इण्डस्ट्री में उपयोग होते हुए देखने का अवसर प्रदान करते हैं जिससे उन्हें इण्डस्ट्री रेडी बनने में मदद मिलती है।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT