Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण ने जीता आइकन ऑफ भोपाल अवार्ड
12-03-2020

राधारमण ने जीता आइकन ऑफ भोपाल अवार्ड भोपाल। राधारमण समूह ने प्रतिष्ठित आइकन्स ऑफ भोपाल इन एजूकेशन अवार्ड अपने नाम किया है। माय एफएम एवं वीआईटी द्वारा आरंभ किया गया यह अवार्ड समूह को बेस्ट एजूकेशन व प्लेसमेंट के लिए दिया गया। आज होटल नूर उस सबह होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में यह अवार्ड प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी एवं मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के सचिव पी नरहरि ने समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना को प्रदान किया। इस अवसर पर श्री पटवारी ने समूह द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में समूह द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि राधारमण समूह विगत अनेक वर्षों से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहा है। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, स्किल डेवलमेंट और उच्च पैकेज पर देश विदेश की कंपनियों में लगातार मिल रही नियुक्तियों के चलते विद्यार्थियों के अभिभावकों का भरोसा उनके समूह के कॉलेजों में बढ़ रहा है। यह सब मैनिट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा संस्थान में मौजूद शिक्षण-प्रशिक्षण की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के चलते हो रहा है।

  More Detail
Current Event

लक्ष्मीपति बनी राधारमण नोडल क्रिकेट चैम्पियन
07-03-2020

लक्ष्मीपति बनी राधारमण नोडल क्रिकेट चैम्पियन भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आज संपन्न हुए राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट को लक्ष्मीपति ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस ने अपने नाम कर लिया है। लक्ष्मीपति ने यह चैम्पियनशिप आईईएस डिप्लोमा को 30 रनों से हराकर अपने नाम की। आज हुए फायनल मैच में लक्ष्मीपति की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवरों में 5 विकिट के नुकसान पर 104 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी आईईएस डिप्लोमा की टीम 11.4 ओवरों में 74 रन बनाकर आलआउट हो गई और यह मैच हार गई। लक्ष्मीपति टीम के कप्तान राजकुमार ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए 48 बालों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 महत्वपूर्ण रन बनाए। विजेता एवं उप विजेता टीम को राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा सहित समूह के अन्य महाविद्यालयों के डायरेक्टर व अधिकारी मौजूद थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट लक्ष्मीपति की टीम पहुंची फायनल में
06-03-2020

लक्ष्मीपति की टीम पहुंची फायनल में भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रही राधारमण-आरजीपीवी डिप्लोमा नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आज आरजीआई डिप्लोमा एवं लक्ष्मीपति ग्रुप के बीच सेमी फाइनल मुकाबला हुआ। अब चैम्पियनशिप के लिए लक्ष्मीपति को कल आईईएस के साथ फायनल मुकाबले में भिड़ना होगा। आज आयोजित सेमी फायनल में आरजीआई डिप्लोमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवरों में आरजीआई की टीम ने 7 विकिट खोकर 81 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्मीपति की टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने हुए इस लक्ष्य को मात्र 8.4 ओवरों में 4 विकिट के नुकसान पर हासिल कर आरजीआई को शिकस्त दे दी। लक्ष्मीपति के खिलाड़ी तोमेश्वर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवर में एक मेडइन ओवर व 6 रन देकर 3 बहुमूल्य विकिट झटके। कल लक्ष्मीपति व आईईएस के बीच फायनल मैच खेला जाएगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण में एंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित
06-03-2020

राधारमण में एंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिनों एंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस विषय पर तीन दिवसीय दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग, डिप्लोमा तथा फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला का आयोजन नेशनल साइंस एंड टेक्नालॉजी एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट बोर्ड किया गया। इस कार्यशाला में स्वयं का रोजगार करने के इच्छुक विद्यार्थियों को एंटरप्रेनरशिप के क्षेत्र के लेटेस्ट ट्रेंड्स, इनोवेशन, इन्क्यूबेशन तथा बिजनेस ईको सिस्टम आदि के बारे में बैंकिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी तथा डीटीआईसी आदि से जुड़े विशेषज्ञों ने जानकारी दी। इन विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के संदर्भ में आ रहे नवीनतम बदलावों से अवगत कराया। विशेषज्ञों का मानना था कि विद्यार्थियों को ऐसे बिजनेस आयडियाज पर काम करना चाहिए जो कि लंबे समय तक उपयोगी व सार्थक बने रह सकें। कभी भी देखा देखी बिजनेस को शुरू नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी योग्यता, हुनर और बाजार की जरूरत को ध्यान में रखकर ही शुरूआत करनी चाहिए। इस अवसर पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि एक एंटरप्रेनर बनने के लिए बहुत सारी तैयारी की जरूरत पड़ती है और यह तैयारी जितनी अच्छी होती है सफलता मिलने की संभावना भी उतनी ही अधिक होती है। वर्तमान दौर में स्वयं का रोजगार स्थापित करने के जितने व्यापक अवसर मौजूद हैं, ऐसे अवसर पहले कभी मौजूद नहीं थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2020
05-03-2020

राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 लक्ष्मीपति ,आईईएस कॉलेज ने जीते क्वार्टर फाइनल मुकाबले राधारमण समूह एवं आरजीपीवी यूनिवर्सिटी द्वारा डिप्लोमा इंजीनियर के लिए आयोजित राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत आज राधारमण ग्रुप के ग्रुप डायरेक्टर डॉ जेल राणा डायरेक्टर अनुराग जैन प्रोफेसर अजय सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर की पहले दिन दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला लक्ष्मीपति कॉलेज व मिलेनियम कॉलेज के बीच खेला गया मिलेनियम कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया बल्लेबाजी करने उतरी लक्ष्मीपति कॉलेज ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन बनाए जिस में सर्वाधिक रन राजकुमार ने चार चौकों की मदद से 24 बॉल पर 30 रन बनाए वहीं हेमंत ने 1 चौकों की मदद से 14 रन बनाए जवाब में मिलेनियम कॉलेज को मैच की शुरुआत देर से होने ,स्लो बोलिंग की कारण डकवर्थ लुईस सिस्टम के हिसाब से 8 ओवर में 82 रन का टारगेट दिया था बैटिंग करते हुए 8 ओवर में पांच विकेट गवांकर मिलेनियम कॉलेज ने केवल 33 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन एमडी अफरोज ने 21 बोलों पर 15 रन बनाए 2 चौकों की मदद से इस तरह यह मैच लक्ष्मीपति कॉलेज ने 48 रनों से जीत लिया वही दूसरा मुकाबला एस आई आर टी एक्सीलेंस, एवं आईईएस डिप्लोमा के बीच खेला गया एस आई आर टी ने टॉस जीतकर निर्धारित 8 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 72 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईईएस टीम ने यह लक्ष्य 7.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 73 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया

  More Detail
Current Event

फैशन शो में स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना जलवा,राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान संपन्न
27-02-2020

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान संपन्न फैशन शो में स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना जलवा शो में पेश किया चार अलग-अलग थीम पर कलेक्शन भोपाल। राधारमण समूह का तीन दिवसीय टेक्नो कल्चरल फेस्ट विहान 2020 संपन्न हुआ। इस एक्शन पैक्ड फेस्ट के अंतिम दिन फैशन शो, मिस्टर व मिस ईव, डीजे नाइट एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। रंगबिरंगी लेजर लाइटों व बीट साउंड पर फैशन शो के दौरान भाग ले रहे विद्यार्थियों ने पारंपरिक, वेस्टर्न, एथनिक और हॉरर थीम पर डिजाइन की गई ड्रेसों में प्रोफेशनल मॉडलों की तरह रैम्प वॉक कर दर्शकों की तालियां बंटोरीं। इस शो के जरिये पार्टिसिपेंट्स ने दुनियाभर के फैशन जगत की झलक को पेश किया। अपनी कल्पना के आधार पर इन्होंने अपने कास्ट्यूम तैयार किए और उन्हें प्रदर्शित भी किया। विभिन्न राउंड्स में हुए इस शो को जाने माने फैशन डिजायनिंग संस्थान निफ्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. समीर सूद ने जज किया। पहले राउंड में सभी थीम को प्रदर्शित किया गया और सेकंड राउंड में फर्स्ट राउंड के चयनित पाटिसिपेंट्सं ने अपनी ड्रेसेस को प्रेजेंट किया। अंत मे प्रत्येक थीम के विजेताओं की घोषणा हुई। पारंपरिक थीम में मिस एथनिक भावना पाठक और मिस्टर एथिनक साहिल रहे। वेस्टर्न थीम में उज़्मा और गौरव मिस्टर-मिस वेस्टर्न बने। फ्यूज़न थीम में मिस्टर यूनिकॉर्न शुभम कश्यप और मिस यूनिकॉर्न जान्हवी रही। मिस आरजीआई गार्गी और एहतशामुल हक़ ने मिस्टर आरजीआई का टाइटल अपने नाम किया। वहीं निक्की पंथी और दानिश मिस्टर व मिस ईव के खिताब से नवाजे गए। प्रोग्राम के अंत में डीजे नाइट में जूनियर और सुनील खूब डांस, मस्ती, की, और एक दूसरे से, जूनियर्स ने, सीनियर्स, को, विदाई, दी। राधारमण ग्रुप के चेयरमेन व उनकी पत्नी मनोरमा सक्सेना ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

  More Detail
Current Event

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान संपन्न
27-02-2020

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान संपन्न फैशन शो में स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना जलवा शो में पेश किया चार अलग-अलग थीम पर कलेक्शन भोपाल। राधारमण समूह का तीन दिवसीय टेक्नो कल्चरल फेस्ट विहान 2020 संपन्न हुआ। इस एक्शन पैक्ड फेस्ट के अंतिम दिन फैशन शो, मिस्टर व मिस ईव, डीजे नाइट एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। रंगबिरंगी लेजर लाइटों व बीट साउंड पर फैशन शो के दौरान भाग ले रहे विद्यार्थियों ने पारंपरिक, वेस्टर्न, एथनिक और हॉरर थीम पर डिजाइन की गई ड्रेसों में प्रोफेशनल मॉडलों की तरह रैम्प वॉक कर दर्शकों की तालियां बंटोरीं। इस शो के जरिये पार्टिसिपेंट्स ने दुनियाभर के फैशन जगत की झलक को पेश किया। अपनी कल्पना के आधार पर इन्होंने अपने कास्ट्यूम तैयार किए और उन्हें प्रदर्शित भी किया। विभिन्न राउंड्स में हुए इस शो को जाने माने फैशन डिजायनिंग संस्थान निफ्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. समीर सूद ने जज किया। पहले राउंड में सभी थीम को प्रदर्शित किया गया और सेकंड राउंड में फर्स्ट राउंड के चयनित पाटिसिपेंट्सं ने अपनी ड्रेसेस को प्रेजेंट किया। अंत मे प्रत्येक थीम के विजेताओं की घोषणा हुई। पारंपरिक थीम में मिस एथनिक भावना पाठक और मिस्टर एथिनक साहिल रहे। वेस्टर्न थीम में उज़्मा और गौरव मिस्टर-मिस वेस्टर्न बने। फ्यूज़न थीम में मिस्टर यूनिकॉर्न शुभम कश्यप और मिस यूनिकॉर्न जान्हवी रही। मिस आरजीआई गार्गी और एहतशामुल हक़ ने मिस्टर आरजीआई का टाइटल अपने नाम किया। वहीं निक्की पंथी और दानिश मिस्टर व मिस ईव के खिताब से नवाजे गए। प्रोग्राम के अंत में डीजे नाइट में जूनियर और सुनील खूब डांस, मस्ती, की, और एक दूसरे से, जूनियर्स ने, सीनियर्स, को, विदाई, दी। राधारमण ग्रुप के चेयरमेन व उनकी पत्नी मनोरमा सक्सेना ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

  More Detail
Current Event

इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के सिंगिंग व डांसिंग टैलेंट पर शाहिद हुए फिदा
25-02-2020

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान में गूंजे पंजाबी सिंगर शाहिद मालिया के तराने इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के सिंगिंग व डांसिंग टैलेंट पर शाहिद हुए फिदा भोपाल। राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट के दूसरे दिन समूह के ओपन आॅडिटोरियम में जाने माने पंजाबी सिंगर शाहिद मलिया के जोश से भरे सांग्स पर स्टूडेंट खूब थिरके। शाहिद के स्टेज पर आते ही छा़त्रों ने सीटियों और तालियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। समूह की ओर से चेयरमेन आर आर सक्सेना एवं ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा ने उनका स्वागत स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। लगभग दो घंटे चले इस लाइव परफारमेंस में शाहिद ने हो मैं के अंजुआ दरयां, सजदे में झुके सिर मेरा दुआओं में भी जिक्र तेरा, जिंदगी की रोड पर लाइफ का लोड है चल कोई गल नहीं, इक कुड़ी जिदा नाम मोहब्बत है गुम है, ओ चिट्टा वे, ओ मुंडा कुकड़ कमाल दा, तू दोधारी तलवार खाली न जाए तेरा वार जैसी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान शाहिद ने कुछ विद्यार्थियों को स्टेज पर आमंत्रित कर लिया और उनके साथ न केवल गाने गाए बल्कि डांस भी किया। जब उन्होंने विद्यार्थियों के सिंगिंग और डांसिंग टैलेंट को देखा तो वे इसकी तारीफ किये बिना नहीं रहे। इस जबर्दस्त माहौल का असर राधारमण समूह के संस्थापक सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि संजीव सक्सेना भी स्टेज पर पहुंच गए और उन्होंने एक गाना भी गाया। एक प्रश्न के उत्तर में शाहिद ने मजाकिया अंदाज में बताया कि पंजाबी गायक चीख चीखकर इसलिए गाते हैं क्योंकि पंजाब एक कृषि प्रधान देश है जहां गांवों में टैªक्टरों के इस्तेमाल के साथ साथ गाने गाये जाते हैं और गानों की आवाज टैªक्टर की आवाज के आगे सुनाई दे सके इसलिए उन्हें जोर जोर से गाना पड़ता है। फेस्ट के दौरान आज सिंगिंग काम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने हिन्दी फिल्मों के सोलो, डुएट एवं ग्रुप सांग्स पेश किए। सोलो श्रेणी में आस्था चैरे ने पूछो जरा पूछो तो राकेश कुमार ने दोनों हैं मोहब्बत के की प्रस्तुति दी। सोलो कैटेगरी में ही नितेश कुमार रजक ने पुराने दौर की याद ताजा कराते हुए लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद बन गए पेश किया। डुएट मे नवाब आलम व दीपिका पाठक ने इस प्यार से मेरी तरफ न देखो से दर्शकों की तालियां बटोरीं। नाइट्स एंड ग्रुप ने ओम शांति ओम गाने पर ग्रुप प्रस्तुति दी। इस अवसर पर चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि वर्ष दर वर्ष टेक्नो कल्चरल फेस्ट विहान भव्य होता जा रहा है। इस आयोजन को देखकर लगता है मानो यह टेलीविजन दुनिया का रीयलिटी शो हो। इस आयोजन में विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को देखकर सुखद आश्चर्य होता है। मैं मानता हूं कि पढ़ाई जैसे गंभीर कार्य से मिलने वाली मानसिक थकान को मिटाने के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे विद्यार्थियों को उर्जा मिलती है जिसका सीधा लाभ उन्हें अपनी पढ़ाई में मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान में गूंजे पंजाबी सिंगर शाहिद मालिया के तरानेv
25-02-2020

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान में गूंजे पंजाबी सिंगर शाहिद मालिया के तराने इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के सिंगिंग व डांसिंग टैलेंट पर शाहिद हुए फिदा भोपाल। राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट के दूसरे दिन समूह के ओपन आॅडिटोरियम में जाने माने पंजाबी सिंगर शाहिद मलिया के जोश से भरे सांग्स पर स्टूडेंट खूब थिरके। शाहिद के स्टेज पर आते ही छा़त्रों ने सीटियों और तालियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। समूह की ओर से चेयरमेन आर आर सक्सेना एवं ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा ने उनका स्वागत स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। लगभग दो घंटे चले इस लाइव परफारमेंस में शाहिद ने हो मैं के अंजुआ दरयां, सजदे में झुके सिर मेरा दुआओं में भी जिक्र तेरा, जिंदगी की रोड पर लाइफ का लोड है चल कोई गल नहीं, इक कुड़ी जिदा नाम मोहब्बत है गुम है, ओ चिट्टा वे, ओ मुंडा कुकड़ कमाल दा, तू दोधारी तलवार खाली न जाए तेरा वार जैसी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान शाहिद ने कुछ विद्यार्थियों को स्टेज पर आमंत्रित कर लिया और उनके साथ न केवल गाने गाए बल्कि डांस भी किया। जब उन्होंने विद्यार्थियों के सिंगिंग और डांसिंग टैलेंट को देखा तो वे इसकी तारीफ किये बिना नहीं रहे। इस जबर्दस्त माहौल का असर राधारमण समूह के संस्थापक सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि संजीव सक्सेना भी स्टेज पर पहुंच गए और उन्होंने एक गाना भी गाया। एक प्रश्न के उत्तर में शाहिद ने मजाकिया अंदाज में बताया कि पंजाबी गायक चीख चीखकर इसलिए गाते हैं क्योंकि पंजाब एक कृषि प्रधान देश है जहां गांवों में टैªक्टरों के इस्तेमाल के साथ साथ गाने गाये जाते हैं और गानों की आवाज टैªक्टर की आवाज के आगे सुनाई दे सके इसलिए उन्हें जोर जोर से गाना पड़ता है। फेस्ट के दौरान आज सिंगिंग काम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने हिन्दी फिल्मों के सोलो, डुएट एवं ग्रुप सांग्स पेश किए। सोलो श्रेणी में आस्था चैरे ने पूछो जरा पूछो तो राकेश कुमार ने दोनों हैं मोहब्बत के की प्रस्तुति दी। सोलो कैटेगरी में ही नितेश कुमार रजक ने पुराने दौर की याद ताजा कराते हुए लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद बन गए पेश किया। डुएट मे नवाब आलम व दीपिका पाठक ने इस प्यार से मेरी तरफ न देखो से दर्शकों की तालियां बटोरीं। नाइट्स एंड ग्रुप ने ओम शांति ओम गाने पर ग्रुप प्रस्तुति दी। इस अवसर पर चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि वर्ष दर वर्ष टेक्नो कल्चरल फेस्ट विहान भव्य होता जा रहा है। इस आयोजन को देखकर लगता है मानो यह टेलीविजन दुनिया का रीयलिटी शो हो। इस आयोजन में विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को देखकर सुखद आश्चर्य होता है। मैं मानता हूं कि पढ़ाई जैसे गंभीर कार्य से मिलने वाली मानसिक थकान को मिटाने के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे विद्यार्थियों को उर्जा मिलती है जिसका सीधा लाभ उन्हें अपनी पढ़ाई में मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ-2
24-02-2020

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ इंजीनियर राजनीति से लेकर क्रिकेट तक सफल: पी सी शर्मा भोपाल। एक इंजीनियर न केवल इंजीनियरिंग बल्कि करियर के किसी भी क्षेत्र में सफल होता है। राजनीति से लेकर क्रिकेट तक तमाम क्षेत्रों में इसकी अनेक मिसालें मौजूद हैं। राधारमण समूह मैनिट, भोपाल की ही तरह एक लोकप्रिय संस्थान है जिसके विद्यार्थियों को जल्द और अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट मिल जाता है। यह अपने आप में एक मिनी मैनिट जैसा संस्थान है। यह बात आज राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कही। इस तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के उद्घाटन समारोह में समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना, ग्रुप डायरेक्टर जे एल राणा तथा सभी काॅलेजों के डायरेक्टर्स मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। फेस्ट के पहले दिन डांस काम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 35 विद्यार्थियों ने अपनी डांसिंग प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान जिन प्रस्तुतियों को जबर्दस्त सराहना मिली उनमें सोलो डांसिंग में अर्चना शर्मा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, सोलो में सन्नी द्वारा मुकाबला, मुकाबला, सोलो में प्रज्ञा द्वारा बी माय बेड बाॅय, डुएट में निशा खरे व छाया खरे द्वारा चने के खेत में ग्रुप डांस में नमन ग्रुप तथाा सोलो में कंचन के गजगामिनी शामिल थे। इस आयोजन के दूसरे दिन का प्रमुख आकर्षण बाॅलीवुड के जाने माने सिंगर शाहिद मालिया रहंगेे जो अपने म्यूजिक क्रू के साथ एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है कि फिल्म यमला पगला दीवाना से फिल्मी जगत में एंट्री करने वाले मलिया पिछले नौ वर्षों से सिंगिंग के जरिये युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। वे अब तक लगभग 30 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस फेस्ट का समूह के सभी विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह आयोजन उनमें छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करता है। साथ ही इस आयोजन के जरिये विद्यार्थी अपनी किताबी दुनिया से बाहर आकर तरोताजा महसूस करते हैं। आमंत्रण - प्रेस कवरेज हेतु *आदरणीय पत्रकार बंधुओं*, *बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शाहिद माल्या आ रहे हैं भोपाल* राधारमण समूह में चल रहे वार्षिकोत्सव विहान 2020में दिनांक 25 फरवरी को 12:30 बजे से *बालीवुड के जाने माने सिंगर शाहिद माल्या*रहेंगे जो अपने म्यूजिक क्रू के साथ म्यूजिकल इवेंट पेश करेंगे। फिल्म यमला पगला दीवाना से फिल्मी जगत में एंट्री करने वाले माल्या पिछले नौ वर्षों से सिंगिंग के जरिये युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। वे अब तक लगभग 30 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं। वे विहान 2020 सिंगिंग कंपटीशन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा वार्षिकोत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। आप सभी पत्रकार बंधुओं कार्यक्रम की कवरेज हेतु आप सादर आमंत्रित है *स्थान: राधारमण कॉलेज परिसर* फतेहपुर डोगरा भदभदा रोड भोपाल समय- दोपहर 12:30 बजे दिनांक : *25 फरवरी 2020* निवेदक प्रकाश पाटील मीडिया रिलेशन ऑफिसर राधारमण ग्रुप भोपाल 9425378759

  More Detail
Current Event

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ
24-02-2020

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ इंजीनियर राजनीति से लेकर क्रिकेट तक सफल: पी सी शर्मा भोपाल। एक इंजीनियर न केवल इंजीनियरिंग बल्कि करियर के किसी भी क्षेत्र में सफल होता है। राजनीति से लेकर क्रिकेट तक तमाम क्षेत्रों में इसकी अनेक मिसालें मौजूद हैं। राधारमण समूह मैनिट, भोपाल की ही तरह एक लोकप्रिय संस्थान है जिसके विद्यार्थियों को जल्द और अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट मिल जाता है। यह अपने आप में एक मिनी मैनिट जैसा संस्थान है। यह बात आज राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कही। इस तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के उद्घाटन समारोह में समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना, ग्रुप डायरेक्टर जे एल राणा तथा सभी काॅलेजों के डायरेक्टर्स मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। फेस्ट के पहले दिन डांस काम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 35 विद्यार्थियों ने अपनी डांसिंग प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान जिन प्रस्तुतियों को जबर्दस्त सराहना मिली उनमें सोलो डांसिंग में अर्चना शर्मा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, सोलो में सन्नी द्वारा मुकाबला, मुकाबला, सोलो में प्रज्ञा द्वारा बी माय बेड बाॅय, डुएट में निशा खरे व छाया खरे द्वारा चने के खेत में ग्रुप डांस में नमन ग्रुप तथाा सोलो में कंचन के गजगामिनी शामिल थे। इस आयोजन के दूसरे दिन का प्रमुख आकर्षण बाॅलीवुड के जाने माने सिंगर शाहिद मालिया रहंगेे जो अपने म्यूजिक क्रू के साथ एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है कि फिल्म यमला पगला दीवाना से फिल्मी जगत में एंट्री करने वाले मलिया पिछले नौ वर्षों से सिंगिंग के जरिये युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। वे अब तक लगभग 30 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस फेस्ट का समूह के सभी विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह आयोजन उनमें छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करता है। साथ ही इस आयोजन के जरिये विद्यार्थी अपनी किताबी दुनिया से बाहर आकर तरोताजा महसूस करते हैं।

  More Detail
Current Event

राज्यस्तरीय राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट संपन्न एथलेटिक्स, गली क्रिकेट, कैरम और शतरंज के हुए फाइनल मुकाबले
22-02-2020

राज्यस्तरीय राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट संपन्न एथलेटिक्स, गली क्रिकेट, कैरम और शतरंज के हुए फाइनल मुकाबले भोपाल। राधारमण समूह द्वारा आयोजित पांच दिवसीय विहान स्पोर्ट्स मीट आज संपन्न हुई। मीट के अंतिम दिन गली क्रिकेट, कैरम और शतरंज के सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले हुए। शतरंज के आज दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला अनंत अनुभव व सम्राट तथा आकिब बिलाल एवं नेहल के बीच हुआ। इन मुकाबलों में अनंत और आकिब विजेता रहे व इनका मुकाबला फाइनल में हुआ। फाइनल मुकाबले में अनंत ने आकिब को हराकर चेम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया। कैरम बाॅय्ज सिंगल्स मुकाबले में पटेल काॅलेज के लोकेशचंद्र पवार विजेता रहे। बाॅय्ज डबल्स में मोहम्मद मुजम्मिल तथा लोकेशचंद्र पवार की जोड़ी विजेता रही। इसी प्रकार गल्र्स सिंगल्स का मुकाबला आरईसी की उन्नति मालवीय ने जीता। आज गली क्रिकेट के अंतर्गत आरआईपीएस एवं सिस्टेक-आर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आरआईपीएस की टीम ने 3 विकिट से यह मुकाबला जीत लिया। विहान 2020 में आज के दिन एथेलेटिक्स में 100 मीटर 200 मीटर रेस और 400 मीटर रिले रेस का मुकाबला हुआ जिसमें 100 मीटर रेस में आरआईटीएस के कमलेश मिश्रा ने प्रथम और आरआईटीएस के ही आमिर आहूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर रेस में आरआईटीएस के कमलेश मिश्रा ने प्रथम और आरआईटीएस के प्रकाश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रिले रेस में आरआईटीएस के कमलेश मिश्रा की टीम ने प्रथम स्थान एवं आरआईपीएस के योगेश्वर व आरआईपीएस के रोहन कुशवाह की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट के हुए मुकाबले
20-02-2020

राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट के हुए मुकाबले भोपाल। राधारमण समूह में चल रही राज्यस्तरीय विहान स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन वॉलीबॉल बैडमिंटन वह क्रिकेट के मुकाबले खेले गए वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला एसआईआरटी वह आर जी आई के बीच हुआ 3 सेट का यह मुकाबला एसआईआरटी ने जीत लिया एसआईआरटी ने पहला वह तीसरा सेट जीतकर यह मुकाबला अपने नाम किया पहला सेट 25/15 दूसरा सेट 27/ 29 और तीसरा सेट 15/13 से जीत लिया बैडमिंटन के खेले गए मुकाबलों में गर्ल्स सिंगल का मुकाबला प्रियांशु तिवारी व मनीषा बरेली के बीच खेला गया जिसमें 28/18 से यह मुकाबला प्रियांशु तिवारी ने जीत लिया पुरुषों का सिंगल मुकाबला सूरज कुमार व अंबर के बीच हुआ 16/13 व 21/18 से यह मुकाबला सूरज कुमार ने जीत लिया पुरुषों का डबल्स मुकाबला ऐश्वर्या / सूरज कुमार बनाम अमन /अंबर के बीच हुआ यह मुकाबला 7/0 और 21/ 14 से ऐश्वर्या / सूरज कुमार की जोड़ी ने जीत लिया महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबला फार्मेसी गर्ल्स बनाम आर आई टी एस रॉकर्स के बीच हुआ फार्मेसी गर्ल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया आर आई टी एस ने बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 51 रन बनाए जिस में सर्वाधिक प्रियांशु तिवारी ने 2 छक्के दो चौकों की मदद से 12 बॉल पर 28 रन बनाए उनका साथ देते हुए आकांक्षा ने भी 1 छक्के एक चौके की मदद से 14 रन बनाए , लक्ष्य का पीछा करने उतरी फार्मेसी रॉकर्स ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया दोहरे प्रदर्शन के लिए लिए सपना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए1 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया और अच्छी बैटिंग करते हुए 1 चौके की मदद से मात्र 8 बॉल पर 14 रन बनाएं

  More Detail
Current Event

राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट और खो-खो के हुए मुकाबले
19-02-2020

राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट और खो-खो के हुए मुकाबले भोपाल। राधारमण समूह में चल रही राज्यस्तरीय विहान स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट एवं खो-खो के रोमांचक मुकाबले खेले गए। आज के मुकाबलों की औपचारिक घोषणा ग्रुप के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. जे.एल. राणा, डायरेक्टर डा. अनुराग जैन तथा प्रोेफेसर जे एस ठाकुर ने की। कैरम सिंगल्स के अंतर्गत तीन मुकाबले संपन्न हुए। पहला मुकाबला रोहित सोमवाने और मोहम्मद साजिद के बीच हुआ जिसे रोहित सोनवाने ने जीत लिया। दूसरे मुकाबला गौहर अली व शाहिद आफरीदी के बीच खेला गया जिसमें शाहिद आफरीदी विजेता रहे। इसी प्रकार तीसरा मुकाबला लोकेशचंद्र पवार व आकिब आलम के बीच हुआ जिसमें लोकेशचंद्र ने जीत दर्ज कराई। पुरूष सिगल्स बैडमिंटन सिंगल्स का मुकाबला आरईसी के अरबाज अहमद ने अपने नाम किया तो महिला सिंगल्स में नगीना परवीन ने जीत दर्ज कराई। डबल्स मुकाबले में सूरज और ऐश्वर्या की जोड़ी विजेता बनी। इसी प्रकार एक अन्य डबल्स मुकाबले में अबू साहनी व आकिब विजेता रहे। शतरंज के मुकाबले में आज 24 खिलाड़ी उतरे जिनमें अंशु कुमारी विजेता बनीं जबकि मोहम्मद सद्दाम उप विजेता। खो-खो में महिला एवं पुरूष वर्ग के एक-एक मुकाबले हुए। पुरूष वर्ग में राधारमण व वीएनएस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें वीएनएस 3 अंक व एक सेट से विजेता रही। गर्ल्स मुकाबला भी राधारमण व वीएनएस के बीच हुआ जिसमें वीएनएस 7 अंकों से विजेता बनी। गली क्रिकेट में आज दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला आरईसी डिप्लोमा व यूनिटी के बीच हुआ। यूनिटी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। आरईसी ने 5 विकिट के नुकसान पर 39 रन बनाए। वहीं यूनिटी ने 2 विकिट पर 40 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। यूनिटी के रवि कुमार को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अस दूसरा मुकाबला सिस्टेक-आर व आरईसी चैलेंजर्स के बीच हुआ जिसमें सिस्टेक-आर ने टॉस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। आरईसी चैलेंजर ने 6 विकिट खोकर 26 रन बनाए। इसके जवाब में सिस्टेक-आर ने 1 विकिट खोकर 28 रन बनाए और मैच जीत लिया। सिस्टेक-आर के रमन कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण में एनुअल स्पोर्ट्स मीट विहान का आगाज
18-02-2020

राधारमण में एनुअल स्पोर्ट्स मीट विहान का आगाज भोपाल। राधारमण समूह की राज्यस्तरीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट विहान 2020 का रंगारंग आगाज आज समूह परिसर में हुआ। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस मीट की औपचारिक घोषणा की। इस अवससर पर वाइस चेयरमैन भूपेंद्र पटेल समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा,सीनियर डायरेक्टर डॉ गायत्री अग्निहोत्री डायरेक्टरडाॅ. अनुराग जैन तथा डाॅ. आरके पांडे उपस्थित थे। आगामी 22 फरवरी तक चलने वाली इस पांच दिवसीय मीट में इनडोर और आउटडोर गेम्स में विभिन्न काॅलेजों के लगभग 300 खिलाड़ी शारीरिक दमखम के साथ साथ दिमागी चतुराई का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जिन रोमांचक स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा उनमें स्लो बाइक रेस, बेडमिंटन, गली क्रिकेट, टेबल टेनिस, चेस, कबड्डी, बास्केटबाॅल, फुटबाल और खो-खो शामिल हैं। मीट के पहले दिन गली क्रिकेट के मैच खेले गए जिनमें टीम पिनड्राॅप साइलेंस और आरजीआई विजेता रहीं। पहला मैच पिनड्राॅप साइलेंस और रहमान ग्रुप के बीच हुआ जिसमें पिनड्राॅप ने टाॅस जीतकर फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। रहमान क्लब ने इस मैच में 17 रन बनाए जबकि पिनड्राॅप ने 18 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। पिनड्राॅप के हिलाल अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 1 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। दूसरा मैच आरजीआई और बैक बेंचर्स के बीख् हुआ जिसमें बैक बैंचर्स ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग की। आरजीआई की टीम ने 4 विकिट खोकर 52 रन बनाए। जबकि बैक बैंचर्स निर्धारित ओवरों में केवल 41 रन ही बना सके और मैच हार गए। आरजीआई के शक्ति सिंह को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच प्रदान किया गया। उन्होंने 2 ओवरों में 6 रन देकर 4 विकिट प्राप्त किए। क्या होता है गली क्रिकेट गली क्रिकेट मुख्य रूप से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से उत्पन्न क्रिकेट का एक अनौपचारिक रूप है। जब क्रिकेट का खेल छोटी गलियों में खेला जाता है तो उसे गली क्रिकेट कहते हैं। हिंदी में इसे गुलाल के रूप में जाना जाता है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश में मुख्य रूप से इस खेल को गली क्रिकेट कहा जाता है। कभी-कभी इसके नियमों में सुधार भी किया जाता है। उदाहरण के लिए यह सहमति हो सकती है कि फील्डर्स एक बाउंस के बाद गेंद को कैच कर सकते हैं और बेट्समेन को आउट माना जा सकता है। इसके अतिरिक्त अगर कुछ ही लोग उपलब्ध हैं तो हर कोई मैदान में उतर सकता है। इस खेल में टेनिस बॉल और होममेड बैट का उपयोग अक्सर किया जाता है, और विभिन्न प्रकार की वस्तुएं विकेट के रूप में काम कर सकती हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण का राज्यस्तरीय टेक्नो-कल्चरल एनुअल फेस्ट 24 फरवरी से
17-02-2020

राधारमण का राज्यस्तरीय टेक्नो-कल्चरल एनुअल फेस्ट 24 फरवरी से बाॅलीवुड जाने माने सिंगर शाहिद माल्या आएंगे भोपाल भोपाल। राधारमण समूह का राज्यस्तरीय टेक्नो-कल्चरल एनुअल फेस्ट 24 से 26 फरवरी तक समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में आयोजित होगा। इस आयोजन का इस वर्ष का बाॅलीवुड आकर्षण जाने माने सिंगर शाहिद माल्या रहेंगे जो 25 फरवरी को अपने म्यूजिक क्रू के साथ म्यूजिकल इवेंट पेश करेंगे। फिल्म यमला पगला दीवाना से फिल्मी जगत में एंट्री करने वाले माल्या पिछले नौ वर्षों से सिंगिंग के जरिये युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। वे अब तक लगभग 30 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं। इसके अतिरिक्त इस फेस्ट में गीतकार एवं म्यूजिक डायरेक्टर अशोक पंजाबी भी शिरकत करेंगे। तीन श्रेणियों में आयोजित होने जा रहे इस फेस्ट के टेक्निकल सेगमेंट में लैन गेमिंग, फोटोग्राफी, पेपर प्रजेंटेशन, प्रोग्राम राइटिंग, एक्स्टेम्पोर तथा डीबेट का आयोजन होगा। वहीं कल्चरल केटेगरी में सिंगिंग, डांसिंग, फैशन शो, बैंड शो तथा स्किट जैसे मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार स्पोर्ट्स कैटेगरी में स्लो बाइक रेस, बैडमिंटन, गली क्रिकेट, टेबल टैनिस, कैरम तथा चैस प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस फेस्ट का समूह के सभी विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह आयोजन उनमें छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करता है। साथ ही इस आयोजन के जरिये विद्यार्थी अपनी किताबी दुनिया से बाहर आकर तरोताजा महसूस करते हैं। https://www.youtube.com/watch?v=xQMMBANbcdQ&list=PLKgl6kmOzOPydWamcISu6Ob1-NTScVSiD&index=4

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखा कैसे शुरू करें खुद का कारोबार
12-02-2020

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखा कैसे शुरू करें खुद का कारोबार भोपाल। जब आप अपना बिजनेस करते हैं तो आप खुद के बाॅस होते हैं। आपके बिजनेस आयडिया आपको असीमित कमाई का मौका देते हैं जोकि नौकरी में संभव नहीं। प्राॅपर प्लानिंग, सही फाइनेंशियल प्लानिंग, मैनेजमेंट और मार्केट व ग्राहकों की नब्ज को पहचानकर शुरूआत की जाए तो कुछ ही वर्षों में एक सफल कारोबारी बना जा सकता है। ऐसी ही तमाम बातें राधारमण समूह में 10 दिनों तक चले उद्यमिता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्र से आए विशेषज्ञों ने बताईं। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के माइक्रो, स्माल एण्ड मीडियम एंटरप्राइज विभाग द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में बैंकिंग, टेक्नालाॅजी, अकाउंटिंग, मैनेजमेंट, मार्केटिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इन विशेषज्ञों ने जिन प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी दी उनमें बिजनेस प्लानिंग, मार्केट सर्वे, रजिस्ट्रेशन, मानव संसाधन, बैंक व अन्य साधनों से फंड जुटाना, सेवा या उत्पाद की मार्केटिंग, प्राॅपर प्राइसिंग व प्राफिट कमाने आदि शामिल थे। इस दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह एक उपयोगी कार्यक्रम रहा जिसमें विद्यार्थियों ने नौकरी से अलग स्वरोजगार की दुनिया के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को एंटरप्रेनर बनने की प्रेरणा व मार्ग मिलेगा जिससे वे नौकरी की बजाय खुद का कारोबार स्थापित करने की दिशा में अग्रसर होंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण के 6 विद्यार्थियों ने जीपैट2020 क्वालिफाई किया
07-02-2020

राधारमण के 6 विद्यार्थियों ने जीपैट2020 क्वालिफाई किया ईशा लिंगायत ने आॅल इंडिया 37वीं रैंक प्राप्त की भोपाल। राधारमण काॅलेज आॅफ फार्मेसी ,राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी एंड साइंस के छह विद्यार्थियों ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट यानि जीपैट 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। एआईसीटीई के अंतर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन एम फार्मा में कोर्स में एडमिशन तथा स्काॅलरशिप के लिए लिया जाता है। इस वर्ष इस परीक्षा में देश के विभिन्न फार्मेसी काॅलेजों के 48,360 विद्यार्थी शामिल हुए थे। एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल आॅफ इंडिया से मान्यता प्राप्त राधारमण काॅलेज आॅफ फार्मेसी की ईशा लिंगायत आॅल इंडिया में 37 रैंक के साथ काॅलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आईं। वहीं मनीष बरनवाल एआईआर 141 के साथ दूसरे व एसकेएम सईद 273 रैंक के साथ तीसरे स्थान पर आए। इसी प्रकार 750 रैंक के साथ आदर्श कुमार राय चैथे तथा 773 रैंक के साथ देवेन्द्र कुश्वाह ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। काॅलेज के डायरेक्टर शैलेन्द्र लारिया ने बताया कि वर्ष दर वर्ष समूह के विद्यार्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण कर देश के जाने माने फार्मेसी काॅलेजों में एम फार्मा कोर्सेस में दाखिला व स्काॅलरशिप पा रहे हैं। समूह के दूसरे फार्मेसी काॅलेज राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी एंड साइंस के के डायरेक्टर डाॅक्टर लवकेश ओमरे ने बताया कि उनके काॅलेज के सचिन मेतांगले ने एआईआर 833 के साथ इस परीक्षा में सफलता पाई। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि पढ़ाई के प्रति गंभीरता एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स के मार्गदर्शन के चलते यह सफलता अर्जित हो रही है। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

  More Detail
Current Event

आरजीपीवी परीक्षा परिणामों में राधारमण विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
04-02-2020

आरजीपीवी परीक्षा परिणामों में राधारमण विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन भोपाल। हाल ही में राजीव गांधी प्रौद्यागिकी विश्वविद्यालय - आरजीपीवी- द्वारा घोषित बीई-सातवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने एकबार पुनः शानदार प्रदर्शन किया है। घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के महाविद्यालयों -आरआईटीएस व आरईसी के परीक्षा परिणाम क्रमशः 93.96 तथा 94.94 प्रतिशत रहा। सीएसई व ईएक्स विषयों में तो आरईसी के विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत सफलता हासिल की। आरईसी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के भास्कर कुमार 9.13 एसजीपीएस के साथ समूह के टाॅपर रहे। वहीं सीएस विषय की मानसी देशमुख 8.88 एसजीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर आईं। ईएक्स के विवेक शर्मा 8.63 एसजीपीएस प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार सीई विषय के हिमांशु कुमार 8.44 एसजीपीएस के साथ चैथे स्थान पर आए। आरआईटीएस के ईएक्स विषय के विद्यार्थी सौरभ सिंह ने 8.75 सीजीपीएस के साथ काॅलेज में टाॅप किया तो वहीं एमई के अमित कुमार सोनी 8.69 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर आए। वहीं 8.63 के समान एसजीपीएस के साथ सीएस की हिमांशी पवार व आईटी के हिमांशु साहू ने तीसरा स्थान पाया। सीई के जसलोक यादव 8.38 एसजीपीएस के साथ चैथे स्थान पर रहे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शानदार परीक्षा परिणामों का श्रेय ग्रुप डायरेक्टर ,सभी डायरेक्टर फैकेल्टी एवं समस्त स्टाफ को जाता है समूह विगत एक से अधिक दशक से शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट की वजह से पूरे मध्यभारत के ख्यातिनाम संस्थानों की सूची में शामिल है। समूह में मौजूद मैनिट सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा विश्वस्तरीय शिक्षण-प्रशिक्षण सुविधाओं के चलते वर्षभर पढ़ाई लिखाई का माहौल रहता है जिससे विद्यार्थी हमेशा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

  More Detail
Current Event

स्वच्छता पखवाड़े में हुई साफ सफाई जागरूकता पर चर्चा
31-01-2020

स्वच्छता पखवाड़े में हुई साफ सफाई जागरूकता पर चर्चा भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस में आज स्वच्छता पखवाड़े का समापन हुआ। आरजीपीवी की पहल पर नगर निगम, भोपाल व मानव संसाधन विभाग, नईदिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 15 दिवसीय आयोजन में स्वच्छता जागरूकता से जुडे़ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। काॅलेज के डायरेक्टर एलके ओमरे ने बताया कि इन कार्यक्रमों में वृक्षारोपण, स्लोगन काम्पीटिशन, पोस्टर प्रजेंटेशन, भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल थे। सफाई के साथ साथ विद्यार्थियों ने जंगल एवं पानी से जुड़े विषयों पर भी प्रजेंटेशन दिए। इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। पखवाड़े के दौरान नगर निगम से आए विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को अपने घर, शिक्षण संस्थान, कालोनी व शहर की साफ सफाई से जुड़ी जानकारियां प्रदान कीं। ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा ने समापन अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई व अपने घर व अपने आसपास सफाई रखने की बात कही। पखवाड़ा समापन अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों से कहा कि स्वच्छता जहां हमारे मन को प्रसन्नता प्रदान करती है तो वहीं दूसरी ओर इसका पर्यावरण संरक्षण को सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसमें हमारा योगदान भी आवश्यक है।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT