Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधा रमन इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया
26-04-2022

राधा रमन इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें कॉलेज के सीनियर डायरेक्टर, डायरेक्टर, प्रिंसिपल,फैकेल्टी मेंबर्स एवं छात्र गण उपस्थित रहे।

  More Detail
Current Event

पृथ्वी दिवस पर राधारमण कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण भोपाल
23-04-2022

पृथ्वी दिवस पर राधारमण कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण भोपाल: पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल ने परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नीम और गुलाब के पौधे लगाने की पहल की। छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने प्रकृति को संरक्षित करने और पृथ्वी पर शुद्ध शून्य प्रभाव पर ध्यान देने के साथ कार्बन क्रेडिट अर्जित करने के लिए लगातार काम करने की शपथ भी ली। छात्रों ने इन पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया. उल्लेखनीय है कि हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना इन गतिविधियों में विशेष रुचि ली और उपस्थित सभी छात्रों और संकाय सदस्यों को ऐसी गतिविधियों में दिलचस्पी लेने के लिए प्रोत्साहित किया। समूह के वरिष्ठ निदेशक, डॉ. पी.के. लाहिड़ी ने छात्रों को इस प्रकार की ग्रामीण आउटरीच गतिविधियों द्वारा पृथ्वी को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया सीपेट का औद्योगिक भ्रमण भोपाल।
20-04-2022

राधारमण विद्यार्थियों ने किया सीपेट का औद्योगिक भ्रमण भोपाल। राधारमण समूह के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों ने विगत दिवस गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, भोपाल स्थित केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठान सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट आॅफ पैट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को प्लास्टिक प्रसंस्करण व परीक्षण सहित कैड, कैम, सीएई व टूलरूम के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। यह संस्थान छोटे, मध्यम और दीर्घ अवधि के पाठ्यक्रम चलाने के साथ साथ प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों के परीक्षण व प्रमाणीकरण का कार्य करता है। इस संबंध में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण उनके समूह के विद्यार्थियों के अध्ययन का अनिवार्य एवं महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे औद्योगिक भ्रमणों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को उद्योग जगत के व्यवहारिक पहलुओं को प्रत्यक्ष देखने व समझने का अवसर मिलता है। इसका फायदा उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद मिलने वाले प्लेसमेंट में मिलता है।

  More Detail
Current Event

Students of Mechanical Engineering, Radharaman Group of Institute Bhopal visited Central Institute of Petrochemical Engineering & Technology, Bhopal
20-04-2022

Students of Mechanical Engineering, Radharaman Group of Institute Bhopal visited Central Institute of Petrochemical Engineering & Technology, Bhopal It enhanced practical knowledge and leads to the overall development of students further makes a bridge between industry and institute which leads to the skill development and preparation of futuristics engineers.

  More Detail
Current Event

राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, भोपाल में फार्मेसी वीक फार्मा फेस्ट 2022 का आयोजन किया
19-04-2022

राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, भोपाल में फार्मेसी वीक फार्मा फेस्ट 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में कई गतिविधियां जैसे शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियां आयोजित के जा रही हैं। खेल प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शतरंज प्रतियोगिता में विजय कुमार प्रजापति प्रथम स्थान पर, दानिश रेहमान द्वितीय स्थान पर और जावेद अली एवं अनुज आनंद तृतीय स्थान पर रहे। कैरम प्रतियोगिता में रिज़वान एवं दानिश प्रथम स्थान पर, जान सिंह द्वितीय स्थान पर, अफाक अहमद तृतीय स्थान पर रहे। डबल्स प्रतियोगिता में दानिश रेहमान और सौरभ सोनी विजेता रहे एवं तालिब अली और नन्द किशोर रनर रहे। बालीबॉल प्रतियोगिता में बैचलर ऑफ़ फार्मेसी द्वितीय सेमेस्टर कि टीम ने छठवें सेमेस्टर की टीम को हराकर विजेता रही।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह के आरईसी परिसर में मनाया गया भारतीय नववर्ष।
05-04-2022

राधारमण समूह के आरईसी परिसर में मनाया गया भारतीय नववर्ष। राधारमण समूह के संस्थान राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में भारतीय नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग जैन ने ग्रेगेरियन कैलेंडर और भारतीय कैलेंडर के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय पंचांग को नासा जैसे संस्थान भी सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की स्थिति जानने के लिए उपयोग करते हैं जो हमारे लिए गौरवपूर्ण है। विशेष वक्ता के रूप में सीनियर डायरेक्टर डॉ पीके लहरी ने समूह के प्राध्यापक गण एवं छात्रों को नव वर्ष में नए संकल्प लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोफेसर विवेक गौतम ने भारतीय नव वर्ष और भारतीय पंचांग की वैज्ञानिक प्रामाणिकता को बताया। इस कार्यक्रम में समूह के प्राध्यापक गण एवं छात्रों ने गीत और कविताओं के माध्यम से अपनी सहभागिता दी और सभी ने अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्प लिया। समूह के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से अपने देश की संस्कृति एवं सभ्यता को जानने का अवसर मिलता है और सबका विशेष रुप से छात्रों का सामाजिक और नैतिक विकास होता है।

  More Detail
Current Event

आरजीपीवी की टीम में राधारमन ग्रुप के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
15-03-2022

नेशनल स्तर पर आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी आरजीपीवी की टीम में राधारमन ग्रुप के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। वीर नर्मदा साउथ गुजरात युनिवर्सिटी सूरत में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में विवेक गिरी और नियाज़ अंसारी आरजीपीवी की टीम में हिस्सा लेंगे। पिछले दो महीनों से चल रहे नोडल और स्टेट टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण इन स्टूडेंट को यह सुनहरा अवसर मिला है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में नदी को जानो विषय पर समर्थ सद्गुरू श्री भैया जी सरकार का उदबोधन
11-03-2022

राधारमण में नदी को जानो विषय पर समर्थ सद्गुरू श्री भैया जी सरकार का उदबोधन भोपाल। नदियाँ सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक तथा अन्य कई रूप से सहायक मानी जाती हैं। नदियाँ हमें जल प्रदान करने के साथ-साथ शुद्ध वातावरण भी देती हैं। इनसे हमें खेतों के लिए सिंचाई का पानी,पीने के लिए साफ़ पानी, जीवन निर्वाहके लिए मछली पालन रोज़गार, तथा अन्य कई सारे रोज़गार प्राप्त होते हैं। किन्तु विकास की अंधी दौड़ में हम इनका दोहन तो कर रहे हैं किन्तु इनके सरंक्षण के उपाय नहीं कर रहे हैं. इससे हमारी नदियां प्रदूषित होने के साथ साथ प्राकृतिक जलस्रोतों के अभाव में दम तोड़ रही हैं. उक्त विचार समर्थ सद्गुरू श्री भैया जी सरकार ने व्यक्त किये. वे नर्मदा नदी के सरंक्षण को लेकर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने विगत 510 दिनों से केवल नर्मदा जल पीकर निराहार सत्याग्रह पर हैं. इतने दिन भूखे रहकर उन्होंने सर्वाधिक दिनों तक भूखे रहने का विश्व कीर्तिमान बना लिया है. विभिन्न जांचों में वे पूरी तरह स्वस्थ पाए गए हैं तथा प्रतिदिन 18 घंटों तक पूरी ऊर्जा के साथ काम करते हैं. उल्लेखनीय है कि उन्हीं की जनहित याचिका पर नदियों व अन्य जल स्रोतों में मूर्ति विसर्जन पर कानूनी रोक लगाई गई है. उनके द्वारा वर्ष 2017 में नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक के वनों में 3000 स्कूली बच्चों व लोगों के साथ पेड़ों से मिलने व उन्हें रक्षा बंधन बाँधने के अभियान को भी लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया था. इसी प्रकार प्रतिवर्ष निकली जाने वाली कावड़ यात्रा में उन्होंने 51000 कावड़ियों के साथ नेचर वाक किया था जिसमे नर्मदा जल के साथ प्रत्येक कावड़िये द्वारा एक वृक्ष लगाया गया था. इस अभियान को भी विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. भैयाजी सरकार ने कहा कि वे विकास के समर्थक हैं किन्तु यह विकास प्रकृति केंद्रित होना चाहिए. इस तरह के विकास के लिए वित्त की नहीं चित्त की आवश्यकता है. हम सभी को विनाश के पूर्व जागने की आवश्यकता है. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया के वे अपने अपने स्तर पर नदियों के सरंक्षण के लिए काम करें.

  More Detail
Current Event

मोटीवेशनल स्पीकर डाॅ. विवेक बिन्द्रा ने राधारमण विद्यार्थियों को सिखाये मैनेजमेंट गुर भोपाल।
08-03-2022

मोटीवेशनल स्पीकर डाॅ. विवेक बिन्द्रा ने राधारमण विद्यार्थियों को सिखाये मैनेजमेंट गुर भोपाल। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मोटीवेशनल स्पीकर डाॅ. विवेक बिन्द्रा विगत दिवस राधारमण समूह के विद्यार्थियों के साथ उनके एप्प बड़ा बिजनेस के जरिये रूबरू हुए और उन्होंने विद्यार्थियों को मैनेजमेंट संबंधी गुर सिखाये। काम्पसप्रेनर नामक इस आयोजन में विद्यार्थियों के साथ साथ समूह के शिक्षक, प्राध्यापक, प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्रबंधन के लोग भी सम्मिलित हुए। डाॅ. बिन्द्रा ने विद्यार्थियों को 10 ऐसे टिप्स दिये जिनको अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने करियर में नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकता है। इनमें नेगेटिविटी से दूर रहना, मार्केट की जरूरतों को समझना व उसके अनुरूप अपने को ढालना, अवसरों को ढूंढना व उन्हें बिजनेस में कनवर्ट करना, उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझना व उसके अनुकूल उत्पाद व सेवाएं पेश करना आदि शामिल थे। साथ ही उन्होंने माइक्रो रिसर्च करने, टेक्नालाॅजी के इस्तेमाल, प्रोडक्ट के विस्तार तथा प्रोडक्ट के सतत विकास के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज जमाना तेजी से बदल रहा है और समय के साथ हम सभी को बदलना होगा। वर्तमान दौर में फास्ट लर्निंग की तरफ बढ़ते हुए बिजनेस बढ़ाने और एंटरप्रेनरशिप के बारे में सोचना चाहिए। राधारमण समूह के चेयरमेन ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नौकरी लेने की बजाय नौकरियां देने के बारे में सोचना चाहिए तथा उन्हें स्वरोजगार को स्थापित करने की दिशा में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका समूह समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर की दिशा निर्धारित करने में मदद मिलती है।

  More Detail
Current Event

Life Changing Motivational Session by Dr. Vivek Bindra for RGI students, faculty and staff.
04-03-2022

Life Changing Motivational Session by Dr. Vivek Bindra for RGI students, faculty and staff. We are delighted to share with you all that Radharaman Group of Institutes, Bhopal! In collaboration with Bada Business Private Limited, New Delhi is organizing Motivational interaction with by Dr. Vivek Bindra on 7th March, 2022 Monday (1:00PM-3:00PM). Dr. Vivek Bindra is a renowned International motivational speaker and leadership trainer. He has around 1,500 clients spread across 25 countries. He is working towards empowering Indian entrepreneurship development businesses by sharing management solutions extracted from Shrimad Bhagwad Gita. He is the winner of best leadership trainer award by Dr. Marshal Goldsmith at World HRD Congress 2016. He was conferred with the Honorary Ph.D. degree, Doctorate of Philosophy from OIUM University of Colombo. On this occasion, we are very happy to invite you to attend the interactive session in online on 7th March, 2022 Monday (1:00PM-3:00PM) to participate; all the participants have to download the “Bada Business App”. To download the “Bada Business App” kindly Click (on ANDROID or IOS Smart Phone, as it can’t be accessed by Laptop) the following link:- https://drbindra.page.link/... You may ask your questions (if any) in the online chatbox, a few questions will be taken up at the end of the interaction. All Director/ Deans/ HODs are requested to make it compulsory for each and every students/ faculty/ staff to attend the program. Please take necessary action against the absentees of the program. Step to Step Guide to participate in this “life changing session”:- 1) Download the Bada Business App by using above link, only on Android or IOS Smart Phone. 2) Click on know more. 3) Swipe left. 4) Click on Login. 5) Enter your details. 6) Enter OTP. 7) Click concourses. 😎 Click on live sessions. 9) Start your learning by clicking on available live session. पार्टिसिपेट करने के लिए इस लिंक से बड़ा बिजनेस ऐप डाउनलोड करें और नोटिस में दिए गए स्टेप्स के अनुसार इस लाइफ चेंजिंग सेशन में शामिल हो https://play.google.com/store/apps/details.....

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सेमिनार हाल स्वाधीनता के 75 वें अमृत महोत्सव
26-02-2022

राधारमण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सेमिनार हाल स्वाधीनता के 75 वें अमृत महोत्सव के तत्वाधान में बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता अभियान पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री जितेंद्र कुमार चौरे (असिस्टेंट कंट्रोलर पेटेंट एंड डिजाइन एवम् टीम लीडर ऑफ नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवेयरनेस मिशन मुंबई, भारत सरकार) उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने वक्तव्य में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) के बारे में विस्तार से स्लाइड्स के माध्यम से बताया। कॉपीराइट, पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क के राइट्स एंड क्लेम के बारे में गहन जानकारी ग्रुप के स्टाफ एंड स्टूडेंट्स के बीच साझा की। दूसरे वक्ता के रूप में नेशनल ज्यूडिशल एकेडमी, भोपाल के फैकल्टी मेंबर *डॉक्टर सुमित भट्टाचार्य* उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने वक्तव्य में बौद्धिक संपदा अधिकार के कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर *डॉ पी के लाहिरी* ने आज के परिप्रेक्ष्य में इस तरह के व्याख्यान की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता के बारे में बताया। डॉ अनुराग जैन* डायरेक्टर एवं डॉ विशाल गुप्ता प्रिंसिपल डिप्लोमा ने इस तरह के जागरूकता अभियान को फैकल्टी मेंबर्स एवं रिसर्च स्कॉलर्स के लिए काफी लाभप्रद बताया, जिसका उन्हें उनके शोध कार्य, पेपर प्रेजेंटेशन इत्यादि में लाभ हो सकता है। ग्रुप के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना जी ने कहा कि इस तरह के व्याख्यान का आयोजन निश्चित रूप से हमारे स्टाफ मेंबर्स एवं छात्रों के जागरूकता स्तर को उन्नत करेगा एवं उनके शोध कार्य और अध्ययन गतिविधियों को नई दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम में राधारमण ग्रुप के अन्य कालेजों के डायरेक्टर्स, एचओडी, फैकल्टी मेंबर्स एंड स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. विवेक गौतम ने किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स में अंतर राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया
22-02-2022

राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स में अंतर राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे मुख्या वक्त के रूप में डॉ. पी. के. लाहिरी ने मातृ भाषा के महत्त्व, संरक्षण एवं विकास पर चर्चा की| आर. ई. सी. के डायरेक्टर डॉ. अनुराग जैन ने वैश्विक स्तर पर मातृ भाषा के प्रचार, प्रसार के बारे में कुछ उद्धरणों के माध्यम से बताया| डॉ. विशाल गुप्ता ने सभी के मन को शीतलता प्रदान करने वाली भाषा को ही मातृ भाषा बताया जिससे व्यक्ति के संस्कार एवं राष्ट्र की संस्कृति का निर्माण होता है| प्रोफेसर विवेक गौतम जी ने कुछ कविताओं के माध्यम से मातृ भाषा को छात्रों के बीच परिलिक्षित किया| राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर.आर. सक्सेना जी ने मानव के चारित्रिक एवं व्यक्तित्व विकास में मातृ भाषा के अहम् योगदान को रेखांकित किया|

  More Detail
Current Event

Congratulations to all selected candidates. In the recently concluded campus recruitment drive of Wind World India Limited
22-02-2022

Congratulations to all selected candidates. In the recently concluded campus recruitment drive of Wind World India Limited, 22 students of Diploma (Mechanical and Electrical) 2021 batch got final offer from this company. Offer Letters were distributed to all selected candidates on the day of the drive itself. We wish a bright future for all selected candidates. #CampusPlacement #CampusSelection #CampusRecruitment #campushiring #rgibhopal #Congratulations #mechanicalengineering #electricalengineering

  More Detail
Current Event

राधारमण कॉलेज ने ग्रामीणों के लिए आयोजित किया हैल्थ चेक अप कैम्प भोपाल।
15-02-2022

राधारमण कॉलेज ने ग्रामीणों के लिए आयोजित किया हैल्थ चेक अप कैम्प भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवम रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा ग्राम पंचायत कुशलपुरा के आंगनवाड़ी केन्द्र पर विगत दिवस एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आर्थराइटिस (जोड़ो के दर्द), लंबर पेन (कमर दर्द), सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस (गर्दन दर्द) सर दर्द, सर्दी, खांसी, जुकाम व महिलाओं में होने वाले श्वेत प्रदर आदि बीमारियों की जांच की गई व दवाईयों का वितरण किया गया। इस शिविर में आए चिकित्सकों ने बीमारियों से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली व रोगों के अनुरूप खानपान संबंधी सलाह भी प्रदान की। साथ ही विशेषज्ञों ने मरीजों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस शिविर में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं उनमें पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. गोविन्द मोयल, एम. डी. (पंचकर्म), हॉस्पिटल के डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट डॉ. अश्विनी पलटलवाला, मेडीकल ऑफिसर डॉ. हर्षा काकडे, मेडीकल ऑफिसर डॉ. विंध्यवासिनी पोर्ते एवं सहायक दीपेन्द् उपाध्याय शामिल थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के प्रति पूरी तरह से सजग है और इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज के सिद्धांत को आगे बढ़ा रहा है। समूह द्वारा आसपास के अनेकों गांवांे में वर्षभर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। साथ ही आवश्यक होने पर समूह के अस्पताल में भर्ती कर मरीजों का निशुल्क उपचार भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस सेवा कार्य को और अधिक विस्तार दिया जाएगा

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट रीवा को हरा भोपाल बना चैम्पियन भोपाल।
07-02-2022

राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट रीवा को हरा भोपाल बना चैम्पियन भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में आज राज्यस्तरीय आरजीपीवी-राधारमण क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। इस मुकाबले में विगत विजेता भोपाल ने एकबार फिर अपनी बादशाहत कायम रखते हुए इस ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व भारतीय खेल प्राधिकरण के चीफ कोच, सतीश बिरोही ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर आरजीपीवी की डीन (एसए) प्रोफेसर डाॅ. मंजू सिंह तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना सहित ग्रुप के समस्त डायरेक्टर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मैच में टाॅस जीतकर भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकिट पर 112 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी रीवा की टीम 6 विकिट खोकर 97 रन ही बना सकी। इस प्रकार भोपाल की टीम ने यह मुकाबला 15 रनों से जीत लिया। भोपाल के बल्लेबाज हर्ष महापात्रा ने आज एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए 17 बालों में 22 रन बनाए। इसमें 3 चैके व 1 छक्का शामिल था। नियाज अंसारी ने भी टीम के स्कोर में 16 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिवांश चतुर्वेदी को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंनेे जहां एक ओर अपनी टीम के लिए 21 रन बनाए तो वहीं 1 विकिट भी हासिल किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल और रीवा भिड़ेंगे फाइनल में
06-02-2022

राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल और रीवा भिड़ेंगे फाइनल में भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों को जीतकर भोपाल और रीवा ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। पहला मुकाबला सागर और भोपाल की टीमों के बीच हुआ जिसमें सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भोपाल की आक्रामक गेंदबाजी और शानदार फील्ंिडग के चलते सागर 20 ओवरों के इस मैच में केवल 93 रन बना सकी और ऑल आउट हो गई। वहीं भोपाल की टीम ने इस लक्ष्य को 13.4 ओवरों में 6 विकिट खोकर हासिल कर लिया। भोपाल टीम के हर्ष महापात्रा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने नॉट आउट रहते हुए 32 बालों में 7 चौके व 1 छक्के की मदद से 51 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दूसरा मुकाबला रीवा और ग्वालियर के बीच हुआ जिसमें रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रीवा ने 19.5 ओवरों में आलआउट होकर 114 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ग्वालियर की टीम 7 विकिटों पर 110 रन बना सकी और मैच हार गई। रीवा के बल्लेबाज निखिल द्विवेदी ने मैच में सर्वाधिक 24 रनों का योगदान दिया। उन्होंने यह स्कोर 16 बालों में 1 चौका व 1 छक्के की सहायता से खड़ा किया। कल रीवा और भोपाल के बीच खिताबी मुकाबला होगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ग्वालियर ने जबलपुर को 2 विकिटों से हराया, सागर को मिला वाक ओवर
05-02-2022

राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ग्वालियर ने जबलपुर को 2 विकिटों से हराया, सागर को मिला वाक ओवर भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में चल रहे राज्यस्तरीय राधारमण-आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले के तहत आज दो मैच संपन्न हुए। पहला मुकाबला ग्वालियर और जबलपुर के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर ने 2 विकिटों से जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला उज्जैन व सागर के बीच खेला जाना था किंतु उज्जैन की टीम के टूर्नामेंट में उपस्थित न होने से सागर को वाक ओवर के माध्यम से विजेता घोषित किया गया। पहले मुकाबले में जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों के इस मैच में जबलपुर की टीम ने 9 विकिटों पर 167 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। कांटे की टक्कर के इस मैच में ग्वालियर की टीम ने मैच के आखिरी ओवरों में बाजी अपने नाम कर ली। इस मैच को जिताने में टीम के कप्तान उदित की आतिशी बल्लेबाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उदित ने 34 बालों में 3 चौके व 4 छक्कांे की मदद से 53 रन बनाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

  More Detail
Current Event

माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी मनाई गई
05-02-2022

राधारमण ग्रुप के सभी कॉलेजों में राधारमण परिवार के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी मनाई गईआप सभी को बसंत पंचमी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई !#BasantPanchami2022

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ
04-02-2022

राधारमण-आरजीपीवी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ रीवा ने इन्दौर को हराकर अगले चरण में किया प्रवेश भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में आज से राज्यस्तरीय राधारमण-आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले शुरू हुए। पहला मुकाबला रीवा और इन्दौर के बीच हुआ जिसमें रीवा ने जीत दर्ज कराई। खेल मैदान पर इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन में दोनों टीमों का परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट का फाइनल 7 फरवरी को खेला जाएगा। इन्दौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों के इस मैच में रीवा की टीम ने 6 विकिट गंवाकर 101रन बनाए। इस स्कोर में कप्तान शिवम सिंह परिहार के 35 और बल्लेबाज आदर्श कुमार वर्मा के 28 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इन्दौर की टीम कमजोर साबित हुई और 17 ओवरों में 79 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार रीवा ने यह मुकाबला 22 रनों से जीत लिया।

  More Detail
Current Event

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप में सीनियर डायरेक्टर श्री पीके लहरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया
26-01-2022

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप में सीनियर डायरेक्टर श्री पीके लहरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT